शादी हो या घर में पूजा, या फिर किसी पार्टी का आयोजन हम महिलाओं को अपने पहनावे के लिए सबसे ज्यादा साड़ियाँ ही पसंद होती है। और जब बात आती है ऐसे शुभ और खास अवसरों की तब हम अपनी हैवी साड़ियों की ओर अपना रुख कर लेती हैं। हैवी और पार्टी वियर साड़ियाँ देखने में सुंदर और आकर्षकतो होती है लेकिन इन्हें पहनना थोड़ा सा मुश्किल काम है। ज्यादा कारीगरी की हुई होने के कारण साड़ियों का वजन थोड़ा सा ज्यादा होता है। वजन ज्यादा होने की वजह से साड़ी की मेन प्लीट्सऔर पल्लू की प्लीट्स बनाने में परेशानी होती है। और पर्फेक्ट प्लीट्स बनाना तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी सिम्पल टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी हैवीवर्क साड़ी को भी आसानी से पहन सकती हैं।
मुख्यतः हैवी साड़ियाँ आपको तीन तरह के फ़ैब्रिक में ज्यादा देखने को मिलेगी। सिल्क(रेशमी), जोर्जेट और नेट फ़ैब्रिक में। और फ़ैब्रिक के अनुसार ही हमने यहाँ पर साड़ी को पर्फेक्ट तरीके से पहनने के टिप और ट्रिक बताएं हैं।
सिल्क साड़ी पहनने के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है इसकी प्लीट्स बनाना। क्योंकि रेशमी फ़ैब्रिक हाथों से बहुत ही जल्दी फिसल जाता है और इस कारण से प्लीट्स को एडजस्ट करना काफी मुश्किल होता है। तो आज देखते हैं हैवी सिल्क साड़ी को पर्फेक्ट तरीके से पहनने की आसान सी ट्रिक।
सबसे पहले साड़ी को ड्रेप करना शुरू करें और एक राउंड ले लें। उसके बाद पल्लू की रफ प्लीट बना कर पल्लू को कंधे पर डालें। अब आपको पिन की मदद से वहां निशान लगाना है जहां आपकी साड़ी की मुख्य प्लीट्स शुरू और खत्म होंगी। पल्लू के एक ओर भी आप पिन लगा लें।
साड़ी पर पिन से मार्क करने के बाद साड़ी को निकालकर हम इसकी प्लीट्स बना लेंगे। एक बड़े से टेबल पर अपने पल्लू को रखें और प्लीट्स बनाना शुरू करें और पल्लू को मोड़ते हुए उस सिरे तक आ जाए जहां पिन लगी है। अब प्लीट्स को प्रेस कर लें जिससे आपकी प्लीट्स पर्फेक्ट दिखाई देंगी। और पल्लू पर पिन लगा लें।
अब फ्रंट प्लीट्स भी आपको ऐसे ही बनाना है। टेबल पर साड़ी को फैलाएँ और पर्फेक्ट प्लीट्स बना लें।
इस तरीके से आप साड़ी पहनने से एक या दो दिन पहले ही साड़ी को रेडी कर सकती हैं और फिर सिर्फ एक मिनट में सिल्क साड़ी पहन सकती हैं।
आमतौर पर हैवी बार्डर वर्क वाली साड़ियाँ या स्टोनवर्क वाली साड़ियाँ आपको जोर्जेटफ़ैब्रिक में ही मिलेगी। इसमें आपको बॉर्डर और साड़ी के भीतर सुंदर और ढेर सारी कारीगरी देखने को मिलती हैं। तो चलिए जानते हैं कि जोर्जेट हैवी वर्क साड़ियों को पर्फेक्ट तरीके से कैसे पहना जाए?
