महंगी से महंगी बेडशीट उस वक्त रिजेक्ट कर दी जाती है जब उसका कलर फेड हो जाता है क्योंकि बेडशीट का उड़ा रंग हमारे बेडरूम की शोभा तो खराब करता ही है साथ ही देखने में बहुत भद्दा लगता है। इसलिए ऐसी बेडशीट को रिजेक्ट करने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता। भले ही वह बेडशीट हमारी कितनी भी फेवरेट या कीमती ही क्यों ना हो।
परंतु अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। अगर आप की बेडशीट का कलर भी फेड हो गया है तो इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स के जरिए इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। लेकिन उससे पहले बेडशीट के रंगों के फेड हो जाने के पीछे कौन से कारण है इसके बारे में भी जानना आवश्यक है।
बेडशीट का रंग उड़ जाने के कारण
- बेडशीट को धोते समय अक्सर छोटी-छोटी गलतियां हो जाने के कारण बेडशीट का कलर खराब हो जाता है क्योंकि बहुत से लोग बेडशीट धोते समय जिद्दी दाग धब्बे हटाने के लिए हार्ड डिटर्जेंट पाउडर से लेकर बेकिंग सोडा तक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बेडशीट का कलर फेड हो जाता है।
- दूसरी वजह यह भी है कि बेडशीट को धोते समय हार्ड दांतो वाले ब्रश से रगड़ रगड़ कर कपड़े को साफ़ किया जाता है जिसके कारण भी बेडशीट के रंग फीके पड़ने लगते हैं।
- गर्मियों की धूप बहुत तेज होती है और जब बेडशीट को धोकर उसी तेज धूप में डाला जाता हैं तो इससे कपड़े का रंग धूप में उड़ जाता है। जिसके कारण बेडशीट बेरंगी और चमक हीन दिखने लगती है।
उपाय
दिए गए कुछ उपायों के जरिए बेडशीट के कलर को फेड होने से बचाया जा सकता है।
नमक
बेडशीट के कपड़े का कलर फीका ना हो और चमक भी बरकरार रहे, इसके लिए नमक का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय है। बेडशीट धोते समय बाल्टी में आधा कप नमक डाल दें। इससे बेडशीट का कलर एकदम पक्का रहेगा और चमक बरकरार रहने के साथ कपड़ा भी खराब नहीं होगा। लेकिन ध्यान रखें नमक के इस्तेमाल से पहले कपड़े पर नमक का पैच टेस्ट जरूर कर लें।
विनेगर
जिद्दी दाग धब्बों को हटाने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से कपड़े का रंग और चमक दोनों ही प्रभावित होते हैं। इससे बचने के लिए कपड़े धोते समय जरा सा विनेगर बाल्टी में डाल दें क्योंकि विनेगर डिटर्जेंट के तेज प्रभाव को कम करने के लिए बिल्कुल सही विकल्प है। साथ ही विनेगर कपड़ों के कलर को फेड होने से भी बचाता है।
फैब्रिक डाई
महंगी से महंगी बेडशीट रंग हीन होने के बाद मजबूरन फेंकनी ही पड़ती है। लेकिन अब आप बेडशीट को फेंकने की जगह फैब्रिक डाई का चुनाव कर सकती है। ठीक वैसे ही जैसे आप सफेद कपड़ो को चमकाने के लिए डाई का इस्तेमाल करती हैं। यदि बेडशीट का कपड़ा कॉटन है तो फैब्रिक डाई अच्छी तरह से कपड़े पर होगा।
ठंडा पानी
अक्सर लोग बेडशीट को आसानी से साफ करने या दाग धब्बे छुड़ाने के लिए गर्म पानी का ही इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें बेडशीट साफ करने में मेहनत कम करनी पड़े। लेकिन इसका परिणाम यह होता है कि कपड़े का कलर और चमक दोनों ही धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं। इसके विपरीत यदि आप ठंडे पानी से बेडशीट को साफ करती है तो बेडशीट के कपड़े का कलर और चमक बरकरार रहती है।
प्रातिक्रिया दे