ब्लैकहेड्स की समस्या बहुत ही आम है। यह हर प्रकार की त्वचा वालों को हो सकती है। ब्लैकहेड्स होने की मुख्य वजह मृत त्वचा और तेल जब हमारे रोम छिद्रों में जमा हो जाते हैं, तो यह ब्लैकहेड्स बन जाते हैं। कभी-कभी ज्यादा मेकअप की वजह से भी यह समस्या होने लगती है। ब्लैकहेड्स की समस्या नाक और ठुड्डी पर सबसे ज्यादा होती है। आज हम आपको घर पर कैसे असरदार तरीके तुरंत ब्लैकहेड्स निकाल सकते हैं। इस बारें में बताने जा रहे हैं।
आपके घर पर है, आपके पास ब्लैकहेड्स निकालने के लिए पार्लर जाने का समय नहीं है, तो आप भाप के द्वारा भी अपने ब्लैकहेड्स तुरंत निकाल सकते हैं। इससे आपको भाप वाली मशीन की जरूरत होगी। यदि मशीन नहीं है, तो कोई बात नहीं, आप किसी बर्तन में पानी गर्म करके भी भाप लें सकते हैं। भाप लेने के बाद आप किसी टॉवल की सहायता से ब्लैकहेड्स को दबाकर बाहर निकाल लें। आप भाप के बाद स्क्रब करके भी ब्लैकहेड्स निकाल सकती है।
ब्लैकहेड हटाने के लिए आप दालचीनी का भी प्रयोग कर सकती है। जरूरत के अनुसार दालचीनी पाउडर ले, अब उसमें थोड़ी सी हल्दी और नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। दस मिनिट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे धो ले। आपके ब्लैकहेड तुरंत निकल जाएगें।
आपने ऊपर बिल्कुल सही पढ़ा। टूथ पेस्ट और टूथ ब्रश भी आपके ब्लैकहेड को हटाने में बहुत मदद करते हैं। किसी खराब टूथ ब्रश पर थोड़ा सा पेस्ट लगाकर जहाँ कहीं भी ब्लैकहेड है, उस जगह ब्रश से हल्के हाथों द्वारा रगड़ें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए केला का छिलका भी बहुत शानदार विकल्प है। केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। एक केला लेकर उसे छील के खा लें। अब केले के छिलके को ब्लैकहेड पर लगाए। कम से कम 10 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से सारे ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं।
ब्लैकहेड्स की समस्या होने पर आप काले नमक का भी प्रयोग कर सकती है। काले नमक को प्रयोग करने के लिए आपको शहद और काले नमक की जरूरत होगी। आधा चम्मच शहद में एक चम्मच काला नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे ब्लैकहेड वाली जगह पर लगाए। हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें। यदि आपके पास काला नमक नहीं है, तो आप सफ़ेद नमक का भी प्रयोग कर सकती हैं।
ब्लैकहेड को हटाने में जई का आटा भी बहुत मदद करता है। किसी बर्तन में पांच चम्मच जई का आटा डाले। अब इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालकर इसका घोल बना लें। अब इस घोल को गैस पर उबाले। जब यह थोड़ा गाढ़ा सा हो जाए, तो गैस बंद कर दें। इस घोल को हल्का गुनगुना होने तक ठंडा करें। अब इस हल्के गुनगुने घोल को ब्लैकहेड्स पर 25 से 30 मिनिट के लिए लगा लें। जब यह सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…