हमारे घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पौधे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि यह पौधे छोटे होते हैं लेकिन घर को सजाने के लिए इनको अनदेखा नहीं किया जा सकता। अगर आप छोटे-छोटे प्लांट्स अपने घर में लगाकर उसे सजाती हैं तो आपको उनकी देखभाल करने का तरीका भी आना चाहिए। कई बार इन पौधों की देखभाल सही से नहीं हो पाती जिसकी वजह से यह मुरझा जाते हैं या खराब हो जाते हैं।
पर कुछ बातों का ध्यान रखकर आप ऐसा होने से बचा सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप घर के अंदर और खिड़की, बाल्कनी में लगे छोट पौधों का खयाल रखें, जिससे ये कभी सूखें और मरें नहीं।
पौधों को संतुलित पानी दें
पौधों को सही मात्रा में पानी देना चाहिए। कई बार ज्यादा पानी देने पर पौधे सड़ने लगते हैं। तो वहीं कम पानी देने की वजह से सूख जाते हैं। इसलिए ऐसे में आपको चाहिए कि आप इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि आपके प्लांट्स को कितने पानी की आवश्यकता है। कुछ प्लांट्स ऐसे होते हैं जिन्हें हफ्ते में आपको सिर्फ एक बार पानी देना होता है जबकि कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें हर सप्ताह दो तीन बार पानी दिए जाना जरूरी होता है। इसलिए हर पौधे में उसकी आवश्यकता के अनुसार पानी डालें। आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि पौधे की मिट्टी में अगर पर्याप्त नमी है तो आपको उसे पानी देने की आवश्यकता नहीं है।
मौसम के अनुसार भी पौधों में पानी की जरूरत कम या ज्यादा होती रहती है। गर्मी में उन्हें अधिक पानी लगता है तो वहीं ठंड में थोड़ा कम। तो आप उनके अनुसार ही पानी का प्रयोग करें।
पौधों को सूरज की धूप में रखें
आपके घर में रखे जाने वाले छोटे प्लांट्स हरे भरे रहें, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें सूरज की धूप मिलें। वैसे हर पौधे को भरपूर रोशनी की आवश्यकता होती है और इसी वजह से वह फ्रेश रहते हैं। इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें कि सभी प्लांट्स को धूप उचित मात्रा में मिलती रहे।
हालांकि हर पौधे को दिनभर धूप की जरूरत नहीं होती इसलिए आप ऐसे पौधों को अपने घर में ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें हल्की धूप मिले। इसके अलावा ऐसे प्लांट्स जिनको ज्यादा रोशनी की जरूरत होती है उन्हें ऐसी जगह पर रखें जहां 3-4 घंटे तक धूप पड़ती हो।
अपने पौधों की साफ सफाई का ध्यान रखें
अपने घर के पौधों को आप समय-समय पर साफ करतीं रहें क्योंकि उन पर धूल मिट्टी जम जाती है। धूल मिट्टी से जमे हुए पौधे बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते और वो ठीक से बढ़ भी नहीं पाते हैं। इसके लिए आप अपने पौधों को पानी से धो सकती हैं या फिर बाजार से क्लीनिंग स्प्रे भी लाकर उन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। जब आप अपने पौधों की सफाई करें तो इस बात का ध्यान रखें कि हल्के हाथ से उन्हें साफ करें जिससे कि वह टूटे ना।
अगर कोई पत्ता पीला पड़ गया है या तो उसे हटा दें। मिट्टी में अगर काई जम गई हो तो उसे भी निकाल दें।
पौधों में खाद का इस्तेमाल करें
जिस तरह से हमें भोजन की जरूरत होती है ठीक उसी तरह से पौधों को भी भोजन की आवश्यकता होती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने पौधों में खाद डालें। पौधों में न्यूट्रिएंट्स की मात्रा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप उसमें चाय की पत्ती डाल दें। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि चाय की पत्ती बहुत ज्यादा गर्म नहीं होनी चाहिए। चाय बनाने के बाद चायपत्ती को अच्छे से धो कर ही पौधों में डालना चाहिए।
इसके अलावा आप उबले हुए अंडे का पानी भी अपने घर के अंदर रखे प्लांट्स में डाल सकतीं हैं। या फिर कई लोग प्याज के छिलकों को पानी में भिगो कर भी इसका पानी अपने पौधों के लिए इस्तेमाल करते हैं।
प्रातिक्रिया दे