प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे का आकार एक-दूसरे से भिन्न होता है। ऐसे में ये कहा जाए कि कोई एक फेसशेप काफी खूबसूरत है, तो यह सही नहीं होगा। क्योंकि प्रत्येक फेसशेप में कुछ ऐसी विशेषताएं होती हैं जो उसे अपने आप में खूबसूरत बनाती है। कुछ लोगों का कहना है कि गोल चेहरा ज्यादा खूबसूरत नहीं होता और यह आपको उम्र दराज दिखाता है। लेकिन कई बार गोल-मटोल चेहरे के लोग ही काफी खूबसूरत लगते हैं।
लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने गोल चेहरे में डबलचिन, गोल मटोल गाल और चौड़ा माथा बिल्कुल पसंद नहीं आता। और इसके लिए वे अपने चेहरे को पतला दिखाने के लिए डाइटिंग और फेशियल मसाज का सहारा लेते हैं। लेकिन इन दोनों तरीकों से चेहरे के फैट को कम करने में एक लंबा समय लग जाता है।
ऐसे में पलक झपकते ही अपने चेहरे को पतला दिखाने के लिए आप कुछ मेकअप हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप के इन तकनीकों के जरिए आप अपने चेहरे को पतला दिखाने का भ्रम जरूर पैदा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में :-
1. डार्क सर्कल्स को ढकें
अक्सर आंखों के काले घेरे आपके चेहरे को चौड़ा दिखाते हैं। ऐसे में एक अच्छे कंसीलर की सहायता से इन्हें कवर करें। कंसीलर आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के साथ ही उसे उभरा हुआ बनाने में मदद करते हैं।
2. आइब्रोज को मोटा करें
चेहरे को पतला दिखाने के लिए सबसे आसान तरीका है चेहरे के उन हिस्सों से ध्यान को भटकाना जहां परफैट है। आपके आइब्रोज आपके चेहरे को मोटा या पतला दिखाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। अक्सर देखा गया है कि पतले आइब्रोज चेहरे को गोल-मटोल दिखाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने आइब्रोज को पेंसिल की सहायता से मोटा करते हैं। तो आपका चेहरा खुद-ब-खुद पतला नजर आता है।
3. माथे को कन्टूर करना ना भूलें
अगर आपका माथा चौड़ा है तो उसे पतला दिखाने के लिए भी आप कंटूरिंग की मदद ले सकते हैं। इसके लिए डार्कशेड का कंटूरिंग पाउडर अपनी हेयरलाइन के चारों ओर लगाएं और इसे ब्लेंड करें। इस तरकीब से आपका माथा छोटा नजर आएगा।
4. नाक की गोलाई को कम करें
गोल चेहरे वाले लोगों में मोटी नाक होना आम बात है। ऐसे में अगर आप मेकअप की मदद से नाक को थोड़ा नुकीला व निकला हुआ बनाते हैं तो आपका चेहरा काफी पतला नजर आएगा। इसके लिए आपको किसी डार्क फाउंडेशन या कंसीलर की मदद से नाक को कन्टूर करना है।
सर्व प्रथम नाक के दोनों ओर दो लाइन खींचे। फिर नाक के आगे के हिस्से को शेप दें।अब ब्लेंडर की मदद से ब्लेंडकरें। नाक के बीच वाले हिस्से में कोई लाइट फाउंडेशन लगाएं जिससे आपका नाक उभरा हुआ नजरआए। अंत में नाक की लंबाई पर हाइलाइटर लगाकर इसे पूरा करें।
5. अब चीकबोंस की बारी
गालों को पतला दिखाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है, चीक बोन की कंटूरिंग। गोल चेहरे में भारी गाल आपके चेहरे को और भी मोटा दिखाते हैं। ऐसे में गालों को पतला दिखाने के लिए आप कंटूरिंग की सहायता लें सकते हैं। गाल की कंटूरिंग करने के लिए आपको कान के ऊपरी हिस्से से गुजरते हुए होंठों के किनारों तक एक लाइन खींचनी है। ये लाइन आपको अपने दोनों गालों में बनाना है। फिर इसे ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से ब्लेंड करना है।
लेकिन अभी भी यह चरण पूरा नहीं हुआ है। गालों को और भी ज्यादा परिभाषित करने के लिए आपको कोई भी लूज पाउडर लेना है।अब जहां आपने कंटूरिंग की है ठीक उसके नीचे इस पाउडर को उसी तरह से लगाना है जिस तरह से आपने कन्टूर को लगाया है। ऐसा करने से आपकी गालों की रेखाएं ज्यादा शार्प दिखाई देंगी।
6. ब्लशर लगाएं
चीकबोन की तरफ ध्यान खींचने के लिए इनमें ब्लशर जरूर लगाएं।ब्लशर लगाने से आपके गालों का फैट छुप जाएगा।
7. जॉ लाइन को शेप दें
डबलचिन को छिपाने का सबसे अच्छा तरीका है जॉ लाइन को उभारना। ऐसा करने के लिए आपको ब्रॉन्जर की जरूरत होगी। सबसे पहले ब्रॉन्जर की मदद से अपनीजॉ लाइन को शेप दें। अगर आपकी डबलचिन काफी ज्यादा है जिससे जॉ लाइन बिल्कुल नजर नहीं आ रही तो आप ब्रॉन्जर को गाल के निचले हिस्से के साथगाल के ऊपरी हिस्से परभी थोड़ा लगाएं। इसके बाद इसे ब्लेंड करदें। इस तरह से आपकी डबलचिन आसानी से छुप जाएगी।
8. हाइलाइटर से बेहतर कुछ नहीं
अगर आपने चेहरे की कंटूरिंग पूरी कर ली है तो अंत में हाइलाइटर की मदद से इसे और उभारे परिभाषित करें।चीकबोन्स, नाक, ठुड्डी पर हाइलाइटर जरूर लगाएं। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा और उभरा हुआ नजर आएगा।
9. आंखों पर ध्यान केंद्रित करें
आंखों में मेकअप करने का तरीका आपके चेहरे को पतला दिखा सकता है। जब भी किसी चेहरे पर नजर पड़ती है तो सबसे पहले ध्यान आंखों की तरफ ही जाता है।इसीलिए आपको लोगों के ध्यान को पूरी तरह से आंखों की तरफ खींचना है। इसके लिए आंखों को लाइनर और काजल की मदद से हाइलाइट करें। इसके साथ ही डार्कआईशैडो और मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी दिखाई देंगी और चेहरे का सारा ध्यान आंखों की ओर चला जाएगा।
10. होंठों को नेचुरल रखें
होंठों पर डार्क लिपस्टिक दिखने में तो काफी अच्छी लगती है, लेकिन यह आपके चेहरे को चौड़ा होने का आभास भी कराती है। इसीलिए जब आप अपने चेहरे को पतला दिखाने की तैयारी कर रहीं हों तब कभी भी होंठों पर डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल ना करें। इसके बजाय आप अपने होंठों पर लिपटिंट या फिर लाइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें जिससे आपके होंठ प्राकृतिक नजर आएं।
प्रातिक्रिया दे