बदलते वक्त के साथ बालों को संवारने का स्टाइल भी बदलता जा रहा है। एक वक्त था जब घुंघराले बाल पसंद किए जाते थे, फिर बालों को बांधने का ट्रेंड शुरू हुआ और अब कई महिलाओं को खुले बाल रखना पसंद आता है। बाल सुंदर दिखे इसलिए महिलाओं के साथ-साथ आज तो पुरुष भी अपने बालों की परमानेंट स्ट्रेटनिंग करवाते हैं।
ऐसा करने से बाल सिल्की और स्मूद नजर आते हैं और आपके लुक को स्टाइलिश बना देते हैं। हालांकि इस ट्रीटमेंट के दौरान लोग ये भूल जाते हैं कि स्ट्रेटनिंग यानी बालों को सीधा कराने से क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। दरअसल बालों को स्ट्रेट करने के लिए जो क्रीम या लोशन इस्तेमाल किया जाता है वो केमिकल युक्त होते हैं।
अगर इनका इस्तेमाल सही से ना किया गया तो इससे आपके बाल रुखे या बेजान हो सकते हैं या फिर जल भी सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि बालों की परमानेंट स्ट्रेटनिंग के दौरान आपको किन बातों का खयाल जरूर रखना चाहिए।
हेयर स्ट्रेटनिंग से पहले ध्यान देने लायक बातें

1. एलर्जी टेस्ट जरूरी
बालों की स्ट्रेटनिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर प्रभाव डाल सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से आपको एलर्जी हो सकती है जिससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इसलिए इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले आपको एलर्जी टेस्ट जरूर कराना चाहिए।
2. हेयर एक्सपर्ट से ही कराएं स्ट्रेटनिंग
हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल बालों की सेहत भी बिगाड़ सकते हैं इसलिए बेहतर है कि आप ये ट्रीटमेंट किसी हेयर एक्सपर्ट से ही कराएं। एक्सपर्ट्स अच्छे से जानते हैं कि स्ट्रेटनिंग क्रीम को कितनी देर तक बालों पर छोड़ना हैऔर कितनी देर बाद ये बालों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देंगे।
3. सर्दियों में स्ट्रेटनिंग कराना बेहतर
गर्मी के मौसम में बालों को खुले रखना या उन्हें मैनेज करना मुश्किल होता है इसलिए हो सके तो सर्दी के मौसम में ही बालों को स्ट्रेट कराएं। गर्मियों में पसीने की वजह से बालों को खुले रखना मुश्किल होता है साथ ही पसीने की वजह से स्ट्रेटनिंग का असर भी जल्दी ही खत्म होने लगता है। अगर फिर भी आप गर्मी में स्ट्रेटनिंग करवा रही हैं तो आप पसीने से बचें और हो सकें तो
4. गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें

बालों की स्ट्रेटनिंग कराने के बाद गर्म पानी से बालों को बिलकुल ना धोएं। गर्म पानी से बाल बहुत तेजी से रूखे हो जाएंगे और धीरे-धीरे बाल टूटना और दो मुहें बालों की समस्या उठ खड़ी होगी।
बालों की स्ट्रेटनिंग के बाद भी आपको बालों का बेहतर खयाल रखना पड़ता है। यहां आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
- करीब तीन दिनों तक बालों को पानी से बचाए ताकि स्ट्रेटनिंग को सेट होने का वक्त मिल सके।
- करीब तीन दिनों तक बालों को ना बांधे, साथ ही क्लिप या रबर बैंड लगाने से भी परहेज करें।
- हो सकें तो इस प्रकार सोएँ कि आपके बाल आपके सिर के नीच न दबे और पलंग के नीचे रहे। ये सिर्फ आपको 2 दिन ही करना है।
- बालों में चौड़े दांत वाले कंघी का ही इस्तेमाल करें।
- शैंपू के बाद कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।
- अगर दो मुंहे बाल आने शुरू हो जाएं तो उन्हें काट दें।
- परमानेंट स्ट्रेटनिंग करने के बाद हर महीने हेयर स्पा जरूर कीजिए।
- बालों को कसकर ना बांधे और हेयर ड्रायर या ब्लोअर का इस्तेमाल ना करें।
- बालों को धूप और बारिश से बचाएं।
- करीब 3-4 महीनों तक बालों में मेहंदी, कलर या डाई ना लगाएं।
- हेयर एक्सपर्ट से अच्छे प्रोडक्ट के बारे में सलाह लें।
प्रातिक्रिया दे