साड़ी की सबसे खास बात यह है कि आप इसे कई तरीकों से पहन सकती हैं। जिसके कारण सिर्फ एक साड़ी से ही आपको कई अलग-अलग स्टाइलिश लूक मिल जाएंगे। साड़ी को ड्रेप करने के लिए आजकल कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं। खासकर मॉडर्न साड़ी ड्रेपिंग की बात की जाए तो आपको इसमें ढेरों स्टाइल मिल जाएंगे। लेकिन आज हम एक ऐसे ड्रेपिंग स्टाइल की बात करने वाले हैं जिसे आपको अपनाने के लिए अपनी साड़ी के अलावा किसी और अतिरिक्त समान की आवश्यकता नहीं होगी। न ही कोई महंगी ज्वेलरी या फिर बेल्ट की जरूरत है। और इस साड़ी ड्रेपिंग के लिए आपको बहुत ही ज्यादा महंगी या फिर हैवीवर्क साड़ी की भी बिलकुल जरूरत नहीं है। सिंगल कलर प्लेन साड़ी से आपका काम बन जाएगा। हम बात कर रहें हैं इन्फ़िनिटि साड़ी ड्रेपिंग की। यह मॉडर्न स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग का सबसे बेहतरीन तरीका है और इसका लूक सामने से, पीछे से, साइड से मतलब चारों ओर से बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिखाई देता है। तो अगली बार कहीं पार्टी में या शादी में साड़ी पहनकर जाना हो तो आप इस साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल को एक बार जरूर देख लें।
आपकी सुविधा के लिए आप इस विडियो में अच्छे से इस ड्रेपिंग स्टाइल को देख सकती हैं। विडियो में स्टाइल नंबर 2 पर इन्फ़िनिटि साड़ी ड्रेपिंग दिखाई गई है।
सबसे पहले अपने पेटीकोट की नॉट को बीच में ले आएं और सीधे हाथ की तरफ से साड़ी को पहनना शुरू करें। साड़ी को एक राउंड पहन लीजिए।
अब अपनी साड़ी के पल्लू को इकट्ठा करना है और उसकी प्लीट्स बनानी है। ध्यान रहें कि यह प्लीट्स आपको न ही ज्यादा चौड़ाई वाली न ही कम चौड़ाई की रखनी है। प्लीट्स बन जाने के बाद आप इसे अपने लेफ्टसाइड (बाएं) के कंधे पर रखे और पल्लू को पीछे न ले जाते हुए आगे ही रखना है। अब उसे पिन की मदद से लगा लें।
पल्लू का एक सिरा लें और उसे पीछे की तरफ से घूमते हुए आगे कमर की तरफ लेकर आ जाएं। और उस साड़ी को पकड़ कर प्लीट्स बना लें। इससे 2 या 3 ही प्लीट्स बन जाएंगी। और इस प्लीट्स को कमर के पास ही साड़ी के अंदर टक कर लें।
इसके बाद बाएँ साइड से अपने हाथों की लंबाई के अनुसार लेंथ देखकर साड़ी के हिस्से को छोड़ना है और उसे साड़ी में एडजस्ट करना है और बाकी बची हुई साड़ी से दाएँ तरफ से साड़ी की मुख्य प्लीट्स को बनाना है।
इस मुख्य प्लीट्स को टक करने के लिए जो पहले पल्लू से प्लीट्स बनाएँ गए थे आप उसे निकाल लें और इस मुख्य प्लीट्स को साड़ी के अंदर टक कर लें। अब जो पल्लू वाला फ़ैब्रिक आपने निकाला था उससे अच्छे से प्लीट्स बनाये और साड़ी के अंदर टक कर लें। इससे साड़ी ड्रेपिंग कमर के पास से बिलकुल पर्फेक्ट दिखाई देती है।
आपका इन्फ़िनिटि साड़ी लूक रेडी है। यह साड़ी लूक स्टाइलिश और मॉडर्न तो है ही लेकिन इस तरह से साड़ी पहनने से आपको अपने पल्लू को बार-बार संभालने की जरूरत नहीं है।
इस स्टाइल में साड़ी पहनने के लिए आप सिल्क के अलावा जोर्जेट मटेरियल भी ट्राय कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहें कि आपकी साड़ी सिंगल कलर की हो।
आप चाहें तो साड़ी के संग विपरीत रंग का ब्लाउज़ भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…