Uncategorized @hi

शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ाइटी से उबरने के 10 प्रभावी टिप्स

क्या आप शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ाइटी से ग्रस्त हैं और इनकी वजह से अपनी सहेलियों की अपेक्षाकृत जिंदगी की रेस में पिछड़ रही हैं? तो आपको भारतीय सिनेमा के ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर नामचीन अभिनेता ऋतिक रोशन के विषय में अवश्य जानना चाहिए।

अपनी हर फिल्म में अपने जादुई अभिनय कौशल और धाराप्रवाह संवाद अदायगी की धाक जमाने वाले ऋतिक रोशन बचपन से अच्छी खासी बड़ी उम्र तक शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ायटी से ग्रस्त थे, यहां तक कि हकलाते तक थे। लेकिन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प शक्ति के दम पर उन्होंने अपनी इन कमजोरियों पर विजय प्राप्त की और आज वह अपनी अभूतपूर्व अभिनय क्षमता के चलते करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, समीरा रेड्डी, दीपिका पादुकोण, ओपराह विनफ्रे, ये सभी पब्लिक फिगर्स जीवन के किसी न किसी मोड़ पर ऐंग्ज़ायटी से ग्रस्त रही हैं लेकिन इन सबने अपनी इस कमजोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और आज यह सभी महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। तो सोचिए क्या आप इससे नहीं उबर सकती?

अब हम आपको शायनेस और सोशल ऐंग्ज़ाइटी से मुक्त होने के कुछ कारगर उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप निश्चित ही एक सार्थक एवं संपूर्ण जीवन जी सकेंगी।

अपने नकारात्मक विचारों को चुनौती दें:

आप किसी महिला क्लब की सदस्या हैं और आपको किसी कार्यक्रम के संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसी स्थिति में यदि आप शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ाइटी से पीड़ित हैं तो आपके मन में अनेक ऐसे नेगेटिव विचार आ सकते हैं यथा

  • मैं संचालन करते वक्त बेवकूफ लगूंगी
  • मेरी आवाज कांपेगी और लोगों के सामने मैं घबराहट महसूस करूंगी।
  • मेरी परफारमेंस सबको बेहद उबाऊ लगेगी।

सर्वोपरि अपने नेगेटिव विचारों को पहचानने का प्रयत्न करिए। क्या मैं निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि मेरा संचालन फ्लॉप रहेगा अथवा यदि में संचालन करते वक्त नर्वस हो गई तो क्या अन्य महिलाएं निश्चित रूप से मुझे अक्षम समझेंगी?

अपने इन नकारात्मक विचारों का लॉजिकल मूल्यांकन करते हुए अब आप इनकी जगह पर अधिक यथार्थपरक और सकारात्मक ख्याल मन में लाएं यथा- “मैं यह संचालन कुशलता से कर पाऊंगी”। वहां कोई भी इंसान मेरी कमियां निकालने के उद्देश्य से नहीं आएगा।
यह प्रक्रिया निस्संदेह आपको अपनी सोशल ऐंग्ज़ाइटी से उबरने में बेहद मददगार सिद्ध होगा।

हर पल आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहें:

पॉजिटिव एटीट्यूड आत्मविश्वास पैदा करता है। अतः सदैव पॉजिटिव रहें और पॉजिटिव सोचें।
याद रखें लर्निंग, प्रैक्टिस एवं निपुणता आत्मविश्वास को जन्म देते हैं।

उदाहरण के लिए – यदि आपको किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए किसी ग्रुप डिस्कशन में भाग लेना है तो जी-जान से मेहनत करते हुए उसके लिए बोलने की प्रैक्टिस करें। अपनी प्रैक्टिस में कोई भी किसी भी तरह की कमी ना रखें। इस बात पर फोकस करें कि आप उसमें कैसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगी और उसके पूरे होने पर आपको नौकरी मिलने के चांसेज़ बढ़ जाएंगे। यह बात गांठ बांध लें – आप जिस चीज पर फोकस करेंगे, वही वास्तविकता बन जाती है।

