मेकअप

क्या आप जानती हैं मेकअप उतारने का सही तरीका? देखिए स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे उतारा जाता है

मेकअप करना जितना ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी मेकअप को उतारना भी है। हम में से कई महिलाएँ सोचती हैं कि मेकअप को उतारने की क्या ज़रूरत है?, तो कई थकान या आलस के कारण मेकअप नहीं उतारतीं। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि यह आदत आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है।

अगर आप अपनी त्वचा को डैमेज होने से बचाना चाहती हैं तो मेकअप साफ करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। कभी भी मुंह धो लेने से मेकअप साफ नहीं हो जाता है बल्कि उसका एक सही तरीका होता है जो आज आप इस लेख में जानेंगी। मेकअप उतारने की प्रक्रिया को हम तीन भागों में बाँट सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं मेकअप उतारने का सही तरीका क्या है।

मेकअप उतारते समय अक्सर हम सब पहले गालों का ध्यान रखते हैं क्योंकि यह सबसे ज़्यादा नज़र आ रहा होता है। लेकिन असल में सही तरीका यह है कि आप पहले अपनी आँखों पर से मेकअप को साफ करें। लेकिन आँखें बहुत संवेदनशील होती हैं, इसलिए लापरवाही बरतते हुए कभी भी टिश्यू पेपर से आई-मेकअप को साफ न करें।

थोड़ा सी कॉटन लेकर उसमें आई मेकअप रिमूवर डालें और अब हल्के हाथ से आँखों से मेकअप को उतार लें। आँखों पर मेकअप का गलत असर न पड़े इसके लिए इनका ध्यान रखना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।

अब आते हैं हम गालों पर जहाँ पर मेकअप का अधिकतर भाग लगा होता है। हमेशा ध्यान रखें कि जिस मेकअप रिमूवर का आप इस्तेमाल कर रही हैं वो नॉन सोपी होना चाहिए और जो भी क्लींजर हो वो एल्कोहौल फ्री होना चाहिए। अब इसमें कॉटन बॉल को भिगोएँ और मेकअप साफ करें। ध्यान रखें कि फाउंडेशन या जो भी क्रीम इस्तेमाल की हो और पाउडर आदि सब अच्छे से साफ हो जाना चाहिए। कम से कम दो बार चेहरे को ऐसे साफ करें।

अंत में अब हम आते हैं अपने होठों की तरफ। जी हाँ आप अपने होठों को अनदेखा नहीं कर सकती, इनसे भी मेकअप को हटाना ज़रूरी है। आप अपने होठों पर वैसलीन या कोल्ड क्रीम लगा लें और उसे दो मिनट के लिए छोड़ दें और फिर उसे आराम से टिश्यू पेपर से साफ कर लें। इससे आराम से आपका लिप मेकअप साफ हो जाएगा।

होठों के साथ एक और ध्यान रखने वाली बात यह है कि मेकअप हटाने के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर लगाएँ क्योंकि मेकअप आपके होठों की नमी छीन लेता है जिससे यह रूखे और फटे हुए दिखाई देंगे। इन्हें स्वस्थ और मुलायम रखने के लिए मोइश्च्यूराइज़ करना काफी ज़रूरी है।

इन तरीकों का इस्तेमाल करके अगर आप हमेशा अपना मेकअप उतारने की आदत डाल लेंगी तो आपकी त्वचा खराब होने से बच सकती है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Anwita Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago