सिल्क साड़ी को एलिगेंट साड़ी माना जाता है और खास बात यह है कि ये साड़ियां कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती हैं। आपकी दादी-नानी या माँ की पेटियों में आपको ढेरों वैराइटी की एवरग्रीन सिल्क साड़ियां मिल जाएंगी और अपने वॉर्ड्राब में भी नज़र घूमाएंगी तो कई तरह की सिल्क साड़ियां हाथ में आएंगी। अब इनमें से कुछ पुरानी हो गई होंगी, तो कुछ को आपने इतना पहन लिया होगा कि अब किसी फंक्शन में रिपीट करने की इच्छा नहीं होगी।
चंदेरी, बनारसी, कांजीवरम, भागलपुरी सिल्क जैसी कई सिल्क साड़ियों के हैवी पल्लू होते हैं और इन साड़ियों के पल्लू को बेहतरीन तरीके से रीयूज़ कर सकती हैं। इन पल्लुओं पर हैवी एम्ब्रॉयडरी, गोल्डन या सिल्वर ज़री वर्क या फिर एनिमल प्रिंट होता है और इन पल्लुओं को रीयूज़ कर आप नया आउटफिट तैयार कर सकती है। यहाँ जानिए सिल्क साड़ी के पल्लू को रीयूज़ करने के 5 तरीके।
हैवी पल्लू को रीयूज़ करने का सबसे आसान तरीका है कि उसका डिज़ाइनर ब्लाउज़ स्टिच करवा लिया जाए। पल्लू का हैवी ब्लाउज़ कई साड़ियों पर मैच भी किया जा सकता है। आप पल्लू के ब्लाउज़ डिज़ाइन में कई तरह से क्रिएटिव हो सकती हैं। ब्लाउज़ की नेकलाइन के साथ इनोवेटिव हो जाइए। यहाँ बैक या फ्रंट डोरी का इस्तेमाल कीजिए। पल्लू की साड़ी से बने ब्लाउज़ में डीप बैक नेक चार चाँद लगाएगा।
अगर पल्लू छोटा है, तो स्लीववेस ब्लाउज़ भी बनवा सकती है। वेस्ट एरिया में प्लीट्स पैटर्न परफेक्ट रहेगा। पल्लू के छोटा होने पर प्लेन ब्लाउज में इस कपड़े का इस्तेमाल कर सकती है। आप पल्लू से हैवी स्लीव्स बनवाएं या फिर कॉलर नेक बनवा रही हैं तो बैक में पल्लू के कपड़े का इस्तेमाल करें।
हैवी पल्लू से शॉर्ट जैकेट्स तैयार करवा लें। शॉर्ट एथेनिक जैकेट्स इंडो-वेस्टर्न लुक भी देंगे। आप इसे कुर्ती के साथ पेयर कर सकती है। साड़ी पर भी एथनिक जैकेट्स कमाल लगते हैं। पल्लू का कपड़ा ज़्यादा है तो आप बेल स्लीव्स जैकेट्स, लॉन्ग जैकेट्स बनना लें। कम कपड़ों होने पर स्लीव लेस डिज़ाइनर जैकेट बनाएं। आप वेस्ट कोट स्टिच करवा सकती है।
ये ट्रेंड तो काफी पुराना है कि साड़ियों से टॉप बनवा लिया जाए। ऐसा हैवी पल्लू के साथ भी है। बस फर्क यह है कि हैवी पल्लू के बने टॉप को किसके साथ पेयर किया जाता है और कैसे कैरी किया जाता है। कपड़ा ज्यादा है तो ट्यूनिक भी बना सकते हैं। इसमें पल्लू के अलावा मैच के लिए कोई प्लेन फेब्रिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टॉप्स को ट्राउजर या प्लाज़ो के साथ पेयर कर सकते हैं। अंगरखा स्टाइल में तैयार ट्यूनिक भी अच्छा आइडिया है।
हैवी पल्लू को अनारकली ड्रेस तैयार करने में भी यूज़ कर सकते हैं। आप पल्लू का इस्तेमाल चोली पार्ट में कर सकते हैं। इसमें चोली हैवी और बाकी प्लेन फेब्रिक रहेगा। चाहें तो पल्लू के कपड़े का इस्तेमाल बॉटम या स्लीव्स में पैचवर्क की तरह भी कर सकते हैं।
आप अपने टेलर से पेप्लम स्टाइल की कुर्ती बनाने को कह सकती हैं। सिल्क साड़ी के पल्लू से बना यह पैटर्न बहुत स्टालिश लगेगा। आप पेप्लम कुर्ती को पटियाला पैंट, धोती पैंट या जींस के साथ पेयर कर सकती हैँ। आप चाहें तो पल्लू के कपड़े का इस्तेमाल स्लिट पैटर्न की डिज़ाइनर कुर्तियों में बॉर्डर के रूप में भी कर सकती हैं।
चलिए, अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है कि आखिर सिल्क की साड़ियों का बेहतरीन इस्तेमाल कैसे किया जाए। तो अब अगली बार सिल्क साड़ी के पल्लू को संभाल कर रखें और इससे एक नया स्टाइलिश परिधान तैयार करवा लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…