बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की कितनी भी उम्र हो जाए तब भी उनकी कोमल मुलायम सी त्वचा चमकती-दमकती रहती है। जबकि जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे त्वचा में नमी की कमी होती जाती है जिस कारण हमारी त्वचा को कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। जैसे झुर्रियां, फाइन लाइंस और रिंकल्स। जिन्हें दूर करने के लिए हम महंगे से महंगा ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने में भी नहीं हिचकिचाते लेकिन परेशानी का सबब तब बनता है, जब इतना सब करने के बाद भी हमारी समस्या में कोई खास अंतर नहीं आता।
अगर गहराई से सोचा जाए तो समस्या की मूल जड़ त्वचा में नमी का कम होना है जिसके कारण त्वचा ढीली पड़ने लगती है और एंटी एजिंग की समस्याएं उभर कर सामने आती है। ऐसी समस्याओं से निजात पाने का एक बहुत ही साधारण सा उपाय है जिसके जरिए आप अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रखते हुए झुर्रियां, फाइन लाइन्स, रिंकल्स और डार्क सर्कल जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
जी हां आज मैं आपको हाइड्रा फेशियल के बारे में बताने वाली हूं जो किसी भी सेलिब्रिटी की पहली पसंद है। जिसके जरिए त्वचा में नमी की कमी को पूरा किया जा सकता है। दरअसल हाइड्रा फेशियल के जरिए त्वचा में गहराई तक नमी पहुंचाई जाती है जिससे स्किन निखरी, चमकदार और स्वस्थ नजर आती है। इस फेशियल को करवाने से आपकी त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है। हाइड्रा फेशियल के जरिए चेहरे पर लगभग एक हफ्ते तक नमी बरकरार रहती है। नमी कम हो जाने पर आप इसे दोबारा फिर से करवा सकते हैं।
क्या है हाइड्रा फेशियल?
हाइड्रा फेशियल चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करता है। जिससे चेहरे की स्किन अंदर तक साफ हो जाती है। हाइड्रा फेशियल डिवाइस के जरिए किया जाता है। जिसकी मदद से पोर्स से डेड सेल्स निकाले जाते हैं सिर्फ इतना ही नहीं हाइड्रो फेशियल के जरिए कील मुंहासे, एंटी एंजिग, फ़ाइन लाइन्स और डार्क पैचेज की समस्या को भी दूर किया जाता है। इस फेशियल को किसी एक्सपर्ट से करवाने पर लगभग 30 मिनट का समय लगता है। हाइड्रा फेशियल के बाद स्किन में होने वाले बदलावों को आप बखूबी महसूस कर सकते हैं।
कब करवाना चाहिए हाइड्रा फेशियल फेशियल?
उम्र बढ़ने के साथ ही जब भी आपको लगे आपकी त्वचा नमी खो रही है। तब आप हाइड्रा फेशियल करवा सकते हैं। वैसे एक्सपर्ट की मानें तो हाइड्रा फेशियल 25 की उम्र के बाद ही करवाना चाहिए क्योंकि इस उम्र के बाद त्वचा की नमी कम होने लगती है। बाकी आप किसी भी एज ग्रुप के हो आप इस फेशियल को कभी भी करवा सकते हैं।
हाइड्रा फेशियल करवाने के पहले और बाद में बरती जाने वाली सावधानियां
- हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट लेने के बाद और पहले डॉक्टर से कंसल्ट करके ही कोई क्रीम फेस पर इस्तेमाल करें।
- हाइड्रा फेशियल करवाने के 48 घंटे बाद तक आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करना है।
- हाइड्रो फेशियल करवाने के 48 घंटे पहले और बाद तक आपको शेव नहीं करनी चाहिए।
- यदि आप चेह्ररे पर हाइड्रा फेशियल करवाने जा रहे हैं तो 48 घंटे पहले आपको फेस पर वैक्स नहीं करवानी चाहिए।
घर पर कैसे करें हाइड्रा फेशियल?
स्किन को हाइड्रेट करने वाली कुछ सामग्रियों के जरिए ही आप हाइड्रा फेशियल को घर पर ही कर सकते हैं।
सामग्री
- महीन पिसी शक्कर
- एलोवेरा जेल
- एक सॉफ्ट टॉवल
- कुछ पुदीना के पत्ते
- एक केला
घर पर इस फेशियल को करने का तरीका
- सबसे पहले महीन पिसी चक्कर (चीनी) में एलोवेरा जेल मिला लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।
- फिर पानी से फेस साफ कर ले।
- इसके बाद चेहरे पर स्टीम ले। इसके लिए आप गुनगुने पानी में मुलायम तौलिए को डुबोकर निचोड़ लें फिर इसे 2 से 3 मिनट तक फेस पर रखें।
- इसके बाद पिसी शक्कर में पुदीना के कुछ पत्ते और गुलाब जल मिलाकर एक बार फिर से कुछ देर मसाज करें।
- अब केले को मैश कर लें और पूरे फेस पर अच्छे से लगा ले। फिर 10 मिनट बाद इसे हटा कर, पानी से धो लें।
इस प्रकार आप घर पर ही घरेलू सामग्रियों की मदद से हाइड्रा फेशियल जैसा निखार और ग्लो पा सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे