अगर आपके चेहरे पर रोमछिद्र बड़े और खुले हुए हैं तो ये आपकी त्वचा को बेजान बना देते हैं, इसके साथ चेहरा तैलीय भी नजर आता है। आप इन्हें हमेशा के लिए कम नहीं कर सकतीं लेकिन मेकअप टिप्स की मदद से आसानी से छिपा सकती हैं। जानते हैं कैसे…
यदि आप अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करना बंद कर देती हैं तो रूखापन, पपड़ी उतरना, खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं और इसके साथ ही होने लगते हैं रोमछिद्र बड़े। इसलिए अच्छी गुणवत्ता का मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आप दिन में दो बार यानी सुबह और शाम चेहरे को मॉइश्चराइज करें, वरना त्वचा रूखी होने से तेल का उत्पादन ज्यादा होगा, जिससे रोमछिद्र बंद हो जाएंगे और आपकी त्वचा सांस नहीं ले पाएगी। नतीजा रोमछिद्रों के और बढऩे के साथ मुंहासों के रूप में सामने नजर आएगा।
अगर आप अपनी त्वचा को सेहतमंद बनाए रखने के साथ रोम छिद्रों को बड़ा होने से और झुर्रियों से बचाना चाहती हैं तो एसपीएफ 30 या उससे ज्यादा की संस्क्रीन की हर रोज लगाएं। धूप में मौजूद पराबैंगनी किरणें त्वचा में मौजूद प्रोटीन कोलेजन और इलास्टिन को तोड़ देती हैं, जिससे रोमछिद्र और बड़े हो जाते हैं। इसलिए त्वचा को धूप से बचाना बहुत जरूरी है। आप मैट फिनिश, ऑयल फ्री या जेल फार्मूला युक्त संस्क्रीन इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी संस्क्रीन ऐसी है, जिससे त्वचा तैलीय नजर आ रही है तो आप इस पर फेस पाउडर लगा सकती हैं।
प्राइमर एक ऐसी चीज है, जो किसी जादू की तरह रोमछिद्रों को गायब कर देते हैं। सिलिकॉन वाले प्राइमर बड़े रोमछिद्रों के साथ छोटे-मोटे निशानों और बारीक लाइनों को भी ढक देते हैं। इसलिए अगर आप भी रोमछिद्रों की समस्या से जूझ रही हैं तो सारे चेहरे पर प्राइमर लगाएं या फिर जहां ज्यादा हैं, वहां इसे लगाकर थपथपाएं। हां, इतना याद रखें कि रात में किसी मेकअप रिमूवर की मदद से इसे हटाना न भूलें और चेहरा अच्छी तरह से धो लें।
मेकअप करने के बाद पाउडर की एक पतली सी परत रोमछिद्रों को छिपाने में मदद करती है। मेकअप पाउडर ऐसा चुनें जिसमें अभ्रक हो। यह चेहरे पर आने वाली रोशनी को फैला देगी और रोमछिद्र नजर नहीं आएंगे। पाउडर के साथ ही आपको इसे सही तरीके से लगाना होगा। पाउडर ब्रश में पाउडर लेकर इसे त्वचा पर गोल-गोल घुमाएं। इससे ही आपके रोमछिद्र और बारीक लाइनें ढकेंगी।
एक अच्छी ब्यूटिशियन या प्रोफेशनल आपके चेहरे की देखभाल आपसे बेहतर तरीके से कर सकती है। रोमछिद्रों की समस्या से लड़ने के लिए हर चार से छह हफ्ते में एक दफा फेशियल करवाना जरूरी है। फेशियल के दौरान त्वचा अच्छी तरह से साफ होती है। जबकि त्वचा में मौजूद गंदगी उसे न केवल नुकसान पहुंचाती है बल्कि रोमछिद्रों को भी बड़ा कर देती है।
रोमछिद्रों की समस्या के लिए पानी भी मेकअप की तरह ही काम करता है। अगर आप पानी ज्यादा पीती हैं तो आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, इससे रोमछिद्र के चारों ओर की त्वचा सिकुड़ जाती है।
फाउंडेशन भी त्वचा पर मौजूद रोमछिद्रों को छिपाने में काफी मदद करता है। हां, लेकिन इसके लिए फाउंडेशन सिल्की, नेचुरल, साटिन या एचडी फिनिश वाला ही इस्तेमाल करें। ये फाउंडेशन रोमछिद्रों को छिपा देंगे और आपको त्वचा भारी-भारी भी नहीं लगेगी।
फेसमास्क भी रोमछिद्रों को समय के साथ कम करने में मदद करते हैं। आप फेसमास्क अपनी त्वचा के मुताबिक चुनें। आप रेडीमेड फेसमास्क भी लगा सकती हैं या पील ऑफ मास्क भी। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं। अगर आपकी त्वचा तैलीय है और रोमछिद्र बड़े हैं तो आप चारकोल वाला फेसमास्क लगा सकती हैं। यह रोमछिद्रों से बाहर आए तेल को अवशोषित कर लेगा। बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी मिलाकर भी आप त्वचा पर फेसमास्क की तरह लगा सकी हैं। एक से दो मिनट के बाद पानी से रगड़ कर धो लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Nice information
Thank you very much
Muh me chhai khatam kaise kre
Nice info