Most-Popular

बगैर ए.सी. के घर को कैसे ठंडा रखें?

ग्लोबल वार्मिंग यानी वैश्विक तापन के कारण आज भारत के अधिकतर छोटे-बड़े शहरों में गर्मियों में पारा ४२-४४ डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच जाता है। ऐसे में एयर कंडीशनर के बगैर गुज़ारा करना बड़ा मुश्किल होता है। लेकिन कई बार विशेष परिस्थतियों के कारण, जैसे कि पीजी आदि में रहने वाले लोगों के लिए एसी का इस्तेमाल संभव नहीं होता। कुछ लोग ऊंची बिजली दरों के चलते भी एसी के इस्तेमाल से बचते हैं।

तो क्या बगैर ए.सी. के गर्मी में घर को ठंडा रखना संभव नहीं? बिलकुल संभव है। ऐसे कई आसान तरीके हैं जिससे बगैर एसी के भी आपका घर ठंडा रह सकता है। तो जानते हैं, ऐसे ही कुछ सरल उपायों के बारे में, जो आपको चुभती जलती गर्मी में देंगे राहत की सांस।

1) खिड़की दरवाज़े को रखें बंद 

दिन के समय में अपने घर के खिड़की-दरवाजों को बंद रखें। विशेष ध्यान रहे कि दक्षिण और पश्चिम दिशा की ओर वाले खिड़की दरवाज़े बंद हों क्योंकि इन दिशाओं की तरफ से गर्मी का ताप जायदा आता है।

2) घर के पर्दों का रंग हल्का ना हो 

गाढ़े रंग के पर्दे सूरज की ऊर्जा को ब्लॉक कर देतें हैं और घर के तापमान को 33 % तक कम रखने में कारगर होते हैं।

चित्र में बाईं तरफ वाला पर्दा देखिये। इसमें से सूरज की किरणें और धूप अंदर आ सकती है। वहीं दायीं तरफ वाला पर्दा गहरे रंग का है, जो सूरज की किरणों को रोक कर आपके कमरे को गरम होने से बचाएगा।

डबल पर्दे का इस्तेमाल बाहर की गर्मी को घर के भीतर प्रवेश से रोकने का एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए एक ही खिड़की पर डबल रॉड की मदद से दो पर्दे टाँगे जाते हैं। कई लोग डबल पर्दों का इस्तेमाल न कर एक पर्दा और एक ब्लाइंड का इस्तेमाल करते हैं। यह घर को ठंडा रखने के सबसे कारगर उपायों में से एक है।

आप चाहे तो खस की टाट पानी में भिगोकर पर्दे की तरह खिड़कियों पर टांग सकते हैं। यह एक पारंपरिक भारतीय उपाय है जिससे न केवल घर बेहद ठंडा रहता है बल्कि सुन्दर और ताज़ा-तरीन भी दिखता है।

3) घर के दरवाजों को रात को रखें खुला

दिन के वक़्त दरवाज़े बंद रखें, ताकि घर के अंदर की ठंडी हवा बाहर न जाए, और रात के वक़्त दरवाजों को खुला रहने दें ताकि आपके घर में ठंडी हवा का संचालन भली भांति हो।

4) बिस्तर की चादर का चयन सही हो 

बिस्तर की चादर यदि सूती हो तो कम गर्मी लगती है। सूती कपड़ा हल्का होता है और हवा के संचालन में मदद करता है। साथ ही सफ़ेद या हल्के रंग की चादर के इस्तेमाल पर जोर दें।

सपाट, सफ़ेद चादर से बेहतर कुछ नहीं!

5) अपने घर के एक्सॉस्ट फ़ैन को रखें ऑन 

रसोई घर के एक्सॉस्ट फ़ैन को खुला रखें। ऐसा करने से खाना बनाने के बाद जो गरम हवा पैदा होती है वह घर से बाहर निकल जाएगी और आपका घर ठंडा रहेगा।

6) बल्ब का प्रयोग कम करें

बल्ब्स और ट्यूबलाइट काफी अधिक मात्रा में गर्मी पैदा करते हैं। ऐसे में उन्हें ऑफ रखने से आपका कमरा  ठंडा रहेगा और साथ ही बिजली बिल भी कम आएगा। गर्मियों में वैसे भी सूरज के देर शाम तक ढलने के कारण रोशनी देर तक रहती है और ऐसे में घर की लाइटों को ऑन रखने की ज़रूरत कम पड़ती है।

7) क्रॉस वेंटीलेशन 

अपने घर में क्रॉस वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था बनाके रखें। ऐसा करने से ठंडी हवा का प्रवेश घर के भीतर अधिक मात्रा में होगा।

8) अपने घर को साफ रखें 

घर में जमा धूल और गंदगी भी घर के तापमान को बढ़ा देती है, इसलिए घर को हमेशा साफ़-सुथरा रखें और धुल-मिटटी न जमा होने दें।

गर्मियों में कालीन, अत्यधिक कूशन आदि के इस्तेमाल से बचें। साथ ही अपने घर में छोटे-छोटे पौधे लगाएँ और फूलों से सजाएँ; ऐसा करने से आपके घर तरो-ताज़ा भी रहेगा।

➡ यह ५ पौधे रखेंगे आपके कमरे को कूल

घर में पड़े फालतू सामान को निकाल दें। ऐसा करने से आपके घर में न सिर्फ जगह बनेगी बल्कि घर भी ठंडा रहेगा।

9) घर की छत को रखें ठंडा 

घर की छत को ठंडा रखने से भी आपका घर काफी हद तक ठंडा रहेगा। इसके लिए सुबह-शाम छत पर ठण्डे पानी का छिड़काव करें। चाहे तो छत पर टाट भी रख सकते हैं।

आजकल इस तरह के रंग भी आते हैं जो सूर्य की किरणों को बहुत ही कम सोखते हैं। आम रंगों की बजाय यह आपकी छत और घर के बाहर की दीवारों को 80% तक ठंडा रखते हैं। अगर आपके घर में ए.सी. है, तो भी यह एक बेहतरीन तरीका है आपके बिजली के बिल में कटौती करने का।

ये तो थे गर्मी में घर को बगैर एसी के ठंडा रखने की कुछ टिप्स। इसके अलावा कुछ ऐसे हैक्स भी हैं जो भरी गर्मी में भी आपके घर को रखेंगे बिलकुल ठंडा और ताज़ा।

10) बर्फ के प्याले का हैक 

अपने घर के टेबल पंखे  के पास एक बड़े प्याले में ढेर सारी बर्फ रखें । ऐसा करने से पंखे की हवा बर्फ के ऊपर से हो कर  गुजरेगी और आपके कमरे के तापमान को रखेगी सामान्य से नीचे।

11) बेडशीट हैक 

सोने के पहले बिस्तर की चादर पर स्प्रे बोतल की मदद से ठंडा पानी छिड़क लें। यह सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा पर यह बहुत ही असरदार हैक है।

बिस्तर की चादर के साथ एक और आसन सा हैक भी संभव है। आप साफ़ बिस्तर की चादर को एक प्लास्टिक बैग में डालकर कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें और सोने से पहले इसे बिस्तर पर बिछा दें। यह हैक आपको कई एक घंटों के लिए ठंडक प्रदान करता रहेगा।

 

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago