Uncategorized @hi

कपड़े पर लगे तेल के दाग हटाने के चार तरीके

अपना कपड़ा धोने का पाउडर बेचने के लिए भले ही कोई मल्टीनेशनल कंपनी आपको “दाग अच्छे होते है” का पाठ पढ़ा रही हो, पर हकीकत तो यही है कि कपड़े पर दाग लग जाने में कुछ अच्छा नहीं होता। वस्त्र जितना महंगा या ख़ास हो, दाग देख कर दिमाग उतना ही ज्यादा खराब होता है।

हमने पिछले लेख में चाय के दाग हटाने के तरीके बताये थे। लेकिन उससे कहीं ज्यादा जिद्दी दाग होता है तेल का दाग। किचन में काम करते वक्त भूल-वश कपड़ों पर तेल के दाग लग जाते हैं, जिसे हटाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। यहाँ आज इसी के ऊपर चर्चा करेंगे।

तेल का दाग हटाने के तरीके

कपड़े पर लगा दागकपड़े पर लगा दाग

1. बेबी पाउडर | Method 1: Using Baby Powder

बेबी पाउडर के सहारे भी आप तेल का दाग हटा सकते है बेबी पाउडर के सहारे भी आप तेल का दाग हटा सकते है

सबसे पहले पेपर टॉवल से तेल को जितना हो सके, सोख लें। उसके बाद दाग के ऊपर बेबी पाउडर को चम्मच की सहायता से जितना छिड़क सकते हैं, छिड़क दे। बेबी पाउडर छिड़कने से तेल का दाग उसे सोखने लगेगा, जिससे तेल पूरी तरह पाउडर में आ जाएगा।

पूरी तरह से सोखने के बाद चम्मच की सहायता से बेबी पाउडर को हटा लें। अब थोड़ा सा डिटर्जेंट (कपड़े धोने का पाउडर) और पानी को अपने अँगूठे से दाग पर मिलाये और झाग बनने तक का इंतजार करें। फिर मुलायम ब्रश ले कपड़े के दोनों तरफ अच्छी तरह मिलाये। अब इस कपड़े को धो कर सूखा दे। दाग हट जाएगा।

नोट: अगर आपके पास बेबी पाउडर ना हो तो ये प्रक्रिया आप नमक या स्टार्च के से भी कर सकते हैं। कपड़े पर लिखे निर्देश जरूर पढ़ें।

कपड़े पर लगे मेकअप के दाग हटाने का तरीका जानिये

2. शैंपू या साबुन की टिकिया | Method 2: Remove Oil Stains using Soap/Shampoo

तेल के दाग हटाना का दूसरा सबसे उपयोगी तरीका शैंपू या साबुन की टिकिया के सहारे है। साबुन ऐसा ले, जिससे तेल आसानी से निकल सके। चिकनाई हटाने के लिए डव जैसे मुलायम साबुन काम नहीं आते है। शैंपू या घुले हुये साबुन को दाग पर टूथब्रश की सहायता से लगाए, इसमें ऐसे तत्व होते है जो तेल से लड़ते है। अच्छी तरह लगा कर धो ले। धो कर अच्छे से सूखा दे। दाग हट जाएगा।

3. सिरका | Method 3: Remove Oil Stains Using Vinegar

सिरका(विनेगर) एक प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट है। इसको सीधे ही दाग पर लगा कर कपड़े को पानी से धो दे दीजिये। उसके बाद कपड़े को सूखा दीजिये। अगर आप ऊपर वाली विधि में सिरके का उपयोग कर रहे है तो कृपा कर के ना करें, क्योंकि साबुन के तत्व सिरके के तत्व को प्रभावहीन बना देते हैं।

4. गर्म पानी | Method 4: Using Hot Water

दाग हटाने के इस तरीके में ज्यादा कोई ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है। केवल और केवल आपको एक भगौना और पानी चाहिए।

ये विधि उपयोग में लाने से पहले कपड़े के पीछे दिये हुये टैग में लिखे निर्देश पढ़ लें और उसके बाद ही ये विधि अपनाएं। सबसे पहले भगौने को गैस पर चढ़ाये और उसके अंदर पानी डाल कर गैस को शुरू कर दे।  पानी गुनगुना होने पर तेल लगे कपड़े को भगौने में डाल दे, याद रखे वो ही भाग अंदर डाले जिस पर दाग लगा है, पूरा डालने कि जरूरत नहीं है। 20 मिनिट तक उसके डाले रखे फिर कमरे के तापमान पर ठंडे पानी से धोये। धोने के बाद सूखा दे। दाग हट जाएगा।

ये थे बेहतरीन सबसे सरल और आसानी से होने वाले उपाय। अब अगली बार आपके किसी वस्त्र पर तेल का दाग लग जाए, तो घबराएं नहीं, और उपरोक्त तरीके में से जो आपको बेहतर लगे, उसका इस्तेमाल कर दाग को करिये टा-टा।

सौरभ गिराच

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago