महिला किसी भी उम्र की हो और किसी भी देश या प्रांत की हो, अपने बालों और उनकी सेहत को लेकर हमेशा सजग रहती हैं। किशोरवस्था से लेकर ही वे हर संभव उपाय करना शुरू करती हैं जिनसे उनके बाल हमेशा काले, घने और चमकदार बने रह सकते हैं। इन उपायों में से एक उपाय रात को सोते समय बालों को बाँधें या न बाँधें वाले प्रश्न को लेकर भी रहता है। लेकिन अब अधिकतर महिलाएं इस बात पर सहमत दिखाई देती हैं कि रात को सोते समय बालों को बांधना, बालों की सेहत के लिए एक अच्छा उपाय होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बालों को इस तरह से बांध कर सोएँगी तो सुबह आपको अपने बालों में दिखेगा कमाल का बदलवा? तो आइये हम आपको बताते हैं वो कौन सा तरीका या तरीके हो सकते हैं।
रात को सोते समय बालों की कसकर चोटी या जुड़ा नहीं बांधना चाहिए। ऐसा करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और वो तेज़ी से झड़ने शुरू हो जाते हैं। इसलिए आप बालों को बांधने के लिए ये स्टाइल भी अपना सकती हैं:
रात को सोते समय बालों को अगर-अलग पार्टिशन में हल्के घुमाव देकर ढीला बांध सकती हैं। इससे न तो इससे रात को न तो बाल उलझेंगे और न ही सुबह आपको बाल बनाने में परेशानी आएगी। सुबह उठने से बालों को जैसे ही पूरी तरह से खोलेंगी तो सुलझे और रेशमी बाल आपके सौंदर्य में चार चाँद लगा देंगे।
रात को सोते समय अगर आप अपने लंबे बालों को फ्रेंच ब्रेड के रूप में बांध लेंगी तब इससे भी रात में बाल नहीं उलझेंगे। इसके लिए आपको बालों को अच्छी तरह से कंघी करने के बाद एक साधारण और ढीली चोटी के रूप में बांध लेना है। बस इतना ध्यान रहे कि चोटी बहुत कसी हुई और सिर में बहुत ऊंचे से न बांधी जाये। नहीं तो बालों के टूटने का खतरा हो सकता है।
अगर आपके बालों की कटिंग इस प्रकार की है जिसमें चोटी नहीं बनाई जा सकती है तब आप पॉनीटेल बना सकती हैं। लेकिन इस समय भी ध्यान रहे कि न तो इसके लिए बाल सिर पर बहुत ऊंचे बंधे हों और न ही बहुत कस कर बांधे गए हों। दोनों ही स्थितियों में बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि बालों में रबड़ बैंड या रफल न लगाएँ। क्योंकि ये दोनों ही बालों को कमजोर कर देते हैं।
अगर किसी दिन आप बालों को चोटी या जूड़े में न बांधना चाहें तो आप रात को सोने से पहले मेसी बन भी बना सकती हैं। इसके लिए तो आपको बस दिन का वह पल याद करना है जब किसी ज़रूरी काम में चेहरे पर आते बालों को रोकने के लिए जैसे समेटती हैं, बस वैसे ही एक ढीला जूड़ा बनाना है।
तो देखा आपने, इन सरल उपायों को अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के ही रात को सोते समय ही अपने बालों में बदलाव ला सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…