कोरोना के इस काल में लेडीज अगर कुछ सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं तो वो है उनकी किट्टी पार्टीज। काफी कुछ अनलॉक हो चुका है। लेकिन पार्टी करने से अब भी हर किसी को डर ही लग रहा है। ऐसे में अगर आप भी उनमें से हैं जो अपनी सहेलियों के साथ एक बार फिर से किट्टी पार्टी ऑर्गेनाइज करना चाहती हैं तो परेशान न हों, ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही ऑनलाइन किट्टी ऑर्गेनाइज कर सकती हैं।
यकीन मानिए इसमें भी आपको उतना ही मजा आने वाला है, जितना कि आपको ऑफलाइन किट्टी में आता है। तो जानते हैं कैसे कर सकती हैं आप अपनी किट्टी का आयोजन, वो भी ऑनलाइन….
सबसे पहले तो आपको लगेगा तो किट्टी ऑनलाइन कैसे की जाए तो इसके लिए आपको अपने फोन में जूम, गूगल मीट, गोटूमीटिंग, स्काइप मीट नाऊ, हैंगाउट्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्स को डाउनलोड करना होगा। जो भी एप आप डाउनलोड करें, अपनी किट्टी के सभी सदस्यों को वही एप डाउनलोड करने के लिए कहें। इन पर आप आराम अपनी किट्टी ऑर्गेनाइज कर सकती हैं। इनमें से ज्यादातर में एक साथ 10 से ज्यादा लोगों की एक साथ मीटिंग की सुविधा होती है, बस आपको मीटिंग नहीं करनी, अपनी किट्टी करनी है।
अगर आप होस्ट हैं तो सबसे पहले आप ऑनलाइन इंवीटेशन तैयार करें। आप चाहें तो खुद बना सकती हैं, वरना ऐसे बहुत सारे एप्स और प्लेटफॉर्म हैं, जहां आपको तैयार इंवीटेशन मिलेंगे, बस आपको इन्हें अपने अनुसार भरना होगा। इसे थोड़ा क्रिएटिव और फनी रखें, ताकि इस नकारात्मक माहौल में आपका ई-निमंत्रण पाते ही आपकी सभी सहेलियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए।
इस बार पार्टी थोड़ी अलग होगी, तो मेनू भी आपको सबसे पूछ कर रखना होगा। फर्क इतना होगा कि हर कोई डिश अपने घर तैयार कर रहा होगा। आप होस्ट हैं तो मेनू तैयार करें और सबको अलग-अलग बता दें कि उसे क्या तैयार करना है। सबके खाने की चीजें भले ही अलग हों लेकिन साथ बैठकर खाने में मजा जरूर आने वाला है। हां, आप चाहें तो सभी लोग एक ही डिश भी तैयार कर सकती हैं। इससे आपको लगेगा कि आप सभी एक साथ हैं और इससे साथ बैठकर खाने का ज्यादा मजा आएगा।
ड्रेसकोड न हो तो किट्टी का मजा ही क्या। एक जैसे तैयार होकर आना ही तो किट्टी की पहचान है। इसलिए हर किट्टी का ड्रेसकोड निश्चित होता है। तो इस बार किट्टी ऑनलाइन है तो क्या हुआ, ड्रेसकोड तो निश्चित होना ही चाहिए।
आप मौसम, त्योहार या थीम के हिसाब से डेसकोड तय कर सकती हैं। जब भी किट्टी हो, हर सदस्य को ड्रेसकोड के मुताबिक ही ऑनलाइन आने को कहें। ड्रेसकोड में आने से आप सबको ऑफलाइन किट्टी जैसा मजा जाएगा, फिर यकीनन तैयार हुए भी सभी को बहुत से दिन बीत गए होंगे। ऐसे में पार्टी के लिए तैयार होना सभी को अच्छा लगेगा।
हर किट्टी की कुछ न कुछ किट्टी मनी होती है, जो हर बार इकट्ठी की जाती है। ऑनलाइन किट्टी में किट्टी मनी को ट्रांसफर करने के लिए आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे, भीम एप जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनमें से अधिकतर में पैसा सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है। इन एप्स पर आप छोटी से छोटी रकम भी ट्रांसफर कर सकती हैं। किट्टी मनी ऑनलाइन ट्रांसफर होने से किट्टी मनी इकट्ठा होने का क्रम भी नहीं टूटेगा। इसके अलावा आप तंबोला खेलने के लिए भी इन मनी ट्रांसफर एप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हर किट्टी तंबोला या हाऊजी के बिना अधूरी है। प्ले स्टोर से तंबोला एप डाउनलोड करें, उस पर आपको या किसी भी सदस्य को प्ले रूम क्रिएट करना होगा। कोड भेज कर सभी आराम से तंबोला खेल सकती हैं। अगर आप चार सदस्यों के साथ किट्टी ऑर्गेनाइज कर रही हैं तो आप लूडो भी ऑनलाइन खेल सकती हैं। इसमें भी आप ऑनलाइन प्राइज मनी या ई-सब्सक्रिप्शन जैसे प्राइज दे सकती हैं।
किट्टी में कई तरह से प्राइज होते हैं, जैसे अर्ली बर्ड्स, बेस्ट ड्रेस और छोटे-छोटे गेम्स में मिलने वाले प्राइज। इन सभी इनामों को जीतने वाली सदस्य को आप ऑनलाइन डांस, फोटोग्राफी या कुकिंग क्लास का ई-सब्सक्रिप्शन प्रदान कर सकती हैं। आप इनका महीने भर का ही सब्सक्रिप्शन लें, ताकि अगले महीने होने वाली किट्टी में गेम विनर्स को फिर से सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जा सके।
आप सभी सदस्यों को किट्टी की थीम के अनुसार अपना रूम या हॉल सजाने को कहें। इससे हर किसी को किट्टी का अलग ही फील आएगा।
कोई भी पार्टी म्यूजिक के बिना अधूरी है। आपकी किट्टी में भी म्यूजिक होना ही चाहिए। सभी सदस्यों से उनकी पसंद के मुताबिक गाने पूछें और उन्हें डाउनलोड करके एक साथ एक पैन ड्राइव में डाल लें। जब पार्टी हो तो एक-एक करके बजाएं। सभी को अपनी पसंद के गाने सुनना बहुत अच्छा लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…