दरवाज़े की घंटी बजने पर पूनम के दरवाज़ा खोलने पर बचपन की सहेली सुनीता को देखकर, मानों दोनों सहेलियों की खुशी का बांध ही टूट गया। “अरे क्या बात है, तू खुश क्यों नहीं दिखाई दे रही, तेरा तो पति भी तुझसे बहुत प्यार करता है और ससुराल के लोग भी दूसरे शहर में हैं, यही बात बताई थी न तूने फोन पर’’, सुनीता ने थोड़ा हैरान होते हुए पूछा।
‘’हाँ, कहती तो ठीक है, मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है, बस यही परेशानी है “कुछ हिचकिचाते हुए पूनम ने कहा। ‘पंकज, मेरे पति के टूर पर जाने के बाद मैं सारा दिन खाली रहती हूँ, अब इस खालीपन से बोरियत होने लगी है’ कहते हुए पूनम के आँखों में आंसुओं की नमी आ गई।
‘’ तो तू कोई ऐसा काम कर जिससे तेरा मन भी लग जाये और कुछ पैसे भी हाथ आ जाएँ,” पूनम ने कुछ सोचते हुए आगे कहा,’ तू ने जो ब्यूटीशियन का डिप्लोमा कोर्स किया है, उसके इस्तेमाल से घर में ब्यूटी पार्लर क्यों नहीं खोल लेती, काम भी पसंद का और कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा।‘ सुनीता ने अपनी सहेली को आश्वस्त करते हुए कहा।
‘लेकिन मैं तो इसके बारे में कुछ जानती भी नहीं हूँ’ पूनम ने थोड़ा डरते हुआ कहा।
‘चल, मैं तुझे बताती हूँ, तू सब बातें अपने पास नोट कर ले’ सुनीता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा।
ज़रूरी स्किल और ट्रेनिंग:
घर से ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपके पास थोड़ी ट्रेनिंग और ज़रूरी स्किल होनी चाहिए। आजकल बहुत सारे निजी और सरकारी संस्थान ब्यूटी कोर्स संबंधी सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स तक करवा रहे हैं। वैसे तो अगर आपको ब्यूटी संबंधी बेसिक जानकारी हो तब भी आप अपना पार्लर घर में खोल सकती हैं। लेकिन विधिवत कोर्स करने से आपको हर तरह के केमिकल और उनकी स्किन टाइप पर होने वाले प्रभाव का सही रूप में पता होगा। इससे पार्लर में आपसे गलती होने की संभवना बहुत कम हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपके पास ब्यूटीशियन के कोर्स का सर्टिफिकेट है तब बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाएगा। और तुम्हें तो चिंता करने की ज़रूरत ही नहीं, क्यूकी तुम्हारे पास तो पहले ही डिप्लोमा है।
ज़रूरी जगह:
घर में ब्यूटी पार्लर खोलते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि पार्लर और घर अलग-अलग रहें। इसके लिए घर के पीछे वाली खाली जगह वैसे तो सबसे अच्छी रहती है। लेकिन जैसे तुम्हारे घर की ऊपरी मंज़िल बिल्कुल खाली है और वहाँ जाने के लिए रास्ता भी घर के बाहर से है, तो ऐसी ही जगह घर से ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए अच्छी रहती है।
कुछ महिलाएं घर के नजदीक वाले प्लॉट या नजदीक की दुकान में भी पार्लर खोलती हैं, जो घर में खुले पार्लर जैसा ही आराम देता है।
ज़रूरी इनवेस्टमेंट:
घर में ब्यूटी पार्लर खोलने से आपको इनवेस्टमेंट के लिए अधिक पैसे की ज़रूरत नहीं होगी। इसके लिए आप बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान से आसान किस्तों पर लोन ले सकती हैं। वैसे अगर आपके पास घर में इतनी बचत है तो उसका भी उपयोग किया जा सकता है। लेकिन मेरी तो सलाह यही है कि इस काम के लिए घर की बचत की जगह, बैंक से कर्ज़ लेकर काम करो, जिससे आसानी से वापस किया जा सकता है।
ज़रूरी उपकरण व सामान:
आधुनिक ब्यूटी पार्लर में हर काम के लिए आधुनिक मशिने और उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए आपको उन ग्राहकों की प्रकृति का सबसे पहले ध्यान रखना होगा, जिनके लिए आप यह पार्लर खोल रही हैं। इसलिए ग्राहकों की ज़रूरत और प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, फेशियल चेयर, पैडीक्योर-मैनीक्योर उपकरण, हेयर ट्रीटमेंट मशीन आदि जरूरी उपकरण हैं जो आपको सब बातों को ध्यान में रखते हुए खरीदने होंगे। इसके अलावा, वैक्सिंग, हेयर ड्रायर, हेयर कर्लरिंग आदि के लिए छोटे-छोटे उपकरण भी बजट और ज़रूरत का संतुलन बनाते हुए खरीदने होंगे।
इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप अपने क्षेत्र के छोटे-बड़े पार्लर में जाकर वहाँ दी जाने वाली सर्विस और काम में लाये जाने वाले छोटे-बड़े उपकरण का जायज़ा भी ले सकती हैं।
ज़रूरी एसिस्टेंट :
अधिकतर महिलाएं सोचती हैं कि उन्हें घर में ब्यूटी पार्लर खोलते समय किसी भी असिस्टेंट या मदद की ज़रूरत नहीं होती है। जबकि मेरा मानना है कि अगर आप अपने साथ एक दो असिस्टेंट रखती हैं तब आप अपने पार्लर में अधिक से अधिक लोगों को सेवा दे सकती हैं। किसी भी ब्यूटी पार्लर की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको वहाँ आपने काम करवाने के लिए कितनी देर इंतज़ार करना पड़ता है या फिर कितनी बार बिना काम करवाए वापस लौटना पड़ता है। इसलिए अपने साथ एक-दो असिस्टेंट को रखना अनिवार्य नहीं लेकिन अच्छा रहता है।
ये सब बातें सुनकर पूनम ने मानों राहत की सांस ली और बेसब्री से पति के टूर से वापस लौटने का इंतज़ार करने लगी। तब तक उसने अपने घर की ऊपरी मंज़िल पर बने एक कमरे की सफाई करके उसको पार्लर के लायक तैयार कर लिया। बैंक से लोन लेने के लिए सारे क़ागज़ तैयार करते हुए उसने पार्लर संबंधी सारी चीजों की लिस्ट भी तैयार कर ली थी। तीन दिन बाद पूनम के पति के वापस आने पर दोनों ने बैंक के लोन के लिए एप्लाई कर दिया और हफ्ते भर में सारी तैयारी करके अगले महीने तक पूनम ब्यूटी पार्लर को खोलने का निश्चय कर लिया
JAI PARKASH
I am interested insurance Advisors.
Suman
How can I start
Pinkey
Gud