न्यू लुक के लिए बालों में हेयर कलरिंग एक अच्छा खयाल है लेकिन कलरिंग कराना काफी महंगा भी पड़ता है। ऐसे में एक बार कलरिंग कराने के बाद आप यह कभी नहीं चाहेंगे कि रंग जल्दी उड़े, इसके लिए आपको कुछ खास बातों का खयाल रखना होगा….
अगर आपने अभी-अभी अपने बालों को कलर करवाया है या करवाने की सोच रहे हैं तो कलरिंग करवाने के बाद पूरे तीन दिन यानी 72 घंटे तक अपने बाल न धोएं। अगर आप कलरिंग के बाद जल्द ही बाल धो लेते हैं कि बालों की जड़ों की तरफ से रंग निकलने लग जाता है। जड़ों की तरफ से रंग को जमने में पूरे तीन दिन लगते हैं। इसकी बजाय तेल लगाएं ताकि रंग के चारों से एक सुरक्षात्मक परत चढ़ जाए और रंग बिल्कुल न उड़े।
अगर हेयर कलरिंग के बाद आप अपने बालों को जल्दी-जल्दी धोएंगे तो रंग निश्चित रूप से उड़ जाएगा। इसलिए अगर आप पहले अपने बालों को सप्ताह में चार दिन धोते रहे हैं तो अब से दो बार ही धोना शुरू कर दें। इससे न केवल रंग कम उड़ेगा, बल्कि आपके बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल भी सुरक्षित रहेगा।
गर्म पानी से बाल धोने से बालों बाहरी परत (क्यूटिकल्स) निकल आती है। इससे बाल रूखे और बेजान तो हो ही जाते हैं, रंग भी उड़ जाता है। इसके अलावा मॉइश्चर खोने से उनके टूटने की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में बाल हमेशा ठंडे पानी से धोएं ताकि क्यूटिकल्स न उखड़ें और रंग पक्का हो जाए। अगर आप बहुत ज्यादा ठंडे पानी से बाल नहीं धो सकते तो फिर गुनगुने पानी से ही बाल धोएं।
बहुत सारे शैंपू और कंडीशनर में सल्फेट होता है, जो एक तरह का डिटर्जेंट होता है। यह मूलत: साबुन और शैंपू में झाग बनाने के लिए जिम्मेदार होता है लेकिन इसके इस्तेमाल से बालों का प्राकृतिक तेल और मॉइश्चर उड़ जाता है और बाल गिरने लगते हैं। इसका एक नुकसान कलर किए बालों पर भी होता है और वे भी रंग खोने लगते हैं। इसलिए शैंपू और कंडीशनर खरीदने से पहले एक बार उसमें मिली सामग्री पर नजर डाल दें, बालों का रंग बरकरार रहेगा।
चूंकि आपको बार-बार शैंपू नहीं करना है तो आपको अपने बाल गंदे भी लगेंगे। ऐसे में आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल बिना धोए ही साफ नजर आएंगे। आप चाहें तो हल्के कलर मिक्स वाले ड्राई शैंपू भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपने बाल कलर करवा लिए हैं, जितना हो सके स्टाइलिंग उपकरण जैसे स्ट्रेटनर या हेयर कर्लर और ड्राइंग उपकरणों का इस्तेमाल न करें। गर्मी से न केवल बाल खराब होंगे, बल्कि रंग भी उड़ जाएगा। अगर आपके लिए स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल कभी जरूरी हो तो पहले गर्मी से सुरक्षा देने वाला हेयर स्प्रे बालों में लगाएं।
स्वीमिंग पूल के पानी में क्लोरीन मिली होती है, जो कि ब्लीचिंग यानी रंग उड़ाने का काम करती है। इसलिए अगर आपने बाल कलर करवाएं तो फिर स्वीमिंग पूल से दूर ही रहें। सुनहरा रंग स्वीमिंग पूल के पानी से हल्का सा हरा हो जाएगा, जबकि दूरे गहरे शेड्स डल हो जाएंगे और अपनी चमक खो देंगे।
बालों को कलर कराने के बाद उनमें चमक बढ़ाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक छोटे कटोरे में थोड़ा सा सिरका लें और उसमें पानी में मिला दें। जब आप बाल धोएं तो आखिरी बार इस सिरके वाले पानी से बाल धोएं। सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपके बालों को साफ रखते हैं, वहीं इसमें मौजूद एसिड बालों का रंग उडऩे से बचाता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…