आज हम इस लेख में खुशबूदार चन्दन से बने परफ्यूम बनाने की विधि का विस्तृत वर्णन करेंगे। चन्दन की सुगन्धित महक के कारण यह परफ्यूम अत्यधिक सुगंध वाला होता है। इसके अतिरिक्त चन्दन एक गुणकारी औषधीय लकड़ी होने के कारण, शरीर के लिए नुकसानदेह भी साबित नहीं होगा।
चन्दन की लकड़ी को पीसकर बनाए गए चन्दन पाउडर से निर्मित यह परफ्यूम, निम्न वर्णित विधि से आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।
चन्दन का परफ्यूम बनाने की सामग्री
1. तेल या वोडका
2. गुलाब की पत्तियाँ
3. पानी
4. बारीक़ पिसा हुआ चन्दन की लकड़ी से बना पाउडर
5. ग्लीसरीन
6. कांच की साफ बंद ढक्कन की बोतल
चन्दन का परफ्यूम बनाने की विधि
चन्दन से परफ्यूम बनाने के लिए कांच की एक साफ एवं बंद ढक्कन की बोतल लें। परफ्यूम बनाने में सुगंध के लिए सबसे अधिक आवश्यक तत्व है, शुद्ध तेल या वोडका। शुद्ध तेल अर्थात कोई भी वह तेल जिसमें अनेक चिकित्स्कीय गुण विद्यमान हो और जो शरीर के लिए नुकसानदेह नहीं हो। जैसे- बादाम का तेल, नारियल का तेल आदि। इसके अतिरिक्त इसमें ग्लिसरीन भी कुछ मात्रा में मिलाई जाती है।
सर्वप्रथम एक पैन में 3-4 गुलाब की पत्तियाँ, आवश्यकतानुसार पानी और पिसा हुआ चन्दन पाउडर डालें। अब इस मिश्रण को गैस पर मध्यम आंच पर लगभग 10-15 मिनट के लिए अच्छे से उबलने के लिए रखें। अच्छे से उबलने पर इसे गैस से उतार कर, ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस मिश्रण को छलनी की सहायता से अच्छे से छानें। अब एक स्प्रे बोतल लें। इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूँदें और तेल या वोडका डाल कर छाना हुआ मिश्रण डालें। परफ्यूम को ठंडी जगह पर स्टोर करके रख दें, जिससे यह यथावत बना रहेगा। आपका चन्दन परफ्यूम तैयार है। जब भी इस परफ्यूम का इस्तेमाल करें, इसे अच्छे से हिला लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…