अपना कपड़ा धोने का पाउडर बेचने के लिए भले ही कोई मल्टीनेशनल कंपनी आपको “दाग अच्छे होते है” का पाठ पढ़ा रही हो, पर हकीकत तो यही है कि कपड़े पर दाग लग जाने में कुछ अच्छा नहीं होता। वस्त्र जितना महंगा या ख़ास हो, दाग देख कर दिमाग उतना ही ज्यादा खराब होता है।
हमने पिछले लेख में चाय के दाग हटाने के तरीके बताये थे। लेकिन उससे कहीं ज्यादा जिद्दी दाग होता है तेल का दाग। किचन में काम करते वक्त भूल-वश कपड़ों पर तेल के दाग लग जाते हैं, जिसे हटाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। यहाँ आज इसी के ऊपर चर्चा करेंगे।
तेल का दाग हटाने के तरीके

1. बेबी पाउडर | Method 1: Using Baby Powder

सबसे पहले पेपर टॉवल से तेल को जितना हो सके, सोख लें। उसके बाद दाग के ऊपर बेबी पाउडर को चम्मच की सहायता से जितना छिड़क सकते हैं, छिड़क दे। बेबी पाउडर छिड़कने से तेल का दाग उसे सोखने लगेगा, जिससे तेल पूरी तरह पाउडर में आ जाएगा।
पूरी तरह से सोखने के बाद चम्मच की सहायता से बेबी पाउडर को हटा लें। अब थोड़ा सा डिटर्जेंट (कपड़े धोने का पाउडर) और पानी को अपने अँगूठे से दाग पर मिलाये और झाग बनने तक का इंतजार करें। फिर मुलायम ब्रश ले कपड़े के दोनों तरफ अच्छी तरह मिलाये। अब इस कपड़े को धो कर सूखा दे। दाग हट जाएगा।
नोट: अगर आपके पास बेबी पाउडर ना हो तो ये प्रक्रिया आप नमक या स्टार्च के से भी कर सकते हैं। कपड़े पर लिखे निर्देश जरूर पढ़ें।
कपड़े पर लगे मेकअप के दाग हटाने का तरीका जानिये
2. शैंपू या साबुन की टिकिया | Method 2: Remove Oil Stains using Soap/Shampoo

तेल के दाग हटाना का दूसरा सबसे उपयोगी तरीका शैंपू या साबुन की टिकिया के सहारे है। साबुन ऐसा ले, जिससे तेल आसानी से निकल सके। चिकनाई हटाने के लिए डव जैसे मुलायम साबुन काम नहीं आते है। शैंपू या घुले हुये साबुन को दाग पर टूथब्रश की सहायता से लगाए, इसमें ऐसे तत्व होते है जो तेल से लड़ते है। अच्छी तरह लगा कर धो ले। धो कर अच्छे से सूखा दे। दाग हट जाएगा।
3. सिरका | Method 3: Remove Oil Stains Using Vinegar
सिरका(विनेगर) एक प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट है। इसको सीधे ही दाग पर लगा कर कपड़े को पानी से धो दे दीजिये। उसके बाद कपड़े को सूखा दीजिये। अगर आप ऊपर वाली विधि में सिरके का उपयोग कर रहे है तो कृपा कर के ना करें, क्योंकि साबुन के तत्व सिरके के तत्व को प्रभावहीन बना देते हैं।
4. गर्म पानी | Method 4: Using Hot Water
दाग हटाने के इस तरीके में ज्यादा कोई ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है। केवल और केवल आपको एक भगौना और पानी चाहिए।
ये विधि उपयोग में लाने से पहले कपड़े के पीछे दिये हुये टैग में लिखे निर्देश पढ़ लें और उसके बाद ही ये विधि अपनाएं। सबसे पहले भगौने को गैस पर चढ़ाये और उसके अंदर पानी डाल कर गैस को शुरू कर दे। पानी गुनगुना होने पर तेल लगे कपड़े को भगौने में डाल दे, याद रखे वो ही भाग अंदर डाले जिस पर दाग लगा है, पूरा डालने कि जरूरत नहीं है। 20 मिनिट तक उसके डाले रखे फिर कमरे के तापमान पर ठंडे पानी से धोये। धोने के बाद सूखा दे। दाग हट जाएगा।
ये थे बेहतरीन सबसे सरल और आसानी से होने वाले उपाय। अब अगली बार आपके किसी वस्त्र पर तेल का दाग लग जाए, तो घबराएं नहीं, और उपरोक्त तरीके में से जो आपको बेहतर लगे, उसका इस्तेमाल कर दाग को करिये टा-टा।
बहुत सुंदर जानकारी
Jeans par Oil ka dag kafi purana ho gya ho to kya kre htane ki vidhi btao
Nariyal Pani k daag kaise utare white cotton shirt se?
अगर ऊनी सॉटर पर मोबिल ऑयल लग जाए तो कोई निस्का