प्रत्येक महिला की इच्छा होती है कि उसके बाल घने, मुलायम और लंबे हो। वे अपने बालों को मनचाहा लुक देने के लिए पार्लर में मोटी रकम खर्च करती तो हैं, लेकिन इन महंगे ट्रीटमेंट्स के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कुछ समय बादआपके बाल डैमेज भी हो जाते हैं। ऐसे में बालों की ग्रोथ बढ़ाने व बालों को सुंदर बनाने केलिए शिकाकाई रामबाण उपाय माना जाता है। मनुष्य पूरी तरह से प्रकृति से जुड़ा हुआ है तथा मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान इसी प्रकृति से मिलता है। इसी तरह बालों की समस्याओं के सभी समाधान आपको प्रकृति से ही मिलते हैं।
शिकाकाई का इस्तेमाल वर्तमान समय में नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से ही किया जा रहा है। अभी तक इसकी लोकप्रियता बरकरार इसलिए है क्योंकि यह वालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसे में आइए जानते है कि आप अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कैसे शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि शिकाकाई क्या होता है?
शिकाकाई एक तरह की जड़ी-बूटी है। आयुर्वेद के मुताबिक इसके इस्तेमाल से बाल-त्वचा तथा कई बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसे एक तरह की औषधि भी कहा जा सकता है। शिकाकाई में कई तरह के गुण होते हैं जिनमेंएंटीऑक्सीडेंट्स के साथ विटामिनA,C,K,Dशामिलहै। इन गुणों की वजह से शिकाकाई आपके बालों को हेल्दी बनाने, बालों की ग्रोथ बढ़ाने, रूसी हटाने तथा बालों को मुलायम, मजबूत और सिल्की बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।शिकाकाई को विज्ञान जगत में एकेशियाकॉनसिना (Acacia Concinna) के नाम से जानाजाताहै।
सामग्री: आंवला पाउडर, शिकाकाई पाउडर, रीठापाउडर, एक से दो चम्मच नींबू का रस, गुनगुना पानी
हेयर मास्क बनाने के लिए ऊपर बताई गई सभी चीजों को गुनगुने पानी में मिला लें। जब यह पूरी तरह से मिल जाए तो इस हेयर मास्क को अपने बालों के सिरे पर तथा अपने बालों की लंबाई तक आधे घंटे तक लगाकर रखें। जब यह हेयर मास्क अच्छी तरह से सूख जाए। तबअपने बालों को सामान्य पानी से धोकर कंडीशन कर लें।
सामग्री: एक चम्मच शिकाकाई पाउडर, नारियल तेल – एक छोटी बोतल
प्रकिया: एक छोटी बोतल में शिकाकाई तथा तेल को एक साथ मिला दें। जब एक बार सारी सामग्री मिल जाए तो उस बोतल को किसी ठंडे अंधेरे जगह पर रख दें। समय-समय पर बोतल को हिलाते रहें। जब 2 हफ्ते निकल जाए, तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।आप इस तेल को कभी भी लगा सकते हैं और इस तेल को लगाने के बाद आपअपने बालों को शैम्पू व ठंडे पानी से धो डालें।
सामग्री: शिकाकाई पाउडर, रीठा, 5 ग्राम आंवला, पानी आवश्यकतानुसार
शिकाकाई पाउडर, रीठा पाउडर एक समान मात्रा में लें तथा इसमें 5 ग्राम आंवला और आवश्यकतानुसार पानी मिला लें।आपस में इन सब को मिलाने के बाद 8 घंटे के लिए इन्हें छोड़ दें। जब 8 घंटे पूरे हो जाए तो सारी सामग्री को करीब 10 से 20 मिनट तक उबालें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तब इसमें मिलाई गई सामग्रियों को छानकर, पानी को एक शैंपू की बोतल में डाल लें। रोजाना शैंपू से अपने बालों को धोएं।
बालों से लेकर त्वचा तक शिकाकाई के कई फायदे होते हैतो चलिए देखते हैं शिकाकाई के क्या-क्या फायदे हैं?
शिकाकाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे लगाने से आपके बालों का विकास होता है तथा आपके बाल लंबे, घने और मजबूत होते है।
शिकाकाई आपकी स्कैल्प के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। जैसा कि आप जानते है, हमारा स्कैल्प हमारे बालों की बढ़ोतरी के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होता है। हालांकि, इस स्कैल्प में कई तरह के रासायनिक शैंपू,हेयरप्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से यह डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में शिकाकाई स्कैल्प को ठीक करता है तथा सूजन व घाव को बढ़ने नहीं देताक्योंकि शिकाकाई में एंटीबैक्टीरियल तथा anti-fungal गुण होते हैं।
शिकाकाई के निरंतर इस्तेमाल से आप अपने बालों को चमकदार बना सकते हैं।आपकेबालशाइनीव सिल्की बन जाए तो यह अपने आप खूबसूरत लगने लगते हैं।इसके साथ ही इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि शिकाकाई के इस्तेमाल से आपके बालों में लगने वाले गांठो से भी आपको छुटकारामिलजाता है जिससे आपके बाल कम टूटते हैं और जल्दी बढ़ते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं उम्र बढ़ने के साथ बाल सफेद हो जाते है। इसके साथ ही कई तरह की अंदरूनी बीमारियों की वजह से भी कई बार आपके बाल सफेद पड़ जाते हैं। ऐसे में शिकाकाई का इस्तेमाल आपके बालों को सफेद होने से रोकता है। कहा जाता है कि यदि आप बालों में डाई (Dye)लगानेसे पहले शिकाकाई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह डाईकोअब्सॉर्ब करता हैजिससे डाईकाअसरबालोंपरलंबे समय तक बना रहता है।
शिकाकाई आपके बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखता है।साथ ही आपके बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है।हमारे बालों में कई तरह कि समस्याओं की वजह से कई बार हमारे बाल झड़ने लग जाते हैं जैसे कि स्कैल्पमें रूसी, खुजलीहोना।केमिकल से भरे हुए उत्पादों का इस्तेमाल करनेसेभीकईसमस्याएंपैदाहोजातीहै। इन सब समस्याओं से छुटकारा दिलाने में शिकाकाई आपकी मदद करता है।
यदि आप चाहते हैं कि आप आपके बाल लंबे और घने हों तो इसके लिए आपको धैर्य की जरूरत है।आप धैर्य के साथ शिकाकाई का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे अपने बालों को लंबा और घना होते हुए देखें।शिकाकाई एक प्राकृतिक जड़ी बूटी होने की वजह से इसका किसी भी तरह का साइडइफेक्ट नहीं होता। एक शिकाकाई के जरिए आप तेल,कंडीशनर, शैम्पू, हेयरकंडीशनर जैसे कई तरह के प्रोडक्ट बना सकते हैं और अपने बालों को केमिकल से भरे हुए उत्पादों का इस्तेमाल करने और उन्हें डैमेज होने से बचा सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…