Personal Care

झुर्रियों को तेजी से कम करने के लिए ग्लिसरीन का उपयोग कैसे किया जाए?

आपको शायद पता होगा कि फिल्म और टीवी कलाकार आंसु बहाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि ग्लिसरीन का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि ग्लिसरीन तो एक ऐसी नेचुरल मेडिसिन है जो स्किन से जुड़ी आपकी तमाम समस्याओं का जड़ से निपटारा कर सकती हैं।

चाहे रूखी त्वचा हो, ऑयली त्वचा हो, मुहासों की समस्या हो, सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान हों या फिर झुर्रियों की परेशानी हो, ग्लिसरीन तमाम समस्यों का हल साबित हो सकता है। आज हम आपको झुर्रियों को कम करने के लिए ग्लिसरीन के इस्तेमाल का कुछ तरीका बताएंगे, साथ ही ये भी बताएंगे कि ग्लिसरीन त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है और इसके इस्तेमाल के दौरान आपको किन-किन सावधानियों को बरतना चाहिए।

ग्लिसरीन में मौजूद एंटी एजिंग गुण चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों और महीन रेखाओं को दूर करने में बेहतरीन दवा के तौर पर काम करती है।

घर में ही तैयार करें ग्लिसरीन, शहद और अंडे का फेस पैक

एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें। जब अंडे में झाग नज़र आने लगे तब इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से झुर्रियां बहुत तेजी से कम होने लगती हैं। अगर आपको अंडे से परहेज है तो आप सिर्फ ग्लिसरीन और शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नतीजे बेहतर ही मिलेंगे।

ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण करेगा कमाल

एक छोटी सी कटोरी में 50ml ग्लिसरीन और 50ml गुलाब जल लेकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें। इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें और सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को लगातार अपनाने से आपके चेहरे पर गजब का निखार आ जाएगा। बढ़ती उम्र के निशान बहुत तेज़ी से कम होने लगेंगे साथ ही कील-मुहासे जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।

ग्लिसरीन और पानी का मिश्रण भी दिखाएगा असर

आप चाहें तो ग्लिसरीन में सिर्फ पानी मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दोनों की बराबर मात्रा लें और अच्छी तरह मिला लें। फिर रूई की मदद से चेहरे पर लगा लें और रात भर सूखने के लिए छोड़ दें। सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें। ये नुस्खा भी आपके चेहरे पर नेचुरल मेडिसिन की तरह काम करेगा और स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियां बहुत तेज़ी से खत्म होती दिखेंगी।

ग्लिसरीन के गुण

  • स्किन के रूखापन को दूर कर निखार लाता है
  • बढ़ती उम्र के असर जैसे झुर्रियां और महीन रेखाओं को कम करता है
  • चेहरे पर पड़े निशान और पैची स्किन से छुटकारा दिलाता है
  • तेज़ धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है
  • ड्राई के साथ ही ऑयली त्वचा पर भी समान रूप से असरदार
  • रेगुलर इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड और फ्रेश दिखती है
  • डेड स्किन से छुटकारा दिलाता है
  • एक्ज़िमा और सोरियासिस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स में भी असरदार

इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान

  • हमेशा अच्छे ब्रांड की ही ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें
  • त्वचा पर ग्लिसरीन के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें
  • ग्लिसरीन को कभी भी चिपचिपे क्रीम या लोशन के साथ मिलाकर ना लगाएं
  • ग्लिसरीन को हमेशा गुलाब जल या पानी के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें
Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago