घर की दैनिक सफ़ाई करते वक्त हम घर की कई संकरी और मुश्किल पहुंच वाली जगहों और कई चीजों की सतहों को नजरअंदाज कर बैठते हैं । आज हम आपको ऐसी ही जगहों और सतहों की प्रभावी ढंग से सफाई करने के तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका घर स्वच्छ और कीटाणु मुक्त रहेगा।
समय के साथ दीवार पर टंगे फ़ोटो या शेल्फ में रखे फ़ोटो फ्रेम के पीछे बहुत धूल जम जाती है। जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता। अतः फोटो फ्रेम को हटाकर उनके पीछे धूल झाड़ें।
पहले एक धूल झाड़ने वाले ब्रश या सूखे कपड़े से ग्रिल पर जमी धूल झाड़ दें। एक सूती कपड़े या पुराने मोजे को पानी और सिरके के मिश्रण या डिटर्जेंट के घोल में डुबो कर ग्रिल को रगड़ कर साफ़ करें। ग्रिल की सलाखों के बीच संकरी जगहों को एक दांत के ब्रश से रगड़ कर साफ़ करें।
चिमनी पर आप कभी भी धूल और चिकनाई की एक मोटी परत जमी देख सकती हैं। इसे हटाने के लिए पहले एक ब्रश या सूखे कपड़े से धूल झाड़ें। फिर चिमनी को डिटर्जेंट्स मिले मिश्रण में भीगे हुए सूती कपड़े या पुराने मोजे से रगड़ कर साफ कर दें।
चिमनी के फ़िल्टर को डिटर्जेंट और गर्म पानी के घोल में 2 घंटों के लिए भिगो कर रख दें। फिर फिल्टर की जाली को एक कपड़े धोने के ब्रश या टूथ ब्रश की सहायता से साफ करें। फिर सादे पानी से धोकर फिल्टर को एक सूती कपड़े या पुराने तौलिए से अच्छी तरह सुखा दें। फिल्टर को अच्छी तरह से सुखाकर ही चिमनी में लगाएं।
रसोई की अलमारियों के ऊपर अमूमन धूल और चिकनाई जम जाती है। इसे हटाने के लिए पहले एक सूखे सूती कपड़े से धूल झाड़ दे। फिर अमोनिया के मिश्रण में भीगे मुलायम कपड़े से रगड़ कर पोंछें। फिर आखिर में सादे पानी में भीगे कपड़े से पोंछे। सारी धूल और चिकनाई हट जाएगी। फिर अंत में सूखे सूती कपड़े से पोंछें।
इसे तैयार करने के लिए निम्न सामग्री दिए हुए अनुपात में मिलाकर सफाई करने वाला मिश्रण तैयार करें ।
गुनगुना पानी- 2 कप
बर्तन धोने का तरल साबुन- एक टीस्पून
घरेलू अमोनिया- 1 टीस्पून
धूल घर की हर चीज पर जम जाती है और घर के विभिन्न कमरों की अलमारियां इससे अछूती नहीं रहतीं।
अलमारियों के भीतर की सफाई की ओर भी नियमित रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। पहले अलमारी का सभी सामान जैसे कपड़े, जूते, पर्स आदि निकालकर अलमारी के भीतर की सभी चीजों को अच्छी तरह से झाड़ दे। सभी सतहों को गीले या सूखे कपड़े से रगड़ कर पोंछ दें। अंत में एक सूखे कपड़े से सभी सतहों को फिर से पोंछें।
समय के साथ कालीन के नीचे बहुत धूल जम जाती है। इसे हटाने के लिए कालीन को कम-से-कम महीने में एक बार हटाकर अच्छी तरह से झाड़ू पोंछा करवाएं। कालीन को वेक्यूम क्लीनर से साफ करें या अच्छी तरह से झटक दें । इससे कालीन में जमी हुई धूल निकल जाएगी।
कालीन को कीटाणु मुक्त रखने के लिए इसे समय-समय पर धूप दिखाएं।
दरवाजों के कुंडों और हाथों को बार-बार घर के लोगों द्वारा छूआ जाता है। घर के प्रवेश द्वार के हत्थों और कुंडों को घर में काम करने वाले सहायक, जमादार, माली और विभिन्न आगंतुक भी छूते हैं। आजकल कोविड-19 के प्रकोप के चलते कोरोना वायरस से बचने के लिए दरवाजों के कुंडों और हत्थों को रोज डिटर्जेंट मिले पानी के घोल में भीगे कपड़े से रगड़ कर कीटाणु एवं वायरस मुक्त करें। आप इन्हें डिटॉल मिले पानी या सैनिटाइजर में डूबे कपड़े से भी पोंछ कर साफ कर कीटाणु और वायरस मुक्त कर सकती हैं।
एक चम्मच खाने वाले सोडे में नींबू के रस को मिला कर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को एक सूती कपड़े या पुराने मोजे पर लगाकर स्विच बोर्ड को रगड़ कर साफ़ कर लें।
एक सूखे सूती कपड़े या पुराने मोजे को थोड़े से नेल पॉलिश रिमूवर से नम कर लें। अब इससे स्विच बोर्ड रगड़ कर साफ कर लें।
किसी पुराने टूथब्रश पर थोड़ा सा कोई भी सफेद रंग का टूथपेस्ट लगाकर स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से रगड़ दें। वह चमक उठेगा।
स्विच बोर्ड साफ करने से पहले बिजली की मुख्य सप्लाई बंद कर दें। इसे ज्यादा भीगे कपड़े से साफ न करें। साफ करने वाले गाढ़े घोल से कपड़े को मात्र नम करें।
घर की खिड़कियों, दरवाजों, पेंटिंग, दीवार घड़ी, फोटो के ऊपर के ऊंचे किनारों को आप किसी लंबे हैंडल वाले ब्रश या सूखे कपड़े से सक्षमता से साफ कर सकती हैं। धूल झाड़ कर हटाने के बाद उनके किनारों को आप गीले कपड़े से पोंछ आखिर में सूखे कपड़े से पोंछ दें।
अपने सोफा, पलंग, कुर्सी, टेबल के निचले हिस्सों को रोजाना झाड़ू लगाते वक्त झाड़ू से झाड़ने की आदत बनाएं। इससे वहां धूल जमा नहीं होगी और ये धूल मुक्त रहेंगे।
सर्वप्रथम पंखे को झाड़ू या लंबे हैंडल वाले ब्रश से अच्छी तरह से झाड़ कर उस पर से धूल मिट्टी हटा दें । एक पुरानी तकिए की खोली हर पंखुड़ी पर चढ़ाकर हर पंखुड़ी को पोंछें जिससे उस पर जमी हुई जिद्दी धूल की सतह हट जाए अथवा पंखे की पंखुड़ियों से जिद्दी दूर हटाने के लिए उन्हें एक सूती सूखे कपड़े से पोंछें।
अब पंखे को साफ करने के लिए निम्न सामग्री से एक तरल घोल बना लें।
पानी- 2 कप
सिरका- एक चम्मच
बर्तन धोने का तरल- एक चम्मच
अब पूरे पंखे और उसकी पंखुड़ियों को उपरोक्त घोल से भीगे सूती कपड़े या पुराने मोजे से रगड़ कर साफ कर लें। इस तरह से पंखे के हर हिस्से को साफ कर लें।
इसके बाद एक पुराने सूखे तौलिए या सूती कपड़े से पूरे पंखे और इसकी पंखुड़ियों को पहुंचकर सुखालें।
पंखे को गीले कपड़े से साफ करते वक्त किसी तार को छूने से बचें। पंखे को पूरी तरह से सूखने के बाद ही उसे चालू करें।
सूखे कपड़े या लंबे हैंडल वाले ब्रश से कूलर की ग्रिल से धूल झाड़ लें। पानी, सिरका और बर्तन धोने के तरल के मिश्रण से भीगे कपड़े या पुराने मोजे से रगड़ कर साफ कर लें। ग्रिल को साफ करने के लिए पुराने टूथ ब्रश की सहायता भी ले सकती हैं। पानी, सिरका और बर्तन धोने के तरल में एक कपड़े को भिगो लें। फिर इस कपड़े को एक मक्खन के चाकू पर लपेट कर इससे आप कूलर की ग्रिल को बहुत आसानी से साफ़ कर सकती हैं।
स्टफ्ड खिलौने समय के साथ धूल और कीटाणुओं का घर बन जाते हैं। अतः उन्हें समय-समय पर उन पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप किसी मृदु साबुन के तरल जैसे ईजी के गुनगुने पानी के घोल से हाथों से धोए या वॉशिंग मशीन में धोएं।
फ्रिज के पीछे लगी कॉइल को समय-समय पर धूल झाड़ने वाले लंबे हैंडल वाले ब्रश से साफ करती रहें।
साफ करते वक्त फ्रिज़ को बंद करना न भूलें।
पहले अपने लैपटॉप को उल्टा करके उसे थपथपा दें। इससे कीबोर्ड में फंसा कचरा आसानी से निकल जाएगा फिर उनके बीच की दरारों में रंग-बिरंगे पेपर फ्लैग को चिपकने वाली साइड को ऊपर रख कर उसे रोल कर के रोल को बीच की दरारों में फ़िराएं। इससे सारी गंदगी पेपर फ्लैग पर चिपक जाएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Very useful tips