नेट की साड़ियाँ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। समय के संग उनके डिज़ाइन में जरूर परिवर्तन आ आ जाता है लेकिन नेट फ़ैब्रिक साड़ी की डिमांड हमेशा बनी रहती है। लाइट वेट फ़ैब्रिक होने के कारण महिलाएं इसे सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। आप चाहें दुबली-पतली हो या फिर हल्का सा वजन ज्यादा हो आप पर नेट साड़ी खूबसूरत ही दिखाई देगी।
इतनी सारी खूबियाँ होने के संग नेट साड़ी में हमें सिर्फ एक ही परेशानी होती है। वह है इसे पहनने में होने वाली परेशानी। बहुत ही महीन फ़ैब्रिक होने के कारण साड़ी की में प्लीट्स और पल्लू की प्लीट्स बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। और आपकी इस मुश्किल का समाधान हम आज लेकर आए हैं। आपकी सुविधा के लिए आप इस विडियो में नेट साड़ी को पर्फेक्ट फिटिंग में पहनने की ट्रिक्स जान सकती हैं।
साड़ी पहनने से पहले जान लें ये आवश्यक बातें
नेट की साड़ी दिखने में शानदार दिखाई देती हैं लेकिन इसकी पारदर्शिता के कारण आपको कुछ बातों पार ध्यान देना बेहद ही आवश्यक है।
- नेट की साड़ी के संग हमेशा साड़ी के रंग से मेल करता हुआ ही पेटीकोट पहने। सूती फ़ैब्रिक के पेटीकोट का प्रयोग न करें क्योंकि यह आपकी साड़ी की चमक के संग मेल नहीं खाएगा। वहीं सूती पेटीकोट को एक बार धोने के बाद उसका रंग फीका पड़ जाता है, जिससे उस पेटीकोट को बाद में आप नेट साड़ी के संग प्रयोग नहीं कर पाएँगी।
- नेट की साड़ी के सैटिन पेटीकोट बेस्ट रहते हैं। आपको शिमर लूक में भी पेटीकोट आराम से मिल जाएंगे जो नेट की साड़ी के संग बहुत ही सुंदर दिखते हैं।
- नेट की साड़ी के लिए ब्लाउज़ बनवाना हो तो कभी भी उस ब्लाउज़ में आगे की ओर बटन या हुक न लगवाएँ। पारदर्शी होने के कारण यह हुक और बटन दिखाई देंगे जो काफी भद्दा लग सकता है। इसलिए नेट साड़ी के संग ब्लाउज़ बनवाते वक़्त यह ध्यान दें कि उसके हुक या बटन पीछे की ओर लगे हुए हो ।
नेट साड़ी को पहनते वक़्त ज्यादा स्ट्रेच न करें। इससे आपकी साड़ी फट भी सकती हैं।
सबसे पहले पेटीकोट पहन लें, नाड़ी की गांठ को आप बीच में नाभि के पास कर लें और पेटीकोट को सामने की ओर से एडजस्ट कर लें। अब साड़ी पहनना शुरू करें। अपना फूटवेयर पहन कर ही साड़ी की लंबाई निर्धारित करें। इसके बाद साड़ी को पेटीकोट के भीतर डालना शुरू करें। एक राउंड पहन लेने के बाद साड़ी के पल्लू की लंबाई को एडजस्ट करें।
जिससे आपको यह समझ आ जाएगा कि प्लीट्स बनाने के लिए आपके पास कितनी साड़ी बची हुई है। अब साड़ी की मेन प्लीट्स बनाना शुरू करते हैं। साड़ी की बॉर्डर जहां खत्म होती है उस भाग को कमर के पास से पिन से अटैच कर लें और प्लीट्स बनाना शुरू कर दें।
कमर की प्लीट्स बन जाने के बाद उसे नाभि के ठीक सामने ही पेटीकोट के अंदर टक कर दे। इसके बाद आप पल्लू की प्लीट्स बना लें। बॉर्डर वाली साड़ी हो तो बॉर्डर की चौड़ाई को ध्यान में रखकर ही प्लीट्स बनाएँ और उसे पिन की मदद से कंधे पर साड़ी में लगा लें।
प्रातिक्रिया दे