पेटीकोट की डोरी को अच्छे से राइट साइड पर बांध लें और जो पेटीकोट का एक्सट्रा फ़ैब्रिक है उस पीछे की तरफ इकट्ठा कर लें। अगर आप पेट के बीच में डोरी बांधती हैं तो उसे 2 इंच ऊपर ही बाँधिए क्योंकि साड़ी के वजन के कारण आपका पेटीकोट हल्का सा नीचे आ सकता है।
साड़ी की लेंथ को देखकर साड़ी का पहला राउंड अंगूठे की मदद से साड़ी को पेटीकोट के अंदर कर लें। राउंड कंप्लीट होते ही साड़ी के फ़ैब्रिक को राइट साइड थोड़ा सा खींच कर टक करना है।
अब अपने पल्लू वाले साइड को पीछे ले जाकर सामने की ओर लेकर आए। ध्यान रखें कि आप साड़ी के बॉर्डर को पकड़ कर सामने की ओर लाएँ इससे आपकी साड़ी मुड़ेगी नहीं।
दोनों हाथों से पल्लू को पकड़ लें और राइट वाली साइड को कमर पर बांध लें। लेफ्ट से प्लीटस बनाना शुरू करें। शुरू की प्लीट को थोड़ा गैप देकर बनाएँ क्योंकि पहली प्लीट थोड़ी बड़ी बनेगी। पूरी प्लीट्स कंप्लीट होने के बाद अगर आखिरी प्लीट् में कपड़ा कम होता है या ज्यादा होता है तो आखिरी दो प्लीट्स को एडजस्ट कीजिये। सभी प्लीट खोलने की आपको जरूरत नहीं है। अब ऊपर से एक बड़े हेयर क्लिप की मदद से इन्हें बांध लें।
प्लीट्स को शोल्डर पर रख लें, पहले प्लीट्स पर पिन लगाएँ और फिर कंधे पर ब्लाउज़ और पल्लू को पिन से लगा लें।
मेन प्लीट्स बनाकर उसे पेटीकोट के अंदर डालने से पहले उसे पिन की मदद से अटैच कर लें और फिर उसे पेटीकोट के अंदर डालें।
अब जो एक्सट्रा फ़ैब्रिक छोड़ा है उसे दूसरी साइड पर बाहर निकाल कर साड़ी के अंदर डालें।
नेट की साड़ी को पहनने में आपको खास ध्यान देना होता है। क्योंकि नेट होने के कारण इसमें पेटीकोट और ब्लाउज़ पूरी तरह से बाहर दिखाई देता है। नेट की साड़ी के लिए आप कॉटन पेटीकोट का प्रयोग न ही करें। क्योंकि इस साड़ी पर पेटीकोट दिखाई देगा। नेट की साड़ी के लिए सैटीन पेटीकोट बेस्ट रहते हैं।
नेट की साड़ी में फ्रंट हुक वाले ब्लाउज़ का प्रयोग न किया जाए। आप पीछे की तरफ हुक वाले और साइड में चैन वाले ब्लाउज़ का प्रयोग करें। सामने की ओर हुक वाले ब्लाउज़ नेट साड़ी के संग बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं।
साड़ी को साइड से ड्रेप करना शुरू करें। साड़ी की बॉर्डर जहां से शुरू हो वहां कमर पर पिन लगाएँ और ऊपर पल्लू को सेट करना शुरू करें। ओपन पल्लू रखना चाहती हैं तो गले से थोड़ी दूरी पर पिन लगा लें।
नेट की साड़ी में फ्रंट प्लीट्स बनाते वक़्त आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। आपकी पहली प्लीट को छोड़ कर बाकी के प्लीट्स उसी साइज की हो या उससे छोटी हो। पहली प्लीट्स से बड़ी प्लीट्स दिखने में बेकार दिखाई देती है।
प्लीट्स बन जाने के बाद साड़ी की लेंथ को देखकर साड़ी पेटीकोट के अंदर डालें।
पिन लगाते हुए यह ध्यान रखें कि पिन अंदर की तरफ से हो पिन ज्यादा बाहर होगी तो देखने में अच्छी नहीं लगेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…