सफेद कपड़ों को हर मौसम में बिंदास होकर पहना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सफेद कपड़े कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। हालांकि सफेद कपड़ों के साथ दाग-धब्बों की समस्या हमेशा बनी रहती है। अगर इन कपड़ों पर ज़रा सा भी दाग लग जाए तो फिर इन्हें वापस पहनना काफी मुश्किल हो जाता है। अक्सर ज़रा सी लापरवाही की वजह से हमारे सफेद पैंट या सफेद लेगिंग हमेशा हमेशा के लिए आलमारियों में शोभा की वस्तु बनकर रह जाते हैं।
क्योंकि इन कपड़ों पर लगने वाले दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं जो लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिटते। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं जिन्हें आप घर पर ही इस्तेमाल कर अपने सफेद कपड़ों को जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकते हैं।
गर्म पानी का करें इस्तेमाल
अगर दफ्तर में सफेद पैंट या लेगिंग पर चाय, कॉफी, सब्जी या अचार के दाग लग जाएं तो दाग वाले हिस्से तो तुरंत गर्म पानी से धो लें। इससे दाग हल्के पड़ जाएंगे। वापस घर लौटकर डिटर्जेंट से बाकी दाग-धब्बों को छुड़ाना आपके लिए आसान हो जाएगा।
नींबू का रस करेगा कमाल
नींबू के रस को एक बेहतर क्लीनिंग एजेंट के तौर पर जाना जाता है जिसका इस्तेमाल आप सफेद कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए कर सकते हैं। आपको बस नींबू के एक छोटे टुकड़े को दाग वाली जगह पर करीब 10 मिनट तक हल्के हाथों से घिसते रहना है। ऐसा करने से जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से निकल जाएंगे। रंगीन कपड़ों में लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
बेकिंग सोडा मिटाएगा दाग
सफेद कपड़ों से दाग मिटाने के लिए बेकिंग सोडा भी कारगर उपायों में से एक है। दाग वाली जगह पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल दें। अब उसपर थोड़ा पानी डालकर कुछ देर रगड़ें। ऐसा करने से दाग आसानी से निकल जाएंगे।
सिरका भी है कारगर उपाय
सिरके की बदबू भले आपके परेशान कर दें लेकिन इसके इस्तेमाल से आप दाग-धब्बों की छुट्टी ज़रूर कर सकते हैं। इसके लिए पहले तो कपड़ों को डिटर्जेंट में धो लें। इसके बाद पानी में कुछ बूंदे सिरके की मिलाएं और उसे दाग वाली जगह पर थोड़ी देर घिस दें। इससे दाग साफ करने में आसानी होगी।
ब्लीच का कर सकते हैं इस्तेमाल
सफेद कपड़ों में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आधा बाल्टी पानी में दो चम्मच लिक्विड ब्लीच मिला लें और इसमें दाग लगे कपड़ों को करीब आधा घंटे के लिए डुबोकर छोड़ दें। आप देखेंगे कि दाग पूरी तरह निकल गए हैं। ध्यान रखें कि लगातार ब्लीच का इस्तेमाल करने से सफेद कपड़े पीले पड़ सकते हैं इसलिए एक महीने में एक ही बार ब्लीच का इस्तेमाल करें।
दाग-धब्बे मिटाएगा अमोनिया
सफेद पैंट पर या लेगिंग्स पर लगे दाग-धब्बे अमोनिया की मदद से भी साफ किए जा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ दाग वाली जगह पर अमोनिया लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद उस हिस्से को अच्छी तरह घिस लें। ऐसा करने से दाग निकल जाएंगे और आप अपनी पसंदीदा पैंट या फिर लेगिंग को दोबारा पहन पाएंगे।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ हो जाएंगे दाग
सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को भी हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से हटाया जा सकता है। इसके लिए आप एक मग पानी में दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला लें। अब कपड़े में जहां दाग लगा है, उस हिस्से को इस मिश्रण में कुछ देर के लिए भीगोकर छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद दाग वाले हिस्से को किसी पुराने टूथब्रश की मदद से घिसें। आप पाएंगे कि सफेद कपड़े पर लगा जिद्दी दाग भी आसानी से साफ हो चुका है।
प्रातिक्रिया दे