इलेक्ट्रानिक्स

अगर आप अपना मोबाइल फोन कहीं भूल आई हैं, तो इस तरह से कर सकती हैं फोन को ट्रैक

स्मार्टफोन के बिना आज हर किसी की जिंदगी अधूरी है इसलिए हर इंसान के पास मोबाइल फोन जरूर होता है। लेकिन अगर कभी आप अपना मोबाइल फोन कहीं भूल आएं या फिर आपका फोन गुम हो जाए तो तब आपके लिए यह काफी परेशानी खड़ी कर सकता है। हम सभी अपने स्मार्टफोन से इमोशनली बहुत ज्यादा जुड़े हुए होते हैं इसलिए इसके गुम हो जाने पर हमारा किसी अन्य काम में दिल नहीं लगता।

तो इस समस्या से छुटकारा हासिल करने के लिए आज हम आपको बता रहे हैं स्मार्ट फोन को ट्रैक करने के कुछ बेहतरीन तरीके जिनसे आप अपने खोए हुए मोबाइल के बारे में आसानी से पता लगा सकती हैं।

मोबाइल फोन को ट्रैक करें अपने डिवाइस के द्वारा

इंटरनेट पर अब ऐसी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप दूसरी चीजों के बारे में बहुत सरलता से जान सकतीं हैं। तो जब आपका मोबाइल फोन आपके पास ना हो और वह कहीं खो जाए तब ऐसे में आप फाइंड माय डिवाइस ऐप की हेल्प लेकर इसके बारे में जान सकतीं हैं। इसके लिए आपको बस यह कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार हैं –

SmartphoneSmartphone
  • अपने परिवार के किसी मेंबर के मोबाइल में फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
  • इस ऐप को अब ओपन करें और जो फोन आपका चोरी हुआ है उसका जीमेल आईडी डाल कर इसमें लॉगिन हो जाएं।
  • लॉग इन करने के फौरन बाद ही आपके सामने मोबाइल को ट्रैक करने का एक विकल्प आएगा।
  • फोन को ट्रैक करने के ऑप्शन को क्लिक करके आप अपने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
  • पर यह ट्रिक तभी काम करती है जब आपका मोबाइल फोन ऑन हो और उसका जीपीएस सिस्टम भी चालू हो।

गूगल से पता करें अपने खोए हुए मोबाइल के बारे में

यदि आप अपने स्मार्टफोन को कहीं भूल आईं हैं तो इसके लिए आप गूगल से भी जानकारी प्राप्त कर सकतीं हैं। गूगल से अपने मोबाइल के बारे में पता लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले गूगल को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खोलें।
  • गूगल को ओपन करने के बाद उसमें फाइंड माय फोन सर्च करके उसे खोलें।
  • इसमें आप अब अपने गुम हुए मोबाइल फोन का ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर उसे ओपन करिए।
  • इस तरह से आप इसमें अपना ईमेल एड्रेस डालकर आसानी से अपने फोन को ढूंढ सकतीं हैं।
  • आप अगर अपना मोबाइल फोन घर पर ही कहीं रखकर भूल गई है तो तब आप रिंग योर फोन का ऑप्शन चुन कर उसे दबा दें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल से आवाज आना शुरू हो जाएगी जिससे कि आपका फोन आपको मिल जाएगा। ‌
  • यदि आप चाहती हैं कि आप अपने मोबाइल को लॉक कर दें तो आप ऐसा भी कर सकती हैं। इस तरह से आप किसी अनजाने व्यक्ति को अपने फोन की होमस्क्रीन का यूज करने से रोक सकेंगीं।
  • अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका मोबाइल आपको मिल नहीं सकेगा तो तब आप इरेज़ योर फोन का ऑप्शन चुनकर उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल फोन में जो भी डाटा होगा वह सब मिट जाएगा।

आईएमईआई (IMEI) के द्वारा अपने मोबाइल को ढूंढें

फोन गुम होने पर आप आईएमईआई नंबर के जरिए से भी उसे ढूंढ सकती हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आईएमइआई फोन ट्रैकर ऐप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड कर लें।
  • ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप इसमें IMEI नंबर डालकर मोबाइल को ट्रैक कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि यह नंबर 15 अंकों का होता है जो किसी भी मोबाइल की पहचान है। यह नंबर स्मार्टफोन के बॉक्स के ऊपर लिखा होता है। यदि आपके पास अपने फोन का बिल है तो आपको उस पर भी यह नंबर मिल जाएगा।
Jiya Iman

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago