Most-Popular

जिसकी लाठी उसकी भैंस

उत्कट क्रोध से उफनती सांची अपनी गाड़ी में बैठी और उसे एक स्पा की ओर घुमाते हुए बड़बड़ाई, भाड़ में जाओ तुम और तुम्हारा यह घर। मैं तो चली वुमेंस डे मनाने।”

वहां मद्धम रौशनी में पार्श्व में गूँजते मंद, मधुर संगीत और बदन को सहलाते ट्रेंड हाथों ने उसके अदम्य क्रोध से तने स्नायुओं को रिलेक्स किया और अनायास आज सुबह का घटनाक्रम उसकी आँखों के सामने तिर आया।

नन्हें के प्ले ग्रुप स्कूल में अगले शुक्रवार नए सत्र के लिए बुक्स खरीदने का आखिरी दिन था। और उसी दिन उसके आफिस में उसके डायरेक्टर का इंस्पेक्शन था। उसने असीम से कहा, “इस शुक्रवार नन्हें के स्कूल तुम चले जाना, मेरे आफिस में उस दिन डायरेक्टर साब का इंस्पेक्शन है, मैं छुट्टी नहीं ले पाऊँगी।”

लेकिन असीम तो उसकी बात सुनते ही भड़क गए, और बोले, “सांची, आजकल मैं एक प्रोजेक्ट में बेहद बिज़ी हूँ, मैं भी छुट्टी किसी हालत में नहीं ले पाऊँगा।”

इस पर गुस्से में तमकते हुए उसने जवाब दिया, “नन्हें की सारी जिम्मेदारियाँ क्या मेरी ही हैं? अगर तुम्हें मुझे कोओपेरेट नहीं करना था तो नौकरीपेशा बीवी लाए ही क्यूँ?”

“अरे बाबा, गुस्सा थूको? शुक्रवार को अचानक बीमार पड़ जाना, छुट्टी अपने आप हो जाएगी।”
“नहीं, नहीं, उस दिन डायरेक्टर साब को मुझे बहुत सारी रिपोर्ट्स दिखानी हैं। फिर झूठ बोल कर छुट्टी लेना मेरे सिद्धान्त के खिलाफ़ है।”

“हाँ, हाँ बच्चे और घरपरिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना ही तुम्हारा सिद्धान्त है।”
और बस असीम की यह बात सुनकर उसकी सहनशक्ति का फ्यूज़ उड़ गया और वह चीख कर बोली, “इतना मरती खपती हूँ, तुम्हारे लिए, तुम्हारे परिवार के लिए, यही सुनने के लिए ? अब मैं तुम्हें वाकई में दिखाऊँगी, जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना क्या होता है?”

और फिर अदम्य क्रोध से बह आए आसुओं को पोंछते हुए वह चिल्लाई, “तुम्हारी इन बातों से अपना मूड खराब कर रोने सिसकने वाली नहीं हूँ मैं। न मैं किसी को हक़ देती हूँ मेरा अच्छा भला मूड खराब कर मेरा छुट्टी का दिन बर्बाद करने का। मेरे मूड का रिमोट कंट्रोल सिर्फ और सिर्फ मेरे पास रहता है ………”, कि तभी उसकी मसाज हो चुकी थी और वह एक झटके से वर्तमान में लौटी।

नई ताजगी और स्फूर्ति से भर कर अब वह मार्केट की ओर चल पड़ी। ढेरों मनपसंद कपड़े, कॉस्मेटिक्स और किताबें खरीद कर उसने एक बढ़िया होटल में लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठाया।

यूं अपने ढंग से दिन भरपूर एंजॉय कर वह प्रफुल्ल मन घर पहुंची। चेहरे पर एक चौड़ी मुस्कुराहट के साथ उसने असीम से पूछा, “नन्हें के साथ दिन कैसा बीता? मैंने तो आजका वुमेंस डे जी भर कर एंजॉय किया।”

सांची सोच रही थी, असीम के चेहरे पर बारह बज रहे होंगें। लेकिन उसने कहा था, “मैडमजी, अपनी भी बढ़िया गुजरी। अमन आगया था। उसी ने बहुत बढ़िया बिरयानी बनाई। हाँ सुनो शुक्रवार को मैं सुबह हाफ़डे ले लूँगा। दोपहर बाद तुम हाफ़डे ले लेना।”

“ठीक है”।

“और, कितने रुपयों का भड़ाका कर आई आज?”

“बस पाँच हज़ार।”

“उफ़, गई भैंस पानी मैं, हाँ भई, कमाऊ बीवी का यह अत्याचार तो सहना ही पड़ेगा। ऊपर से महिला दिवस और था आज। तो बलि का बकरा तो बनना ही था इस गरीब को।”

“बलि का बकरा और तुम,” आंखे बड़ी कर सांची ने असीम की ओर देखा। और दोनों ठठा कर हंस पड़े।
खुशियों का उजास चारों ओर फैल गया।

Renu Gupta

View Comments

  • रेणु जी की चुलबुली कथा आज के दिन के लिये वास्तव में सुंदर बन पड़ी है। कथा व्यवस्था अति रोचक व पठनीय।

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago