स्वास्थ्य

कोलेस्ट्रोल बढ़ने पर शरीर देता है ये 8 संकेत

कोलेस्‍ट्रोल बढ़ जाने से आप क्‍या समझते हैं? अक्‍सर लोगों को लगता है कि कोलेस्ट्रोल शरीर को केवल नुकसान पहुंचाता है। मगर सत्‍य यह है कि कोलेस्ट्रोल के दो प्रकार होते हैं – एक है एचडीएल यानी हैल्‍दी कोलेस्ट्रोल और दूसरा है एलडीएल यानी बुरा कोलेस्ट्रोल। अच्छे और बुरे के बीच का संतुलन जितना आवश्‍यक होता है उतना ही एचडीएल और एलडीएल का संतुलित होना आवश्‍यक है।

कोलेस्‍ट्रोल वह फैट है जिसका निर्माण लिवर करता है। मगर जब निर्माण की मात्रा उसके प्रयोग से अधिक होने लगे तो यह बचा हुआ फैट नसों के भीतर जमने लगता है। जिस कारण नसे संकरी हो जाती है और रक्‍तप्रवाह के लिए ह्रदय को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। यही कारण है कि कोलेस्‍ट्रोल का सीधा संबंध ह्रदय रोग से जोड़ा जाता है। इसलिए कोलेस्‍ट्रोल को नियंत्रित करना यानी ह्रदय को स्‍वस्‍थ रखना एक समान बात है।

कहते हैं कि हमारा शरीर हर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के होने की जानकारी लक्षणों के आधार पर कर दे देता है। मगर कोलेस्‍ट्रोल के साथ ऐसा नहीं है। कोलेस्‍ट्रोल की समस्या के स्‍पष्‍ट लक्षण नहीं होते हैं जिस कारण अक्‍सर इसके बढ़ जाने के बाद ही इसका पता चलता है। मगर इसके बावजूद कुछ ऐसे लक्षण हैं जो आपको इशारा तो देते है। बस आपको इन लक्षणों को समझने की आवश्‍यकता होती हैं।

संकेत 1: छाती में दर्द

छाती में दर्द का होना और सांस का फूलना। कोलेस्ट्रोल नसों में फैट को जमा देती है जिस कारण वे संकरी हो जाती है। इन संकरी नसों से रक्‍त का बहाव करने के लिए ह्रदय को ज्‍यादा मेहनत करने की आवश्‍यकता पड़ती है। जिस कारण सीने में दर्द भी होता है और सांस भी फूलती है।

संकेत 2: ब्‍लड प्रैशर

ब्‍लड प्रैशर का बढ़ना। अगर आपका ब्‍लड प्रैशर सामान्‍य रहता है और अचानक से आपको बेचैनी महसूस हो और बीपी बढ़ने लगे तो इस संकेत को हल्‍के में न लें। यह एक लक्षण है जो आपके कोलेस्‍ट्रोल के बढ़ने की ओर इशारा कर रहा है।

संकेत 3: पैरों में सूजन

पैरों में सूजन, पानी का जमाव और दर्द का होना। यदि आपके पैर बिना किसी कारण के सूज रहें है और आपके पैरों में दर्द रहता है तो इसका कारण कोलेस्ट्रोल हो सकता है। कोलेस्‍ट्रोल और पैरों के दर्द, सूजन व ऐंठन के बीच गहरा संबंध है।

संकेत 4: अचानक वजन बढ़ना

वजन का अचानक से बढ़ना। वजन का बढ़ना या शरीर में भारीपन को महसूस करना एक कारण हो सकता है कि आपका कोलेस्ट्रोल का स्‍तर बढ़ रहा है।

संकेत 5: पसीना

अत्‍यधिक पसीना आना। अगर आपको पसीना कम आता हो और बिना कारण ही आपको पसीना बहुत अधिक आने लगे तो इसका अ‍र्थ है कि आपके शरीर के भीतर कोई न कोई समस्‍या पैदा हो रही है। इसका कारण बीपी या शुगर का बढ़ना से लेकर कोलेस्ट्रोल बढ़ना भी हो सकता है।

संकेत 6: थकान

थकान महसूस होना। थोड़ा सा काम करने पर थकान का अनुभव करना या फिर हमेशा निराशा के भाव के साथ शरीर में स्‍फूर्ति न रहना भी इसका कारण हो सकता है।

संकेत 7: पलकों के करीब पीलापन

आंखों की पलकों के पास पीले रंग की गांठें आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल के स्‍तर के बढ़ने को दर्शाता है। यह गांठें वसा (फैट) के होते हैं जो कोलेस्‍ट्रोल के बढ़ने के कारण बनने लगते हैं।

संकेत 8

हाथ-पैरों का सुन्‍न या एकदम ठंडा पड़ना। इसमें पैर एकदम ठंडे रहने लगते हैं और वे गर्म ही नहीं हो पाते है। साथ ही साथ, हाथ-पैरों का सुन्‍न पड़ना भी इसी समस्या की तरफ इंगित करता है।

कोलेस्‍ट्रोल से बचाव के दो मुख्‍य तरीके हैं। एक स्वास्थ्यवर्धक आहार व जीवनशैली और दूसरा समय समय पर कोलेस्‍ट्रोल की जांच कराना। यदि आप हर साल हैल्‍थ चैकअप पर इनवेस्‍ट करते हैं तो आप कोलेस्‍ट्रोल की गंभीर समस्‍या के होने से पहले ही उसे नियंत्रित करने में सफल हो सकते हैं।

प्रीति बिष्ट

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago