सुन्दर, चमकदार और मजबूत बालों के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। घरेलू उपायों से लेकर पार्लर तक सारे उपाय हमारे द्वारा ट्राय किए जाते है। क्या आप जानते है कि बियर मुलायम, घने एवं चमकदार बालों के लिए एक वरदान से कम नहीं है? आईये जानें क्या बियर बाल धोने के लिए अच्छी होती है?
1.बालों को मजबूत बनाती है
बियर में माल्ट और प्रोटीन जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इनसे बाल न केवल साफ एवं चमकदार होते है, बल्कि मजबूत भी होते है। बियर के इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या भी दूर होती है।
2. हेयर कंडीशनर है बीयर
बियर को नेचुरल हेयर कंडीशनर माना जाता है। इससे बाल धोने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। शैम्पू करने के बाद बियर से बालों को धोने से बालों की अच्छी कंडीशनिंग होती है।
3. बालों का पोषण होता है
हमारे शरीर के साथ साथ बालों को भी पोषण की ज़रूरत होती है। बियर में मिनरल, अमीनो एसिड व विटामिन आदि पाए जाते है। जो बालों का उचित पोषण करते है।
4. ख़राब (डेमेज्ड) बालों को ठीक करने के लिए उपयोगी
बियर ख़राब (डेमेज्ड) बालों को ठीक करने के लिए भी बहुत आवश्यक है। बियर में मौजूद माल्ट, होप्स और पानी बालों को सुधारते हैं। बियर से बाल धोने से दोमुँहे बालों की समस्या भी दूर होती है।
5. लंबे और घने बालों के लिए ज़रूरी
बियर के प्रयोग से बाल तो मजबूत होते ही है, साथ ही बालों को लम्बा करने और बालों को घना बनाने के लिए भी बियर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है। आजकल बियर का प्रयोग हेयर मास्क बनाने के लिए भी किया जाता है।
अतः बियर बालों के लिए एक औषधि के समान है। जिसके प्रयोग से बालों को मुलायम, घने एवं चमकदार बनाया जा सकता है।
प्रातिक्रिया दे