अपने भीतर के डर को पहचानें:

शायनेस और सोशल ऐंग्ज़ाइटी से ग्रस्त लोग सामान्यतया यह सोचकर डरते हैं कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे? डिस्कशन में बोलते वक्त अन्य पार्टिसिपेंट्स आपके बारे में क्या सोचेंगे या राय बनाएंगे। इस ख्याल से कतई न डरें और इसे मन से बिल्कुल निकाल दें । यह दुश्चिंता आपको सताए तो भी अपने इस विचार को मूर्खता भरा या निर्मूल समझकर इस भय से मुक्त होने का भरसक प्रयास करें। इस प्रक्रिया में आपको एहसास होगा कि अन्य लोगों की अपेक्षाकृत आप स्वयं ग्रुप डिस्कशन में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर अधिक आशंकित हैं। यह सोच आपको निश्चित ही अपने इस डर से स्वतंत्र होने में आपकी मदद करेगी।

शर्मिंदगी को स्वीकारें:

अन्य लोगों के सामने शर्मिंदगी का अहसास बेहद पीड़ादाई होता है। लेकिन यह मानकर चलें यदि आप शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ाइटी से ग्रस्त है तो कभी न कभी आपको इस स्थिति से गुजरना ही पड़ेगा।

उदाहरण के लिए यदि आपकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है और आप अपने परिचयक्षेत्र में अंग्रेजी में वार्तालाप करने की शुरुआत कर रही हैं तो अपनी सोशल ऐंग्ज़ाइटी की वजह से कई बार आप गलत अंग्रेजी बोल कर शर्मिंदगी महसूस कर सकती है। लेकिन इससे आपको घबराकर अंग्रेजी बोलना छोड़ना नहीं है। जितना आप इस स्थिति को स्वीकारेंगी उतनी ही हिम्मत और लचीलापन आप अपने आप में महसूस करेंगी।

स्वयं पर फोकस करने के स्थान पर अन्य लोगों पर फोकस करें:

सोचें आप किसी ऐसी हाइफाई पार्टी में हैं जहां आप के अलावा अन्य सभी महिलाएं धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में सक्षम हैं और आप अपनी इस कमी को लेकर सोशल ऐंग्ज़ाइटी से ग्रस्त हैं। यदि आप अंग्रेजी बोलते वक्त कुछ गलत बोल बैठी तो अन्य महिलाएं आप के विषय में क्या सोचेंगी। इसलिए स्वयं के विषय में यह न सोचें कि अन्य महिलाएं आपकी अंग्रेजी के विषय में क्या सोच रही हैं वरन आप पार्टी में उपस्थित अन्य महिलाओं के विषय में सोचना शुरू कर दें। यह प्रक्रिया आपको अपनी ऐंग्ज़ाइटी से अवश्य निजात दिलाएगी। पार्टी में चुप न बैठें वरन अन्य महिलाओं से बातचीत करें।

अपनी सांसे नियंत्रित करें:

जब भी आप सोशल ऐंग्ज़ाइटी का एहसास करती हैं, आपकी सांसें तेज हो जाती हैं और आपके शरीर में ऑक्सीजन और कार्बन डाई ऑक्साइड का संतुलन गड़बड़ा जाता है। परिणाम स्वरूप ऐंग्ज़ाइटी के अन्य शारीरिक लक्षण जैसे चक्कर आना, दम घुटना, हृदय की धड़कन का बढ़ना, मांसपेशियों में तनाव प्रकट हो जाते हैं। यदि आपके साथ ऐसा होता है तो अपनी सांसों को नियंत्रित करते हुए उन्हें धीमा करें।

  • कमर सीधी रखते हुए और कंधों को रिलैक्स्ड छोड़ते हुए आरामदेह स्थिति में बैठ जाएं।
  • धीमे-धीमे गहरी सांस लें।
  • अपनी सांसों को 2 सेकंड तक थामे रखें।
  • अब धीमे-धीमे मुंह से अधिकाधिक हवा बाहर निकालते हुए सांस छोड़ें।
  • इस प्रकार नाक से धीमे-धीमे सांस लेते हुए और मुंह से छोड़ने की प्रक्रिया जारी रखें।

अपने परिचय क्षेत्र में अधिकाधिक सोशलाइज करने का प्रयत्न करें:

सोशल ऐंग्ज़ाइटी से ग्रस्त होने पर भी सोशल इवेंट में शामिल होने से कतराए नहीं वरन उन में सक्रिय रूप से भागीदारी करें। इससे आप अपने भीतर के डर को चुनौती दे सकती हैं और सोशल ऐंग्ज़ाइटी से मुक्ति पाने की राह पर निरंतर आगे बढ़ सकती है।

अन्य लोगों से भरसक बातचीत करें:

यदि आप शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ाइटी से पीड़ित हैं तो सोशल अवसरों पर बोलने का कोई मौका न छोड़ें। ऑफिस में सहेलियों के मध्य, क्लब में, रिश्तेदारों के मध्य, अपने बच्चों के स्कूल में, परिचितों के मध्य, तात्पर्य है हर संभावित परिस्थिति में बोलें एवं अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।

याद रखें आत्मविश्वास से भरपूर इंसान यह संदेह कभी नहीं पालते कि क्या प्रत्येक व्यक्ति उनकी बातों को पसंद करेगा। वरन वे अपनी बातों को शेयर करने और दूसरों से जुड़ने के उद्देश्य से बोलते हैं।

एक बार में एक ही कार्य हाथ में लें:

मल्टीटास्किंग कभी भी कतई ना करें। यह आपकी ऐंग्ज़ाइटी को बढ़ा सकता है।

ऐंन्टी ऐंज़ाइटी जीवनशैली अपनाएं:

  • कैफीन युक्त पेय पदार्थ जैसे काफी, चाय, सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स अवॉइड करें या कम से कम लें क्योंकि यह आपकी ऐंग्ज़ाइटी के लक्षणों में वृद्धि करते हैं।
  • सदैव सक्रिय रहे

यदि संभव हो तो प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे के लिए कोई भी शारीरिक गतिविधि करें। इसके लिए आप रोजाना एक्सरसाइज, वॉकिंग, स्विमिंग या नृत्य कर सकती हैं।

  • अपनी डाइट में अधिक ओमेगा फैट युक्त खाद्य पदार्थों का समावेश करें। अलसी के बीज एवं अखरोट इसके प्रमुख स्रोत हैं।
  • पर्याप्त नींद लें
    रोज 7 से 8 घंटों की नींद लें। इससे कम अवधि की नींद लेना आपकी ऐंग्ज़ाइटी में वृद्धि कर सकता है। पर्याप्त आराम आपको सामाजिक अवसरों पर शांत रहने में मदद करेगा ।
  • ऐल्कोहल का सेवन सीमित मात्रा में करें
    ऐल्कोहल ऐंग्ज़ाइटी अटैक के खतरे में वृद्धि करता है। अतः ऐल्कोहल का सेवन छोड़ दें अथवा अत्यंत सीमित मात्रा में करें।

हमारा परामर्श:

इन सेल्फ हेल्प टेक्नीक्स को कुछ समय के लिए नियमित रूप से अपनाएं। लेकिन यदि फिर भी आपकी शायनेस एवं सोशल ऐंग्ज़ाइटी में कोई सुधार नहीं आता है तो आपको प्रोफेशनल सहायता की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

उपलब्ध प्रोफेशनल उपचारों में कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी, (सीबीटी) सोशल ऐंग्ज़ाइटी को ठीक करने का सबसे बेहतरीन उपचार है। कभी-कभी अत्यंत जटिल सोशल ऐंग्ज़ाइटी के लक्षणों के निदान के लिए मेडिकेशन का परामर्श भी दिया जाता है। लेकिन मेडिकेशन अंतिम विकल्प के रूप में अपनाया जाना चाहिए क्योंकि सोशल ऐंग्ज़ाइटी की दवाइयों के अनेक नुकसान एवं साइड इफेक्ट होते हैं और यह ऐडिक्टिव होती है।

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago