आमतौर पर शादियों का मतलब होता है मौज-मस्ती करना, अच्छा खाना खाना, दोस्तों और परिवार से मिलना। लेकिन खासकर लड़कियों के लिए शादियों के कुछ और भी मायने होते हैं। हर लड़की चाहती है कि शादियों के इस खास अवसर पर वह खूबसूरत और ग्लैमरस दिखे। ऐसे में अगर आप शादी में एक अतिथि के रूप में जा रहीं हैं तो जरूरी है कि आपका मेकअप ऑन पॉइंट हो।
अगर आप एक अच्छे मेकअप लुक की तलाश में है तो अपनी इस खोज को यहीं रोक दीजिए। क्योंकि आज हम आपके लिए यह इंडियन वेडिंग गेस्ट मेकअप ट्यूटोरियल लेकर आए हैं जिसे अपनाकर आप भीड़ में सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।
इस मेकअप लुक को हासिल करने के लिए जरूरी नहीं कि आप मेकअप में पारंगत हो। अगर आप मेकअप पहली बार कर रहीं हैं, तब भी आप इस लुक को हासिल कर सकतीं हैं। तो स्टेप बाय स्टेप इस लुक को अपनाएं।
सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखा-सूखा हो जाना आम बात है। इस रूखेपन को दूर करने के लिए त्वचा को मॉइश्चराइज (नमी प्रदान) करना जरूरी होता है। इसीलिए जब भी आप मेकअप की शुरुआत करें तब अपनी त्वचा पर सबसे पहले मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं।
अब अपनी आंखों की पलकों में कंसीलर जरूर लगाएं। यह आपके डार्क सर्कल्स को छिपाने, आंखों की पलकों में आने वाले पसीने को सोखने के साथ-साथ आई मेकअप के लिए एक बेस तैयार करता है। जिससे आईशैडो के सारे रंग आंखों पर साफ नजर आते हैं। इस कंसीलर को अच्छे से सेट करने के लिए आंखों के ऊपर और नीचे सेटिंग पाउडर जरूर लगाएं।
आई मेकअप की शुरुआत न्यूड आईशैडो (Nude Eyeshadow) से करें। इसे आप आंखों की क्रीज़ लाइन पर अच्छे से लगाएं। अब एक हल्के पीच आईशैडो को इसी क्रीज पर फैलाएं। इसके बाद डार्क पिंक शेड लेकर इसे आंखों की क्रीज़ से लेकर भौंहों के नीचे तक लगाएं। क्योंकि हम शादी के लिए तैयार हो रहे हैं ऐसे में शिमरी शेड (Shimmery Shade) के बिना यह मेकअप अधूरा है। इसलिए इस शिमरी शेड को आंखों के बीचों-बीच लगाएं।
अब अपने पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर बना रहे। प्राइमर चेहरे के ओपन पोर्स को बंद कर देता है जिससे आपका चेहरा मुलायम हो जाता है। इस तरह के चेहरे पर मेकअप लगाना काफी आसान होता है।
किसी भी मेकअप में फाउंडेशन सबसे महत्वपूर्ण होता है इसीलिए हमेशा फाउंडेशन का रंग अपनी त्वचा की रंगत के अनुरूप ही चुनना चाहिए। फाउंडेशन को लगाने के दौरान कभी भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा पैची नजर आएगी। जब भी फाउंडेशन लगाएं इसे अपने चेहरे के साथ गले में भी जरूर लगाएं जिससे आपकी त्वचा की रंगत एक समान लगे। फाउंडेशन को लगाने के साथ इसे अच्छे से ब्लेंड करना भी जरूरी होता है जिससे चेहरे पर फाउंडेशन के जरिए चमक आ सके।
फाउंडेशन लगाने के बाद अब आपको कंटूर के जरिए चेहरे की परिभाषाओं को उकेरना है। कंटूर को अपनी नाक और चीक बोंस में जरूर लगाएं।
अब आपको अपने चेहरे को हाईलाइट करने के लिए दोबारा कंसीलर की ओर रुख करना है। कंसीलर को अपने आंखों के नीचे व अप्पर जॉ लाइन में लगाना है। इसे सेट करने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करना है। ब्रश की सहायता से इसे अच्छे से चेहरे पर मिलाएं और इसके बाद अपने गालों को लालिमा देने के लिए ब्लशन करें।
सही मायने में यह मेकअप हाइलाइटर के बिना अधूरा सा है इसीलिए हाइलाइटर जरूर लगाएं।
अब आइब्रोज पर आते हैं। आइब्रो को प्राकृतिक लुक देने के लिए सबसे पहले आइब्रोज को शेप दें, इसे ब्रश करें और उसके बाद अपने आइब्रोज को कलर के माध्यम से फिल करना शुरू करें।
आई मेकअप हमेशा आईलाइनर के बिना अधूरा होता है इसीलिए सॉफ्ट विंग आई लाइनर और मस्कारा लगाकर लुक को पूरा करें।
अंत में अपनी पसंद का कोई भी सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
तो यह था आज का वेडिंग गेस्ट मेकअप ट्यूटोरियल। हमें उम्मीद है कि आपको यह ट्यूटोरियल पसंद आया होगा। इसी तरह के सुंदर मेकअप लुक को हासिल करने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट दसबस से जुड़े रहें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…