आज के समय में मोबाइल फ़ोन एक ऐसी चीज है जो लगभग हर समय हमारे हाथ में रहता है। जब भी हम अपना फोन छूते हैं, हम अपने हाथ, चेहरे और शरीर के हर उस हिस्से से अनगिनत वायरस, बैक्टीरिया यहां तक की फ़ंगी की सौगात अपने फोन को दे देते हैं, जिनके संपर्क में हमारा फोन आता है। यह हमारे लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। इसी प्रकार यदि आपने फोन को बहुत दिनों से कीटाणु मुक्त नहीं किया है, तो फोन की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया और वाइरस हमारे हाथ चेहरे और शरीर के हर अंग तक पहुंच जाते हैं जिनके संपर्क में फोन आता है।
आजकल कोविड-19 के प्रकोप के चलते अपने फोन को कीटाणुरहित करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए बार बार हाथ धोते भी हैं, लेकिन असंख्य बैक्टीरिया और वायरस युक्त फोन को बिना कीटाणुमुक्त किए छू लेते हैं तो आपके हाथ धोने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
साफ करने के लिए आवश्यक सामग्री:
रोआंमुक्त माइक्रोफाइबर कपड़ा (यह वह कपड़ा होता है जो चश्मे के साथ आता है।)
या कोई भी बहुत मुलायम कपड़ा
70 % से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (इसे रबिंग अल्कोहल भी कहा जाता है)या ईथेनॉल युक्त उत्पाद ।
( सैमसंग की वेबसाइट की गाइडलाइंस के अनुसार आप 70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल या ईथेनॉल युक्त उत्पाद का उपयोग अपने मोबाइल फोन को साफ और कीटाणुरहित करने के लिए सुरक्षित रूप से कर सकती हैं ।)
रुई के फ़ाहे या टूथपिक ( दांत साफ करने वाली सींक)
दिशा निर्देश:
- फ़ोन को बंद (टर्न ऑफ) कर दें।
- फोन के कवर को हटा दें।
- फोन का कवर भी अलग से साफ करना होगा।
एक रोआं मुक्त माइक्रोफाइबर कपड़े या किसी मुलायम कपड़े को 70% से अधिक आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से मात्र नम करें। ज्यादा गीला ना करें।
अब अल्कोहल से नम कपड़े से पूरे फोन को पोंछ दें।
नम कपड़े से फोन के ऊपरी और पिछले हिस्से को पोंछें। यदि कैमरा लेंस, अटैचमेंट पोर्ट या बटन के चारों ओर गंदगी जमी हुई है तो एक सूखे रुई के फाहे या लकड़ी की टूथपिक से जमा गंदगी हटा दें। गंदगी हटाने के बाद नम कपड़े से पोंछ दें ।
फोन को कम से कम आधे घंटे के लिए हवा में सूखने दें। अच्छी तरह से सूख जाने पर ही फ़ोन पर उसका कवर चढ़ाएं।
अपने फोन को सामान्य स्थिति में इस विधि से कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य कीटाणु मुक्त करें। आजकल कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर आप जब भी कोई संभावित वायरस युक्त सतह छूने के बाद अपने फोन का उपयोग करती हैं तो उस स्थिति में उपयोग के बाद इस प्रकार फोन को कीटाणुरहित अवश्य करें ।
मोबाइल फोन के कवर की सफाई:
यदि आप अपने फोन को कीटाणु मुक्त करने के बाद वापस उस पर अपना बिना साफ किया कवर चढ़ा देती हैं तो फोन को साफ करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। अतः जब भी आप अपना फोन साफ करें उसका कवर भी अवश्य कीटाणु मुक्त करें।
सिलिकॉन कवर की सफाई:
अपने फोन के सिलिकॉन के कवर को साफ करने के लिए आपको बर्तन धोने के तरल साबुन और गुनगुने पानी का मिश्रण बनाना पड़ेगा।
इस मिश्रण में अपने सिलिकॉन के केस को पूरी तरह से डुबो दें। इसके किनारों को एक मुलायम कपड़े से रगड़ कर साफ़ कर दें।
कवर के हर हिस्से को अच्छी तरह से साफ करने के बाद इसे साफ पानी से अच्छी तरह से धो दें ।
फिर इसे अच्छी तरह से हवा में सूखने दें।
प्लास्टिक कवर:
कवर को फोन से उतार लें। पूरे कवर को डिस्टिल्ड वॉटर और अल्कोहल (आधा कप डिस्टिल्ड वाटर और आधा कप 70 % से अधिक आइसो प्रोपाइल अल्कोहल मिला लें। अब रोएंमुक्त माइक्रोफाइबर कपड़े या किसी मुलायम कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ दें। कवर के बटन और लेंस के छिद्रों को साफ करने के लिए मिश्रण में भीगे रुई के फाहे से इन्हें साफ करें।
कवर को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसे एक रोआं मुक्त सूखे कपड़े से अच्छी तरह से सुखाकर ही फोन पर चढ़ाएं।
चमड़े का कवर:
फोन के चमड़े के कवर को साफ करने के लिए चमड़ा साफ करने के विशेष सैडल साबुन से उस पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप साफ कर उसे चमड़े के कंडीशनर से साफ करें।
चमड़ा साफ करने का साबुन और कंडीशनर आपको किसी भी चमड़े के बैग की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा।
इसे फोन पर चढ़ाने से पहले अच्छी तरह से सुखा लें।
मोबाइल एक्सेसरीज कैसे साफ करें?
70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल से नम रोएंमुक्त माइक्रोफाइबर कपड़े से फोन की सभी एक्सेसरीज जैसे ईयर बड, चार्जर आदि पोंछ कर साफ कर लें। उन्हें अच्छी तरह से सुखाकर ही उपयोग में लाएं।
अपने फोन को निम्न चीजों से कभी भी कतई साफ ना करें।
कांच या खिड़की साफ करने वाले क्लीनर
एयरोसॉल स्प्रे क्लीनर
एसीटोन, बेंजीन या ट्यूलीन जैसे क्लीनर
ब्लीच
अमोनिया
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
एप्पल की वेबसाइट की गाइडलाइंस के अनुसार आप अपने फोन को कीटाणु मुक्त करने के लिए 70% आइसोप्रोपाइल एल्कोहल वाइप या क्लोरेक्स डिसइनफेक्टिंग वाइप से अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रूप से साफ कर सकती हैं ।
अपने लैपटॉप को कैसे साफ करें?
आदर्श रूप से आपको अपना लैपटॉप सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य साफ करना चाहिए।
सफाई से पहले:
लैपटॉप की सफाई करने से पहले इसे बंद (टर्न ऑफ) कर दें और अनप्लग अवश्य कर दें।
आवश्यक सामग्री:
बर्तन धोने का तरल साबुन
पानी
रुई के फाहे
70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल
स्पंज
रोआंमुक्त माइक्रो फाइबर कपड़े
ब्रश
दिशा निर्देश:
लैपटॉप के बाहरी कवर के लिए सफाई का मिश्रण बनाएं।
एक भाग बर्तन धोने का तरल साबुन 5 भाग गुनगुने पानी में मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब एक मुलायम सूखे कपड़े से लैपटॉप के ऊपरी और निचले हिस्से को पोंछ कर सारी धूल हटा दें। एक माइक्रो फाइबर कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ कर मात्र नम करलें। अब बंद लैपटॉप के ऊपरी हिस्से और निचले हिस्से को मिश्रण से नम कपड़े से अच्छी तरह से पोंछें। अब एक दूसरे सादे पानी से नम कपड़े से लैपटॉप के ऊपरी और निचले हिस्से को अच्छी तरह से पोंछ दें जिससे लैपटॉप का ऊपरी और निचला हिस्सा पूरी तरह से तरल साबुन से मुक्त हो जाए।
अब लैपटॉप के ऊपरी और निचले हिस्से को एक सूखे कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।
अब इसे हवा में कम से कम 1 घंटे के लिए अच्छी तरह से सुखा लें।
लैपटॉप के निचले किनारों पर स्थित विभिन्न छिद्रों (Ports और Cooling Vents) से धूल हटाने के लिए 1 ब्रश से पहले झाड़ लें। फिर एक मुलायम कपड़े से पोंछ दें ।
लैपटॉप का स्क्रीन:
एक माइक्रोफाइबर कपड़े या किसी भी मुलायम कपड़े से लैपटॉप का स्क्रीन पोंछ कर पहले इसे धूल मुक्त कर दें।
यदि आपके स्क्रीन पर दाग धब्बे हैं तो आप पूरे स्क्रीन को पहले सादे पानी से हल्के से मात्र नम कपड़े से सावधानी से पोंछ सकती हैं।
सावधानी:
मुलायम कपड़े पर सादे पानी के मात्र छींटे मार इसे बस हल्का सा नम करें।
टिशू पेपर या पेपर टॉवल से स्क्रीन कभी न पोंछें।
किसी भी तरह के शीशे या खिड़की साफ करने के क्लीनर, अमोनिया, सिरका या आइसोप्रोपाइल अल्कोहल से स्क्रीन साफ न करें। इससे स्क्रीन को क्षति पहुंच सकती है।
की बोर्ड को साफ करने का तरीका:
सबसे पहले अपने लैपटॉप को उल्टा कर अच्छी तरह से थपक दें जिससे कि की के बीच फंसा कचरा और धूल निकल जाए ।
अब एक माइक्रो फाइबर कपड़ा या कोई अन्य मुलायम कपड़ा पानी की महज कुछ बूंदों से हल्का सा नम कर लें और इससे पूरा की बोर्ड पोंछ दें।
लैपटॉप के की बोर्ड पर सबसे ज्यादा गंदगी जमा होती है और इस पर असंख्य बैक्टीरिया और वायरस का जमावड़ा हो जाता है। इसलिए की बोर्ड को कीटाणु मुक्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है, खासतौर पर आजकल कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनज़र।
इसके लिए रुई का फ़ाहा लें और उसे अल्कोहल में डुबोकर उससे हर की, टचपैड और की के बीच की जगहों को हल्के हल्के हाथों से रगड़ कर अच्छी तरह से साफ कर दें।
अल्कोहल की बोर्ड पर आपके हाथों द्वारा छोड़ी गई चिकनाई को काटते हुए विभिन्न बैक्टीरिया और वायरस का सफाया कर देगा।
आइसोप्रोपाइल अल्कोहल बहुत जल्दी वाष्पीकृत होकर उड़ जाता है। अतः यह आपके लैपटॉप को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता।
अब इसे स्विच ऑन करने से पहले करीब 1 घंटे हवा में अच्छी तरह से सूखने दें।
लैपटॉप की एक्सेसरीज़:
यदि आप कोई अतिरिक्त माउस या की बोर्ड का उपयोग करती हैं तो उन्हें भी साफ किया जाना अति आवश्यक है। इन सब को भी माइक्रोफाइबर कपड़े या किसी मुलायम कपड़े को 70% से अधिक आइसोप्रोपाइल अल्कोहल में नम कर उससे रगड़ कर साफ़ कर दें।
प्रातिक्रिया दे