Personal Care

घर पर बनायें मच्छर भगाने का हर्बल सोल्यूशन

एक मच्छर भी आदमी को बीमार बना सकता है। डेंगू, मलेरिया सहित कई ऐसी घातक बीमारियाँ हैं, जो मच्छर फैलाते हैं। घर के अंदर तो आप फिर भी सौ तरह के प्रयोग कर अपने आप को बचा सकते हैं। लेकिन घर के बाहर, छत, बालकनी, बरामदे या किसी भी खुली जगढ़ पर मच्छर भगाने के अधिकतर तरीके फ़ेल हो जाते हैं। अब आप सोचेंगे कि मार्केट में मच्छर भगाने के लिए क्रीम की कमी की भला कोई कमी है क्या? लेकिन क्या सच में यह सब क्रीम केवल प्राकृतिक चीजों से बनी है? और आपके बच्चे भी इस क्रीम का आसानी से कभी भी प्रयोग कर सकते हैं? क्या यह आपकी स्किन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालेगी?

चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम यहाँ आज आपको बताने वाले है मच्छर भगाने के कुछ ऐसे हर्बलसोल्यूशन जो आप आसानी से घर में बना सकती हैं। इससे मच्छर तो दूर भागेंगे ही और साथ ही आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा।

पेपरमिंटऑइल और नारियल का तेल

30 मि.ली. नारियल का तेल और 12 बूँदें पपेरमिंटऑइल की मिला लें। अब इस मिश्रण को एक बॉटल में स्टोर कर लें। बहार जाने से पहले 2-3 बार इस तेल को अपने हाथों और पैरों पर अच्छे से लगाएँ।

दालचीनी का तेल और पानी

10 बूँदें दालचीनी का तेल में 30-40 मि.ली. पानी मिलाए। इस सोल्यूशन को एक स्प्रेबॉटल में स्टोर कर लें। जब भी आप कहीं बहार जाए इसे अपनी बॉडी पर स्प्रे कर लें।

लहसुन का स्प्रे

यह स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए 5-6 लहसुन की कलियाँ, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच मिनरलऑइलऔर 2 कप पानी। लहसुन की कलियों को कद्दूकस कर लें और इसमें मिनरलऑइल मिलाए। इसे रात भर ऐसे ही रहने दे। सुबह इस तेल में से लहसुन निकाल लें। अब इस तेल में नींबू का रस और पानी मिलाए। आपका स्प्रे तैयार है। आप इसे अपनी बॉडी पर और घर में भी स्प्रे कर सकती हैं।

लौंग और नींबू

लौंग की तेज सुगंध के कारण यह मच्छर भगाने में कारगर माना जाता है। घर से मच्छर भगाने के लौंग और नींबू सबसे अच्छा उपाय है। एक नींबू लें और बीच में से काट दें। अब 5—6 लौंग उस नींबू में लगा दे। इस नींबू को घर में उस स्थान पर रखें जहां मच्छर सबसे ज्यादा आते हैं। इसके अलावा आप लौंग के तेल में नारियल का तेल मिलकर अपनी त्वचा पर भी लगा सकते हैं। ध्यान रहें लौंग के तेल को किसी दूसरे तेल के साथ मिलकर ही लगाया जाता हैं।

टी-ट्रीऑइल और नारियल का तेल

तेज सुगंध होने के साथ ही टी ट्रीऑइल में एंटि-सेप्टिक खूबियाँ भी हैं। जिससे यह न सिर्फ मच्छर को भगाता है बल्कि मच्छर काटने के कारण हो रही जलन और सूजन को भी कम करता है।10 बूँद टी ट्रीऑइल में 30 मि.ली. नारियल के तेल को मिलाए। जब भी बाहर जाएँ, इस तेल को लगाएँ।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago