विडियो देख सीखिये कैसे आप अपने दुपट्टे से स्वयं के चेहरे और स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकती हैं। वो भी केवल 1 मिनट में।
यह केवल मास्क की जगह ही नहीं, भविष्य में आप कभी स्कूटी चलाती हैं या फिर किसी भी प्रदूषित वातावरण में होती है, तब भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
है न सिम्पल पर बेहद ही स्मार्ट तरीका चेहरे को अच्छे से ढकने का। इससे आप मुंह और नाक और कान, तीनों अच्छे से ढक सकती है। अगर आप साथ में चश्मा (कोई भी) पहन लेंगी, तब आप पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाएंगी।
प्रातिक्रिया दे