Personal Care

केवल 2 मिनट में काँख के बालों को साफ करने का तरीका

फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वह ट्रेंडी दिखे। मौसम के अनुसार फैशन में भी बदलाव आता है। बात अगर गर्मियों के मौसम कि करें तो स्लीवलेस या बिनाआस्तीन के कपड़ों के बिना आपका समर फैशन कहीं ना कहीं अधूरा रह जाता है। लेकिन इन स्लीवलेस कपड़ों को पहनना अपने आप में एक चुनौती है, क्योंकि इन्हें पहनने के लिए आपके अंडरआर्म्स का साफ़ होना जरूरी है। वैसे तो कई महिलाओं के लिए अपने अंडरआर्म्स के बाल हटाना एक रूटीन बन चुका है, लेकिन पार्लर तक जाना और वहां का अपॉइंटमेंट लेना काफी समय लेने वाला तथा आपकी जेब खाली करने वाला काम है।

वहीं अगर आपको जल्द किसी पार्टी के लिए निकलना है तो पार्लर जाकर अंडरआर्म क्लीन कराना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप अपने काँख के बालों को सिर्फ 2 मिनट में हटा सकेंगे। तो आइए जानते हैं, इन तरकीबों के बारे में:-

काँख के बालों को निकालने के लिए कुछ आसान तरकीबें

रेज़र (Razor)

अगर आप बिना दर्द के आसानी से अपने अंडरआर्म के बालों को निकालनाचाहतीं हैं, तो इसके लिए रेजर आपके लिए उत्तम विकल्प साबित हो सकता है। रेजर के जरिए बालों को निकालने के लिए आपको शेविंग क्रीम या बॉडी वॉश, बॉडी लोशन और एक रेजर की जरूरत होगी। रेज़र के इस्तेमाल के लिए अपने अंडर आर्म्स में बॉडी वॉश के जरिए झाग बनाएं।इसके बाद जिस दिशा में आपके बाल बढ़ते हैं, उस दिशा में सेव करें। शेविंग के बाद अपनी त्वचा में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

एपिलेटर (Epilator)

एपिलेटर एक तरह का उपकरण होता है जो काँख के बालों को आसानी से निकाल सकता है।एपिलेशन के जरिए आप कम समय में अपने बालों को निकाल सकते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद आपको नहाना भी नहीं पड़ता क्योंकि यह वैक्सिंग की तरह चिपचिपा नहीं होता। हालांकि, यह आपके बालों को खींचकर निकालता है जिस वजह से आपको थोड़ा दर्द महसूस हो सकता है।एपिलेटर से बालों को निकालने के लिए इसे 45 डिग्री एंगल पर रखें और धीरे-धीरे अपने बालों को निकालना शुरू करें। ध्यान रहे कि आप अपनी त्वचा पर ज्यादा दबाव ना डालें। एपिलेटर के इस्तेमाल के बाद अपने अंडरआर्म्स में कोई मॉइश्चराइजिंग क्रीम या फिर एलोवेरा जेल लगा लें।

हेयर रिमूवल क्रीम(Hair Removal Cream)

आजकल बहुत सारी महिलाएंहेयररिमूवलक्रीम के जरिए अपने काँख के बालों को निकालती हैं क्योंकि यह तरीका काफी आसान और चुटकियों में हो जाता है। आजकल मार्केट में कई तरह की हेयररिमूवलक्रीम मिल जाते हैं जिनके जरिए आप बालों को आसानी से निकाल सकते हैं।

वैक्सिंग (Waxing)

कई महिलाओं का मानना है कि वैक्सिंग करना काफी झंझट वाला काम है। हालांकि, आजकल मार्केट में कई ऐसे वैक्स स्ट्रिप्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप कम समय में अनवांटेड बालों को निकाल सकते हैं। इसके लिए आप वीट वैक्स स्ट्रिप्स (Veet Wax Strips) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपके पास पाउडर,मॉइश्चराइजर व वैक्स स्ट्रिप्स होनी चाहिए।

पहले अपने अंडर आर्म्स को किसी साबुन से साफ करें और सूखने पर इसमें पाउडर लगाएं। इसके बाद वैक्स स्ट्रिप्स को अपने हाथों के जरिए गर्म करें और अपनी त्वचा पर दबाए रखें। इसके बाद बालों के बढ़ने की दिशा से वैक्स स्ट्रिप्स को झटके से निकालें और इसी प्रक्रिया को दोहराएं।वैक्सिंग हो जाने के बाद अपने अंडर आर्म्स को क्लीन करलें।

तो यह थे कुछ आसान उपाय जिनके जरिए आप आसानी से व कम समय में अपने अनवांटेड हेयर्स को निकाल सकते हैं। वैसे तो अंडरआर्म हेयर को निकालने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए जाते हैं। लेकिन दौड़ती भागती जिंदगी में हर कोई चाहता है कि प्रत्येक काम झटपट हो जाए। ऐसे में इन तरीकों के इस्तेमाल से आप आसानी से घर बैठे अपने अंडरआर्म्स के बालों को निकाल सकते हैं।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago