हम महिलाओं का शृंगार कर्णफूल के बिना अधूरा ही होता है। लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं हैं जो अपने कानों में रोज ही ईयररींग्स पहनती हैं। कई बार तो शादी या पार्टी में जाने के लिए हम कानों के लिए बड़े कर्णफूल का भी इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से हमारे कान का छेद बड़ा हो जाता है। कान का छेद बड़ा हो जाने के बाद आप अपने मनपसंद और छोटे-छोटे ईयररींग्स बिलकुल नहीं पहन पाती है।
कई लोग इसके लिए सर्जरी का रास्ता अपना लेते हैं, लेकिन सर्जरी के बाद भी कई दिनों तक आप अपने कानों में कुछ पहन नहीं सकती हैं। और ज्यादा बड़े कर्णफूल भी सर्जरी के बाद पहनने के लिए मना किया जाता है।
अगर आप बिना सर्जरी के अपनी इस समस्या को हल करना चाहती हैं तो आपको इस ट्रिक को जरूर जान लेना चाहिए। मात्र 10 सेकंड में ही आपके कान का बड़ा छेद बड़ी ही आसानी से छोटा हो जाएगा और आप अपने सभी मनपसंद कर्णफूल पहन सकेंगी।
कान का छेद बड़े से छोटा करने के लिए आपको जरुरत है सर्जिकल टेप की, जो आपको किसी भी मेडिकल शॉप पर मिल जाएगी। इस टेप को कट करके छोटा सा हिस्सा आपको कानों के पीछे लगाना है। आप चाहें तो इस टेप को आगे से भी इस्तेमाल कर सकती हैं। और बस आपके कान का छेद 1 0 सेकंड में ही छोटा हो गया है।
आप हर 8 या 10 दिन में इस टेप को चेंज कीजिए, जिससे आपके कानों में खुजली नहीं होगी।
प्रातिक्रिया दे