सभी प्रकार की त्वचा को हेल्थी रखने के लिए फेशियल करना जरूरी होता है। लेकिन फेशियल हमेशा स्किन टाइप के अनुसार ही करना चाहिए। पर बहुत कम महिलाएं ही इस बात के बारे में वाकिफ होती हैं कि यदि फेशियल अपनी स्किन टाइप को जानें बगैर करवाया जाए तो उसके बहुत से नुकसान हो सकते हैं। वहीं कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत ज्यादा रूखी होती है। तो ऐसे में ऐसी त्वचा पर ऐसा हाइड्रेटिंग फेशियल करना चाहिए जो उसे कोमल बना दे।
इसके लिए आपको बाजार में जाकर महंगा फेशियल करवाने की जरूरत नहीं है। आप बहुत आसान सी प्रक्रिया से अपने घर पर भी अपना फेशियल कर सकतीं हैं।
रूखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग फेशियल
अपने ड्राई स्किन को कोमल बनाने के लिए आप अपने घर में ही हाइड्रेटिंग फेशियल कर सकती हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप -1 क्लींजिंग
फेशियल करने के लिए क्लींजिंग पहला स्टेप है। ड्राई स्किन के लिए दूध एक बढ़िया क्लीनर का काम करता है। दूध में आप शहद भी शामिल कर सकती हैं। क्लींजर, जहां एक और आपकी त्वचा से सारी गंदगी को साफ करने का काम करते हैं तो वहीं इसे मुलायम भी बनाते हैं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक अपने हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें। इस प्रकार से आपकी त्वचा से धूल मिट्टी और अन्य गंदगी साफ हो जाएगी।
स्टेप – 2 एक्सफोलिएट करें
अब बारी आती है चेहरे के एक्सफोलिएशन की। इससे आपके चेहरे से सारी डेड स्किन हट जाएगी। इसके लिए आप ओटमील का प्रयोग करें। इसमें आप जैतून का या बादाम का तेल मिला लेंगी, तो काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा। ओटमील के मिश्रण से अपने चेहरे का एक्सफोलिएशन करें। इसके लिए हल्के हाथ से इसे अपने पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। उसके बाद फिर अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। आप देखेंगीं कि केवल इन 2 स्टेप से ही आपका चेहरा निखरा-निखरा और काफी कोमल हो गया है।
स्टेप – 3 मसाज करें
एलोवेरा जेल में कई प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाने का काम करते हैं। चेहरे पर मसाज करने के लिए आप एक या दो चम्मच एलोवेरा जेल ले लें। अपने चेहरे पर तकरीबन 5 से 10 मिनट तक अच्छी तरह मसाज करें। चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन का भी ध्यान रखें और वहां भी मसाज करें।
स्टेप – 4 मास्क लगाएं
अगला स्टेप है चेहरे पर मास्क लगाना। ड्राई स्किन के लिए बेसन से बना पैक सबसे बढ़िया होता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लेना है और उसमें चुटकी भर हल्दी, कच्चा दूध और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस बेसन के पैक को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। यह मास्क आपको अपने चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाना होगा। अब मास्क हटाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। तौलिए से सारा फेस पौंछ कर सुखा लें।
स्टेप – 5 मॉइश्चराइजर लगाएं
फेशियल के सारे स्टेप्स पूरा करने के बाद बारी आती है मॉइश्चराइजर लगाने की। इसके लिए आप कोई ऐसा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें जो विशेषतौर से ड्राई स्किन वालों के लिए हो। इसमें ऑयल होना चाहिए क्योंकि किसी भी रूखी त्वचा के लिए तेल बहुत जरूरी होता है। आप चाहें तो अपने चेहरे पर आप नारियल तेल या बादाम का तेल भी लगा सकती हैं। बस आपका फेशियल पूरा हो चुका है। आप देखेंगीं कि आपकी त्वचा बेहद कोमल और ब्राइट हो गई है।
इस फेशियल को करने के बाद आप कम से कम एक दिन अपने चेहरे पर साबुन का प्रयोग न करें। इस फेशियल को करने के बाद आप सीधे धूप में जाने से बचें।
प्रातिक्रिया दे