त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और यकीनन आप इन दिनों खूब सजने-संवरने वाली हैं। जब बात सजने-संवरने की आती है तो मेकअप इसका अहम हिस्सा होता है लेकिन मेकअप को समय पर न उतारा जाए तो यह त्वचा को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा सकता है। मेकअप उतारने के लिए बाजार में ढेर सारे मेकअप रिमूवर उपलब्ध हैं लेकिन इनमें भी काफी केमिकल होता है। ऐसे में दसबस आपको बता रहा है कि आप घर में उपलब्ध किन-किन चीजों से मेकअप आसानी से उतार सकती हैं। सबसे बड़ी बात, ये चीजें त्वचा को पोषण भी प्रदान करेंगी।
नारियल का तेल
नारियल का तेल एक ऐसा प्राकृतिक मेकअप रिमूवर है, जो वॉटर प्रूफ मेकअप भी उतार देता है। यह हल्का होने की वजह से न केवल मेकअप उतारता है, बल्कि त्वचा में समा भी जाता है। बस आपको करना केवल इतना है कि अपनी हथेली पर थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। एक-दो बार थपकी दें और फिर कॉटन बॉल या रूई की मदद से हल्के-हल्के हाथ से चेहरे को रगड़ें। सारा मेकअप उतर कर रूई पर आ जाएगा। नारियल का तेल विटामिन ई और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है तो इससे त्वचा को लगे हाथ ढेर सारा पोषण भी मिल जाएगा।
दूध
दूध एक ऐसी चीज है, जो घर में आसानी से उपलब्ध होती है। जितना यह शरीर की सेहत के लिए अच्छा होता है, उतना ही अच्छा यह त्वचा के लिए भी होता है। मेकअप उतारने के लिए थोड़ा सा दूध लें और इसे सारे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद साफ कपड़े या कॉटन बॉल से चेहरा पोंछ लें। दूध त्वचा को नमी भी प्रदान करता है और रूखी होने से बचाता है। वैसे अगर आप बेहतर परिणाम चाहती हैं तो दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिला लें और फिर इस मिश्रण से मेकअप उतारें। इसके बाद चेहरा पानी से धो लें।
शहद और बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा यूं भी चेहरे को साफ करता है लेकिन इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें तो यह अच्छा मेकअप रिमूवर बन जाता है। इन दोनों की मदद से मेकअप हटाने के लिए एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा शहद डालें। इस पर बेकिंग सोडा छिडक़ें और फिर इस कपड़े से धीरे-धीरे चेहरा साफ करें। आप चाहें तो बेकिंग सोडा और शहद मास्क से भी मेकअप उतार सकती हैं। इसके लिए दो चम्मच शहद में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अच्छी तरह मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। मेकअप उतर जाएगा।
भाप
भाप जहां एक अच्छा मेकअप रिमूवर साबित होती है, वहीं यह त्वचा के रोम छिद्रों को खोलती हैं। जिससे उनके भीतर जमा सारी गंदगी बाहर निकल जाती है। मेकअप उतारने के लिए थोड़ा सा पानी लें और इसे गर्म करें। याद रखें इसे देर तक उबालना नहीं है, वरना चेहरा भाप से जल सकता है। गर्म पानी के बर्तन के ऊपर चेहरा रखें। बार-बार चेहरा रखें और हटाएं। लगातार चेहरा रखने से जलने का खतरा हो सकता है। पांच-10 मिनट तक ऐसा करें। साफ कपड़े से चेहरा पोंछ लें। हां, इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें क्योंकि भाप त्वचा की नमी कम करती है।
जैतून का तेल
जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) भी चेहरे की त्वचा को साफ करके मेकअप उतारने में मदद करता है। नारियल के तेल की तरह ही इसे अपने हाथ पर लें और चेहरे पर थपथपाते हुए लगाएं। अब कॉटन बॉल की मदद से मेकअप उतार लें।
विशेष- आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जैल भी मिला सकती हैं। एक चम्मच जैतून के तेल में एक चम्मच एलोवेरा जैल अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कॉटन बॉल की मदद से मेकअप पोंछ लें।
ध्यान दें
- अगर आपने वॉटर प्रूफ मेकअप या लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक लगा रखी है तो नारियल या जैतून के तेल से इन्हें उतारना सही रहेगा।
- अगर आपने नकली आईलैशेज लगा रखी हैं तो आईलैशेज की जड़ों पर एक बूंद नारियल या जैतून के तेल की लगाएं। तेल आईलैशेज में लगी गोंद(ग्लू) को ढीला कर देगा, जिससे वे आसानी से बाहर निकल आएंगी। इसके बाद थोड़े से तेल से पलकों की मालिश करें, ताकि बचा-खुचा गोंद भी निकल जाए।
प्रातिक्रिया दे