Personal Care

प्याज को यूं इस्तेमाल कर पाइए लंबे, काले, घने बाल

सुंदर काया और लंबे, काले, घने बाल – अधिकतर महिलाएं यही तो चाहती हैं। ये फायदे अगर घरेलू चीजों से मिल जाएं तो फिर कहने ही क्या। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे, घने और सेहतमंद रहें तो रसोई में मौजूद एक चीज आपकी बहुत मदद कर सकती है और वह चीज है प्याज। दरअसल प्याज में काफी मात्रा में सल्फर होता है, जो बालों को टूटने और पतला होने से बचाता है। यह बालों को संक्रमण मुक्त भी रखता है। इसके अलावा प्याज सिर की त्वचा में खून का दौरा भी तेज करती है, जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं।

बालों के लिए प्याज को दो तरह से काम में लिया जा सकता है:

  1. प्याज के रस के रूप में
  2. प्याज का तेल बना कर

प्याज का रस

पहले जानते हैं, आप कैसे कर सकती हैं प्याज के रस का इस्तेमाल।

ऐसे बनाएं:

एक प्याज लेकर उसे काट लें। मिक्सी में डालकर थोड़ा पानी मिलाकर पल्प बना लें। इस पल्प को कपड़े या छलनी की मदद से छानें। रस निकल आएगा। आप चाहें तो प्याज को कद्दूकस करके उससे भी रस निकाल सकती हैं।

ऐसे लें काम में:

एक कॉटन बॉल लेकर उसे रस में डुबोएं। इस बॉल को अपने सिर की त्वचा पर लगाएं। पूरे सिर पर अच्छी तरह से रस लगाने के बाद सिर की हल्के हाथ से मालिश करें। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। शैंपू से धो लेकर बालों को कंडीशन जरूर करें। ऐसा आप हफ्ते में तीन से चार बार करें।

आप ज्यादा फायदे के लिए प्याज के रस में ये कुछ चीजें मिला सकती हैं:

1. शहद

चौथाई कप प्याज का रस लेकर इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। तीस मिनट बाद धो लें। इस पैक को लगाने से बाल अच्छे बढ़ेंगे।

2. जैतून का तेल

तीन बड़े चम्मच प्याज के रस में डेढ़ बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण से बालों की अच्छी तरह मालिश करें। जैतून का तेल डेंड्रफ भी कम करता है, इसलिए इस मिश्रण के फायदे बढ़ जाते हैं। इसे दो घंटे तक बालों पर लगा रहने दें और फिर शैंपू से धो लें। इससे बाल न केवल घने होंगे, बल्कि उनमें डेंड्रफ भी नहीं रहेगी।

3. करी पत्ता

थोड़ा सा ताजा करी पत्ता लेकर उसका पेस्ट बना लें। इसमें दो बड़ा चम्मच प्याज का रस डालें। इस हेयर पैक को सिर की त्वचा पर लगाएं। एक घंटे बाद धो लें। करी पत्ता बालों को सफेद होने से भी रोकेगा।

4. दही

दो बड़ा चम्मच दही में दो बड़ा चम्मच प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं। एक घंटे बाद शैंपू करें। दही बाल गिरने भी से रोकता है।

5. नारियल का तेल

दो बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें दो बड़ा चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर सिर की त्वचा की मालिश करें। आधा घंटे बाद धो लें। नारियल का तेल बालों में रूखापन नहीं आने देगा।

6.  नींबू

एक बड़ा चम्मच नींबू के रस में एक बड़ा चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इस मिश्रण से बालों की मालिश करें। नींबू के रस में विटामिन सी होता है, जो संक्रमण से रक्षा करता है। इसके साथ ही यह डेंड्रफ भी दूर करता है।

याद रखें

  • प्याज के रस को हमेशा छान कर काम में लें। क्योंकि प्याज के टुकड़े अगर बालों में फंस जाते हैं तो निकालना मुश्किल हो जाता है।
  • प्याज का रस लगाने के बाद माइल्ड शैंपू ही काम में लें।
  • प्याज का रस सिर में लगाने से पहले इसे अपने हाथ की त्वचा पर थोड़ा सा लगाकर देख लें कि कहीं यह किसी तरह की एलर्जी तो नहीं कर रहा।
  • अगर शैंपू करने के बाद भी बालों से प्याज की गंध नहीं जा रही तो दो बड़ा चम्मच एप्पल सिडर विनेगर (सेब का सिरका) एक मग पानी में मिलाकर आखिर में बाल उससे धोएं।

प्याज का तेल

प्याज के रस की तरह प्याज का तेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसे भी आप घर में ही आसानी से बना सकती हैं। हां, एक फायदा यह भी है कि जहां प्याज का रस ताजा ही काम में लेना होता है, वहीं प्याज का तेल स्टोर करके रखा जा सकता है।

ऐसे बनाएं

आधे प्याज को कद्दूकस कर लें। थोड़े से करी पत्ते भी बारीक काट लें। इन दोनों को 200 मिली नारियल के तेल में मिलाएं और धीमी आंच गर्म करें। जब करी पत्ते काले हो जाएं तो गैस बंद कर दें। आठ से दस घंटे के लिए इसे यूं ही छोड़ दें और फिर इस तेल को छान लें। छने हुए तेल को काम में लें। याद रखें, गर्म करने पर तेल गाढ़ा हो जाएगा, इसलिए धीरे-धीरे छनेगा। आप चाहें तो नारियल के तेल की बजाय तिल का तेल भी ले सकती हैं।

इस तेल को आपको बाल धोने से कुछ घंटे पहले या रात भर लगाना है। करी पत्ता और नारियल का तेल, दोनों ही बालों को पोषण प्रदान करते हैं। इसके अलावा करी पत्ता प्याज की गंध को थोड़ा हल्का करता है। प्याज का यह तेल न केवल बालों को झडऩे से रोकेगा, बल्कि डेंड्रफ और सिर की त्वचा का रूखापन भी खत्म करेगा।

ध्यान रखें

  • यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हों तो इस तेल का इस्तेमाल न करें।
  • पहली बार इस्तेमाल करने से पहले हाथ पर लगाकर देखें कि कहीं इससे किसी तरह की जलन या एलर्जी तो नहीं हो रही।
संघमित्रा मिश्रा

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago