Fashion & Lifestyle

पुरानी कुर्ती का ऐसे करें इस्तेमाल कि सब कहें कमाल है कमाल

आप जब भी अपनी वॉर्डरॉब खोलती हैं तब जरूर ऐसा कुछ दृश्य देखती होंगी। कोई कुर्ती छोटी हो गई है तो कुछ को पहनकर आपका मन भर गया है। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ का कपड़ा अच्छा है लेकिन आपका अब मन नहीं करता। वहीं कुछ ऐसी भी होंगी जिनका साइज़ छोटा हो गया लेकिन आपका पहनने का मन अभी भी करता है। ऐसी हर परेशानी का हल है यहाँ दिखाये इन वीडियो में:

1. छोटी चीजें रखने के लिए पॉकेट वाला ऑर्गनाइज़र जिसे अलमारी में भी टांगा जा सकता है

अगर आपका कोई ऐसा कुर्ता हो जिसका रंग खराब होते हुए भी बुरा न लग रहा हो और आप उसे फेंकना न चाह रही हों,तो परेशान न हों। तीन पॉकेट वाला सुंदर ऑर्गनाइज़र बनाएँ और उसमें वो सब चीजें रखें जो ड्रेसिंग टेबल पर से गिरती रहती हैं। मिनटों में एक सुंदर ऑर्गनाइज़र बनाएँ और इसे अलमारी में टांग लें। इसे कहते हैं आम के आम और गुठलियों के दाम। विधि आपको इस वीडियो में मिल जाएगी

2. छोटी बहन के लिए कॉलेज ले जाने वाला सुंदर बैगपैक

अपनी बहन को कॉलेज ले जाने के लिए एक सुंदर बैगपैक देना चाहती हैं लेकिन बाज़ार जाने का समय नहीं है, तो चिंता न करें। बस अपनी वॉर्डरॉब से एक कुर्ता निकालें और दस मिनट में एक सुंदर बैगपैक तैयार है। विधि के लिए इस वीडियो को देखें

3. पुरानी कुर्ती को दें नए-नए फैशनेबल रूप

अगर आप फैशन के साथ लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े पहनना चाहती हैं लेकिन इसके लिए न तो आप दर्जी को परेशान करना चाहती हैं और न ही मॉल जाना चाहती हैं। तो इसका सरल उपाय आपके अपने वॉर्डरॉब में ही मौजूद है। यहाँ दिखाये वीडियो में तीन डिजाइन कि मदद से आप अपनी साधारण कुर्तियों को बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन वाली ड्रेस में बदल सकती हैं

4. बड़ी बहन की शादी के बाद उसकी कुर्ती का करें इस तरह से इस्तेमाल

परिवार में जब बड़ी बहन की शादी हो जाती है तब जहां नए रिश्ते जुडने का सुख मिलता है वहीं बहन के पहने हुए सुंदर-सुंदर कुर्ते मिलने से जो मन में खुशी मिलती है, उसका तो बयान करना ही मुश्किल है। लेकिन आप उन्हें वैसे ही न पहनकर नए रूप में ढ़ाल कर सबको हैरान कर सकती हैं। इस वीडियो में दिखाई गई विधि से बनाइये पुराने कुरतों का नया लुक

5. छोटी हो गई कुर्ती को नया रूप देकर सरप्राइज़ दें

हो सकता है कि आपकी कुर्ती छोटी हो गई हो लेकिन आपका दिल अभी भी उसे पहनने का करता है तो परेशान न हों, इस वीडियो को देखें और अपने मन की इच्छा पूरी करें। इस वीडियो में आपको छोटी हो गई कुर्ती को लंबा करने के नए और सरल तरीके बताए गए हैं:

6. पुरानी कुर्ती को नया करने के 12 नायाब तरीके

आप जब भी अपना वॉर्डरॉब खोलती हैं तो आपकी नज़र हो सकता है उन कुर्ती पर जाये जिन्हें खरीदे 2-3 साल हो गए हैं लेकिन आपने अभी तक उन्हें पहना नहीं है। लेकिन अब क्योंकि फैशन बदल गया है तो अब उन्हें पहना नहीं जा सकता है। तो इस वीडियो को देखें और अपने उन्हीं कुर्तों को जो नए होकर भी नए नहीं हैं, नया जीवन दें और सबकी तारीफ का केंद्र बन जाएँ

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago