डव, एक ऐसा साबुन है जो आम साबुनों के मुक़ाबले ख़ासा महंगा होने के बावजूद कई लोगों की पहली पसंद है. क्या है डव में ख़ास? जानिये इस लेख में.
मेरी त्वचा काफी रूखी है इसीलिए बाजार में उपलब्ध सभी साबुन मुझे सूट नहीं करते. अक्सर बाज़ारों में ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए साबुन और शैम्पू ज्यादा मिलते हैं. ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए उनके त्वचा को सूट करने वाला साबुन ढूंढना मुश्किल होता है. बहुत सारे साबुन ट्राई करने के बाद अब मैं सिर्फ डव यूज करती हूं क्योंकि इससे मेरी रूखी सूखी नहीं होती.
क्यों है ‘डव’ और साबुनों से बेहतर?
डव की मुझे सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि मेरी त्वचा से यह साबुन नमी सोखे बिना भी उसे ठीक से साफ़ करता है. इसके अलावा यह एक्स्ट्रा ऑयल और धूल मिट्टी के छोटे-छोटे पार्टिकल्स स्किन से बहुत आराम से हटाता है. साथ ही एक बात मुझे अच्छी लगती है वह यह है कि बाकी साबुन की तरह डव के झाग में बुलबुले नहीं होते. बल्कि इसका टेक्सचर क्रीमी होता है और वह झाग चेहरे की त्वचा पर लगाने में भी मै बिल्कुल झिझकती नहीं हूँ.
डव हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का प्रोडक्ट है और कंपनी यह दावा करती है कि उनके प्रोडक्ट में मॉइस्चराइजिंग क्रीम फार्मूला है जो आपकी त्वचा को पोषण देता है. डव एक साबुन है, जिसमें बाकी के साबुनों की तरह ही रसायनों का उपयोग किया गया है. इसीलिए एक साबुन आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकता है यह बात हजम नहीं होती. लेकिन डव की खासियत है कि साबुन होने के बावजूद यह अन्य साबुनों की तरह आपकी त्वचा से नमी नहीं खींचता.
इस साबुन की सुगंध काफी स्ट्रॉन्ग है इसीलिए शायद वह आपको पसंद ना आए लेकिन मुझे बहुत पसंद है और यह सुगंध काफी देर तक बनी रहती है. अगर आप इस साबुन के इंग्रेडिएंट्स पढ़ेंगें तो आपको डव और अन्य साबुनों के इंग्रेडिएंट्स में थोड़ा फर्क नजर आएगा. इस साबुन में भारी मात्रा में ग्लिसरीन और क्रीम यूज किया गया है जिससे आपकी त्वचा सॉफ्ट रहती है.
डव के कई सारे प्रकार आजकल देखने को मिलते हैं जिनमें क्रीम ब्यूटी बेदिंग सोप, शिशुओं के लिए साबुन, सेंसिटिव त्वचा के लिए भी डव साबुन आदि शामिल हैं. गर्मी के मौसम में इस्तेमाल करने के लिए भी डव के नए सोप आप बाजार में देख देख सकतें हैं. इन सभी की कीमत अलग-अलग है लेकिन डव के साधारण साबुन के तीन बार के एक पैक की कीमत ₹350 तक है. इसकी कीमत बाक़ी साबुनों से भले ही आप को थोड़ी ज्यादा लगे, लेकिन इसका ड्राई स्किन के लिए रिजल्ट उतना ही अच्छा मिलता है.
तो अगर आपकी स्किन भी है ड्राई, तो डव सोप को करें जरूर ट्राई.
rajesh kumar verma
डव साबुन से मेरा स्कीन का समस्या दुर हो गया है
Rajkumar
जी हाँ dove सोप ओर सोप जे मुकाबले बेहतर और creame है इर bathing करते समय अच्छी खुशबु आती है और स्किन ड्राई नही होती मॉइस्चराइजर रहती है this is best soap this century thanks dove
priya nagdevte
Dove soap sbse best haii phle to me us nhi krna chahti thii quki ye bhot high price ka tha but ab ye only 10 ru ka aya market me to mene use krna shuru kiya me ab bhot jada glow Kr rhii Hu phle se jada meri dry skin ke liye dove se achha our koi products nhi haii an me iise hmesha use krna pasand krungi Ty dove
Jaikishan Jangir
Yes i am agree……Dove is the best soap than any products…..M about 5-6 years se Dove soap use kar rha hoon or aaj tak kar rha hoon….Dove k all products sabse best h
अरविंद
डव साबुन से बाल नहीं झडेगें क्या
Sunil Sargam
Dove is to the best soap.
Sunil Sargam
Dove sabun bahut achha hai
Onkar
Ek bar modicare ka shop wash sabun lagavo aap dove ko bhul jayenge…….yakin nhi hota to YouTube pr sarch krna demo dikhya h…….