नेल पोलिश की तरफ महिलाओं का रुझान काफी पुराना है। सजे-संवरे हाथ और उँगलियाँ किसे अच्छे नहीं लगते! लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम नेल पोलिश लगाने बैठते हैं, तो पाते हैं कि नेल पोलिश रिमूवर ख़तम हो गया है और हमारे पास इतना वक़्त नहीं होता कि हम नया नेल पोलिश रिमूवर बाजार से ले आएं।
तो आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान नुस्खे जिससे आप बगैर नेल पोलिश रिमूवर भी अपने नाखूनों से पुरानी नेल पोलिश हटा सकते हैं।
१) डिओडरंट में हाथ आज़माएँ
डिओडरंट में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं, जो नेल पेंट हटाने में कारगर हैं। एक कॉटन बॉल में डिओडरंट लगाएं और फिर इससे अपनी नेल पोलिश को आसानी से हटाएँ। ज्यादा कंसंट्रेटेड डिओडरंट का इस्तेमाल न करें, वर्ना आपकी स्किन जल सकती है।
२) टॉप कोट मेथड
अपने टॉप कोट को नेल पेंट पे लगाए. कुछ सेकंड बाद इसे कॉटन बॉल्स की सहायता से हटा लें।
३) बॉडी स्प्रे या परफ्यूम
अगर आपके पास डिओडरंट नहीं है, तो आप बॉडी स्प्रे या परफ्यूम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
४) हेयर स्प्रे भी आज़माएँ
अगर आपके पास हेयर स्प्रे है, तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं । ध्यान रहे हेयर स्प्रे को नेल्स पे ज़यादा देर तक ना लगे रहने दें।
५) निम्बू या विनेगर का करें इस्तेमाल
हलके गुनगुने साबुन पानी में अपने हाथ को ३-५ मिनट के लिए डुबों लें। इससे नेल पेंट को सॉफ्ट करने में मदद मिलेगी। अब एक निम्बू स्लाइस को अच्छी तरह से नेल्स पे घिसें, आप पाएंगे कि आपका पुराना नेल पेंट निकलने लगेगा। आप निम्बू स्लाइस कि जगह विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। निम्बू या विनेगर के इस्तेमाल के बाद नेल्स में आयल ज़रूर लगाएं इससे वो स्ट्रांग होंगे।
अपनी त्वचा के अनुरूप नेल पोलिश का चुनाव करें
६) एल्कोहौल
गुनगुने पानी में १०-१५ मिनट के लिए हाथों को डुबो लें, और फिर कॉटन बॉल्स को एल्कोहौल में डिप कर नेल पेंट को आसानी से हटाएँ।
तो यह थे नेल पोलिश रिमूवर के बगैर नेल पोलिश हटाने के कुछ सरल नुस्खे। आज ही इनका इस्तेमाल करें और औरों के साथ भी ये आसान टिप्स शेयर करें।
प्रातिक्रिया दे