Personal Care

आई लैश (बरौनी) की ग्रोथ के लिए ऐसे इस्तेमाल करिए अरंडी के तेल का

कहते हैं व्यक्ति की आंखों से उसका व्यक्तित्व झलकता है। आजकल महिलाएं आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए लाख जतन करती हैं, लेकिन अगर आपकी आंखों की आईलैशेज प्राकृतिक रूप से बड़ी है तो आपकी आंखें काफी खूबसूरत लग सकती हैं। अगर नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी आईलैशेस की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।

दरअसल, अरंडी का तेल आपके बरौनी (आईलैशे) और आइब्रोज़ के लिए काफी उपयोगी होता है। इस तेल में विटामिन ई, खनिज, प्रोटीन, ओमेगा 9 जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो कि बालों के विकास में काफी मदद करते हैं। यदि आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल अपनी पलकों में करते हैं तो यह आपकी पलकों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने के साथ ही उन्हें चमकदार बनाता है।

अरंडी का तेल (Castor Oil) क्या होता है?

अरंडी का तेल एक तरह का वनस्पति तेल है जिसे अरंडी के पेड़ से प्राप्त किया जाता है। इस तेल को अरंडी के पेड़ में मौजूद फलियों से निकाला जाता है। कहा जाता है कि अरंडी के तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इसके साथ ही यह आपके बरौनी और भौहों को बढ़ाने में मदद करता है।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आईलैशेज में आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं :

अरंडी के तेल का इस्तेमाल आईलैशेस में कैसे करें ?

अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें कि आप हमेशा शुद्ध अरंडी के तेल का ही इस्तेमाल करें। दरअसल, आजकल मार्केट में कई ऐसे तेल मौजूद है जो कि शुद्ध अरंडी का तेल होने का दावा तो करते हैं लेकिन इनमें कई अन्य तेलों को मिश्रित किया जाता है। यह तेल आपके आइलैशेज में जलन पैदा कर सकते है इसीलिए हमेशा शुद्ध तेल का ही इस्तेमाल करें।

आप अपनी पलकों पर कोल्ड प्रेस्ड अरंडी का तेल या फिर जमैका ब्लैक तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही सीधे पलकों पर इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने हाथ में तेल लगा कर जांच लें कि इससे आपको कोई जलन तो नहीं हो रही। अगर आप पूरी तरह से तेल को लेकर आश्वस्त है तभी इसका इस्तेमाल करें। आइए अब जानते है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

  • अरंडी के तेल का इस्तेमाल अपनी पलकों में करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए आप इस तेल को अपने हाथों में लगाकर 1 दिन तक रख सकते हैं। यदि तेल लगाने के बाद आपको जलन महसूस होता तो इसका इस्तेमाल ना करें।
  • इसके बाद अपनी पलकों को अच्छे से साफ करें। ध्यान रहे आपकी पलकों में किसी भी तरह की गंदगी या फिर मेकअप ना रहे।
  • आप कॉटन या फिर मसकारा ब्रश की सहायता से इस तेल को अपनी पलकों पर लगाएं। इस बात का ख्याल रहे कि तेल ज्यादा मात्रा में ना लें क्योंकि इससे यह आपकी आंखों के अंदर जा सकता है।
  • आप रोजाना रात को सोने से पहले इस तेल को अपनी पलकों पर लगा सकते हैं। इसके बाद अगले दिन आप मेकअप रिमूवर या फिर गुनगुने पानी की सहायता से इसे साफ कर लें।
  • आप या तो इस तेल को सीधे अपनी पलकों में लगा सकते हैं या फिर इसमें जैतून का तेल, बादाम का तेल, नारियल का तेल, विटामिन ई का तेल, तिल का तेल, सरसों का तेल, वैसलीन, ग्लिसरीन, एग व्हाइट आदि मिलाकर लगा सकते हैं।

अरंडी के तेल का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप ज्यादा मात्रा में तेल का उपयोग अपनी आईलैशेस में ना करें क्योंकि इससे तेल के आंखों के अंदर जाने का खतरा बना रहता है। इससे आपकी आंखें कुछ समय के लिए धुंधली हो सकती है और अगर आपको कैस्टर ऑयल से एलर्जी है तो यह आपके आंखों पर दुष्प्रभाव डाल सकता है। इसीलिए हमेशा कम मात्रा में कैस्टर ऑयल को अपनी पलकों में लगाएं।

अगर इसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी आंखों में दाने या खुजली हो तो तुरंत इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और अगर यह दुष्परिणाम लंबे समय तक बने रहे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago