रेशमी साड़ी की एक ख़ास बात होती है कि यह कभी भी “आउट ऑफ फैशन” नहीं होती है। आप कभी भी उन्हें पहन सकती है। आज भी जब आप अपनी मम्मी और दादी की रेशमी साड़ी को देखती होगी, तो आपको जरुर उन्हें पहनने का मन करता होगा। क्योंकि यह साड़ी आज भी अपनी रेशमी चमक को बरकरार रखें हुए खुबसूरत नजर आती है। आज हम बताने वाले हैं कि कैसे आप भी अपनी मम्मी और दादी की साड़ियों की तरह अपनी रेशमी साड़ी की चमक को लंबे समय के लिए बनाए रखती हैं।
रेशमी साड़ी की चमक फीकी न पड़े इसके लिए हमेशा इन्हें किसी सूती कपड़े में लपेटकर अच्छी तरह से उनकी तह बनाकर अलमारी में रखना चाहिए। यदि आपकी रेशमी साड़ी में जरी या स्टोन का काम बहुत ज्यादा हुआ है, आपकी साड़ी कि बोर्डर बहुत भारी है, तो आप साड़ी को तह करते समय बोर्डर को अंदर की ओर रखें। ऐसा करने से साड़ी कि चमक लंबे समय तक बनी रहती है। हमेशा याद रखें यदि आपकी रेशमी साड़ी बहुत भारी है, तो इसे हेंगर पर लटका कर ना रखें।
हम सेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल खुशबु के लिए करते हैं। यदि आप रेशमी साड़ी को रखते समय इनमें सेंट या परफ्यूम डाल देती है, तो आपकी साड़ी में एक तो इनके दाग नजर आते हैं। दूसरा लम्बे समय तक रखने कि वजह से इनमें से अजीब से महक भी आने लगती है। इनका रंग भी फीका पड़ने लगता है। एक बात का और ध्यान रखें रेशमी साड़ी को कभी भी खुली जगह में न रखें। ऐसा करने से साड़ी का बाहर रखने से उसका रंग उड़ सकता है।
रेशमी साड़ी को रखने के लिए हमेशा प्लास्टिक या फाइबर के हैंगर का प्रयोग करें। लकड़ी या लोहे के हैंगर का प्रयोग करने कि वजह से इनसे कलर निकलने कि संभावना रहती है। इन हैंगर का कलर आपकी साड़ी में लग सकता है। जिसकी वजह से इनकी चमक खराब हो सकती है। इन साड़ियों को लंबे समय तक एक ही जैसे स्थिति में न रखें। कुछ समय बाद साड़ी की तह को बदलते रहें।
रेशमी साड़ी कि चमक बरकरार रखने के लिए उन्हें लम्बे समय तक तेज धूप में नहीं रखना चाहिए। तेज धूप में ज्यादा समय तक रेशमी साड़ी को रखने से उसकी चमक कम हो जाती है। इसलिए कभी भी तेज धूप में साड़ी को न रखें। हल्की धूप में 10 से 15 मिनट के लिए साड़ी को रख कर वापिस अलमारी में रख दें।
यदि आपको लगता है कि आपकी साड़ी में किसी तरह के कीड़े लग सकते हैं, तो आप जिस जगह अपनी साड़ी रख रही है, उस जगह पर नीम कि पत्तिया या नैप्थलीन की गोली भी डाल दें। साड़ी के साथ नीम कि पत्तियां या नेप्थलीन की गोली रखते समय इस बात का ध्यान रखें, कि यह पत्तियां और गोली साड़ी से टच में न हो। वरना साड़ी में दाग भी लग सकते हैं।
रेशमी साड़ी को कभी भी मशीन के ड्रायर या किसी और भी ड्रायर के माध्यम से न सुखाए। ऐसा करने से इस साड़ी की चमक कम होने लगती है। रेशमी साड़ी को हमेशा छाया में ही सुखाए। यदि आपकी साड़ी में किसी तरह का दाग लग जाए, तो इसे टैल्कम पाउडर की मदद से साफ़ करने के बाद पाउडर को टिशु पेपर कि मदद से साफ़ कर लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…