आजकल लगभग सभी महिलाएँ सुंदर दिखने के लिए मेकअप लगाती हैं। लेकिन अच्छा दिखने के लिए सिर्फ़ मेकअप लगाना काफ़ी नहीं है। मेकअप का सही तरीका भी पता होना चाहिए। अच्छे मेकअप के लिए ज़रूरी है कि मेकअप का बेस सही हो। इसके लिए सही प्राइमर चुनना अहम है। मेकअप प्राइमर फ़ाउंडेशन का बेस होता है जो हमारी स्किन को ईवन बनाने का काम करता है। यह ओपन पोर्स, फ़ाइन लाइन्स, और पिग्मेंटेशन के असर को छुपाकर आपकी स्किन को चिकना और ख़ूबसूरत बनाता है।
स्मूथ स्किन और देर तक टिकने वाले फ़्लॉलेस मेकअप के लिए मेकअप प्राइमर लगाना ज़रूरी होता है। मेकअप प्राइमर हमेशा स्किन टाइप के अनुसार ही चुनना चाहिए।
प्राइमर कई प्रकार के होते हैं जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकती हैं।
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो वाटर बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें। आपके लिए सैलीसिलिक ऐसिड वाला प्राइमर सही रहेगा। ऑयली स्किन वाले लोगों की त्वचा पर हमेशा ऑयल आते रहने के कारण मेकअप ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाता। इसलिए ऑयली स्किन वाली महिलाओं को ऐसा प्राइमर चुनना चाहिए जो चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल आने से रोकता हो। जेल या इल्यूमिनेटिंग प्राइमर की बजाय ऑयली स्किन के लिए सूटेबल मैट प्राइमर चुनें।
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ऑयल बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें। यह ऑयली और शाइनी होता है जो ड्राईनेस को दूर करके आपकी स्किन को नरिश करने के साथ इसे एक नैचुरल ग्लो भी देता है। इसके अलावा आप क्रीम बेस्ड प्राइमर और हाइड्रेटिंग प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो नॉर्मल और ड्राई स्किन दोनो के लिए पर्फ़ेक्ट है।
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आपको हर तरह का प्राइमर सूट करेगा।
अगर आपकी स्किन पर बहुत ज़्यादा दाग़-धब्बे हैं तो आपके लिए वाटर बेस्ड प्राइमर पर्फ़ेक्ट है।
सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएँ पैराबेन-फ़्री, ऑयल-फ़्री, मिनरल बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे मिनरल बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल हर तरह की स्किन टाइप के लिए किया जा सकता है।
मुहाँसे की समस्या से ग्रसित युवतियों और महिलाओं के लिए कोई भी मेकअप प्रोडक्ट चुनना बड़ी चुनौती साबित होता है क्योंकि ग़लत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से मुहाँसो की समस्या ज़्यादा गंभीर हो सकती है। ऐसी स्किन के लिए माइल्ड, ऑयल-फ़्री या ऑयल औब्ज़र्विंग प्राइमर बेस्ट है। आप सैलीसायक्लिक ऐसिड और विटामिन ई या विटामिन ए युक्त प्राइमर चुन सकती हैं क्योंकि ये मुहाँसो से छुटकारा देने में मदद करते हैं।
अगर आपकी स्किन अनईवन है या स्किन टोन अनईवन है तो कलर-करेक्टिंग प्राइमर चुनें। अगर सनबर्न की समस्या हो तो ग्रीन मेकअप प्राइमर रेडनेस को कम कर देगा। पीली त्वचा के लिए बैंगनी प्राइमर पर्फ़ेक्ट है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…