Most-Popular

इंदौर में शॉपिंग कर रही हैं तो इन दुकानों को मिस न करियेगा

क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश का  वो कौन सा  बड़ा शहर है जिसे सब मिनी मुंबई के नाम से पुकारते हैं?  – वो शहर है इंदौर। होल्कर राजघराना हो या फिर आई.आई. टी. और आई.आई. एम., यहाँ वो सब कुछ है जो आपको किसी भी शहर में एक साथ शायद ही देखने को मिले।

यह अनोखा शहर महिलाओं की ख़ास पसंद है, क्योंकि यहां की हर गली में कुछ न कुछ ऐसा है  जो खरीददारों की पहली पसंद है।

आइये आपको ले चलें उन्हीं गलियों में जहाँ हैं इंदौर की सबसे मशहूर दुकानें  :

 

1. जेल रोड / नोवेल्टी मार्किट:

इंदौर का जेल रोड स्थित नोवेल्टी मार्किट एक  ऐसा बाजार है, जहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों का जैसे मेला लगा हुआ हो। अगर आपको मोबाइल या उससे सम्बंधित कोई भी छोटी से छोटी वस्तु खरीदनी हो तो  यहाँ पर आसानी से और बहुत ही कम दाम में उपलब्ध हो जाएगी।

मोबाइल कवर्स की इतनी विशाल रेंज आपको शायद ही कहीं और देखने को मिलेगी। चाहे नया मोबाइल खरीदना हो या बेचना हो या फिर उसे ठीक करवाना हो, यहाँ पर आपको सब कुछ मिल जायेगा।

2. एम टी क्लॉथ मार्केट

अगर इंदौर शहर की सबसे खूबसूरत हैंडलूम की खरीददारी करनी है तो यह मार्केट सबसे बेस्ट है। रिटेल नहीं,  होलसेल रेट पर आपको यहाँ ढेर सारी चीजें मिल जाएँगी। कम भाव में आकर्षक कारीगरी और बेहतरीन क्वालिटी के कपड़ों के लिए यह मार्केट फेमस है।

3. सर्राफा मार्केट

यह एक ऐसा मार्केट है जो दिन के साथ साथ रात में भी खुला रहता है। दिन में इस बाजार की खासियत है यहाँ की सोने और चाँदी की दुकानें। यहाँ एक साथ कई ऐसी दुकानें हैं जहाँ सोने चाँदी के आभूषणों का क्रय विक्रय होता है।

लेकिन जैसे ही शाम ढलती है वैसे ही यह बाजार भी बदल जाता है और यहाँ सज जाती हैं चटपटे मजेदार व्यंजनों की दुकानें। जैसे जैसे रात ढलती है वैसे वैसे इस बाजार में चहल पहल होने लगती है। इंदौर जाकर आपने सर्राफा बाजार नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा।

यूं कहना गलत नहीं होगा की इंदौर के सर्राफा बाज़ार में हर दिन दिवाली, और हर रात होली मनाई जाती है!!*

➡ सर्राफा बाज़ार में हर रात पाँच हजार प्लेट समोसा चाट निपटाई जाती है – पर सरकार के अजीबोगरीब नए नियम – समोसे में आलू डालने पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध से इंदौर वासी काफी नाखुश हैं। 

4. खजुरी बाजार

इस बाजार में आपको कपड़े नहीं बल्कि किताबें मिलेंगी। स्टूडेंट्स हब माने जाने वाले  इंदौर में यह एक ऐसा मार्केट है जहाँ आपको हर तरह की किताबें मिल जाएँगी। सिर्फ नयी किताबें ही नहीं यहाँ आपको पुरानी किताबें भी मिल जाएँगी। साथ ही आप अपनी पुरानी किताबें यहाँ  बेच भी सकते हैं। हर तरह की कॉपियां आपको यहाँ होलसेल रेट पर मिल जाएँगी।

5. छप्पन बाजार

मुंबई की चौपाटी के बाद अगर किसी जगह के खाने के बारे में ज़िक्र किया जाये तो वह जगह होगी छप्पन बाजार। इस बाजार में शाम के समय आपको हर तरह के व्यंजन मिल जायेंगे। चाहे फिर वो साउथ इंडियन डोसा हो या चाइनीस नूडल्स, यहाँ सब मिल जायेगा। युवाओं की पसंदीदा जगहों में से एक है।


क्या आप जानते हैं की भारत की पहली बौलिंग एल्ली इंदौर में खुली थी? 


 

6. कोठरी मार्किट

अगर ब्रांडेड शोरूम में शॉपिंग के लिए जाना चाहते हैं तो कोठरी मार्किट एक ऐसी जगह है जहाँ आपको कई सारी ऐसी दुकानें मिल जाएँगी जहाँ से आप ब्रांडेड सामान खरीद सकते हैं।

7. अपोलो टावर इंदौर

अपोलो टावर है एक और शॉपिंग सेण्टर जहाँ वैराइटी के साथ साथ कम दाम आपको आकर्षित करेंगे। बचपन से लेकर पचपन तक की उम्र के लिए आपको यहाँ कपडे मिल जायेंगे। पितरेश्वर यहाँ की सबसे मशहूर दुकान है जो लेटेस्ट गर्ल्स फैशनेबल टॉप्स के लिए फेमस है।

8.  कपड़ा बाजार इंदौर

कपड़ा बाजार इंदौर मशहूर है शादी के कपड़ों की खरीददारी के लिए। एक ही जगह कर लीजिये शादी के कपड़ों की जितनी मर्जी शॉपिंग करनी है आपको।

* इस जूमले का मूल श्रेय वैसे तो हरिवंशराय बच्चन को जाता है – ‘मधुशाला’ में बच्चन साहब ने मदिरालय के विषय में कुछ यूं कहा था:

एक बरस में, एक बार ही जगती होली की ज्वाला,
एक बार ही लगती बाज़ी, जलती दीपों की माला,
दुनियावालों, किन्तु, किसी दिन आ मदिरालय में देखो,
दिन को होली, रात दिवाली, रोज़ मनाती मधुशाला।

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago