दाग धब्बे या किसी प्रकार के निशान से मुक्त खूबसूरती हर किसी की ख़्वाहिश होती है। इस वजह से सभी यह चाहते हैं कि उनका चेहरा या शरीर भी बेदाग रहे। जिस पर किसी प्रकार का कोई निशान या धब्बा ना दिखे। दरअसल यह दाग धब्बे या निशान कभी-कभी हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजों के कारण भी पड़ जाते हैं। जैसे आंखों के आसपास पड़ा, चश्मा लगाने का निशान। यह निशान खास तौर पर नाक के पास कुछ ज्यादा दिखता है जो बहुत भद्दा लगता है।
इसके अलावा नोज रिंग पहनने का निशान, बिंदी लगाने का निशान या पैरों में पायल के निशान। यह सभी ऐसे जिद्दी दाग होते हैं जिन्हें निकालना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप नोज़ रिंग के अलावा ज़िद्दी दाग धब्बों या निशानों को अपने शरीर या चेहरे से हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं।
विटामिन ई ऑयल
यूँ तो विटामिन ई त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जिसके इस्तेमाल से त्वचा को उचित पोषण मिलता है। इसके अलावा विटामिन ई ऑयल बॉडी पर लगे किसी भी निशान को रिमूव करने में बहुत मददगार है। आप चाहें तो विटामिन ई के कैप्सूल जो किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध है, उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। इसे लगाने के लिए सबसे पहले चार से पांच कैप्सूल को तोड़कर उसका तेल किसी कांच की शीशी में स्टोर कर लीजिए। रोजाना दिन में कम से कम दो बार इस तेल से दाग वाले स्थान पर मसाज करें। 3 महीने में दाग के निशान साफ हो जाएंगे।
रेड सैंडल वुड पाउडर
रेड सैंडल वुड पाउडर यानी लाल चंदन की लकड़ी से बना पाउडर भी किसी प्रकार के दाग धब्बे को मिटाने में काफी कारगर है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। एक चम्मच रेड सैंडल वुड पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल डाल कर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दाग या निशान वाले हिस्से पर थोड़ी देर तक रब करें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। कुछ ही महीनों में दाग धब्बे सहित चश्मे या नोज रिंग के निशान भी बिल्कुल गायब हो जाएंगे।
नींबू का रस
जिद्दी से जिद्दी दाग धब्बों को नींबू का रस बहुत ही अच्छी तरह से मिटा देता है। इसके लिए एक नींबू का रस किसी कटोरी में निकाल लीजिए। फिर इसमें कॉटन के पैड्स को भिगोकर दाग वाले स्थान पर कुछ देर तक रखा रहने दे। ऐसा आपको रोजाना करना होगा। कुछ ही दिनों में दाग बिल्कुल निकल जाएंगे। नींबू का इस्तेमाल आप नोज रिंग के दाग, पायल के निशान यह चश्मे के निशान हटाने में जरूर करिए। फर्क आपको कुछ ही दिनों में दिख जाएगा।
ध्यान रहे यदि आपकी स्किन को नींबू के रस से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इसके अलावा दाग धब्बे मिटाने के लिए अब बाकी के टिप्स अपना सकतीं है और बेदाग खूबसूरती पा सकतीं हैं।
प्रातिक्रिया दे