हम सभी मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं, जिसका मुख्य काम है मेकअप में मौजूद हानिकारक रसायनों को हटाकर इनसे त्वचा की सुरक्षा करना। बाज़ार में मिलने वाले ज़्यादातर मेकअप रिमूवर उत्पादों में ऐल्कोहल, प्रिज़र्वेटिव, और इत्र जैसे घटक मौजूद होते हैं, इसलिए अक्सर वह त्वचा से हानिकारक रसायनों को हटाने की बजाय उन्हें त्वचा में फिर से समा देते हैं। इसलिए मेकअप हटाने के लिए घर पर प्राकृतिक सामग्रियों से बने मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए एक सुरक्षित उपाय है। मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। घर में ही उपलब्ध सामग्रियों की मदद से आप मेकअप रिमूवर बना सकती हैं।
होममेड मेकअप रिमूवर बनाने के तरीक़े
एलोवेरा जेल और शहद
एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाएँ। एलोवेरा जेल और शहद दोनों में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीफ़ंगल तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इसलिए इन दोनों के मिश्रण से बने प्राकृतिक मेकअप रिमूवर से चेहरे की काफ़ी अच्छी तरह सफ़ाई हो जाती है।
गुलाबजल और ग्लिसरीन
एक कटोरी में दो चम्मच गुलाबजल लें और इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन अच्छी तरह मिलाएँ। इस मेकअप रिमूवर को रुई की सहायता से चेहरे पर अच्छी तरह लगाते हुए मेकअप हटाएँ। यह काफ़ी असरदार मेकअप रिमूवर है। इससे आपके चेहरे से मेकअप की ज़िद्दी से ज़िद्दी परत भी आसानी से उतर जाएगी।
कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल
आपको इस बात पर हैरत हो सकती है कि मेकअप हटाने के लिए ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर चेहरे से मेकअप उतारने का आसान और कारगर तरीका है। यह ऑयली स्किन से भी अतिरिक्त ऑयल हटाने में असरदार है। होममेड ऑयल बेस्ड रिमूवर बनाने के लिए 1/3 टीस्पून कैस्टर ऑयल में 2/3 टीस्पून ऑलिव ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को आवश्यकतानुसार चेहरे पर अच्छी तरह लगाएँ और दो मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी में भिंगोए हुए कॉटन के साफ़ कपड़े से त्वचा साफ़ करें। आप चाहें तो इस कपड़े से चेहरे को ढँककर 1-2 मिनट के लिए चेहरे को स्टीम भी दे दें।
जोज़ोबा ऑयल और गुलाबजल
जोज़ोबा ऑयल और गुलाबजल का मिश्रण भी मेकअप रिमूवर के रूप में लाज़वाब है। जोज़ोबा ऑयल में एंटीइन्फ़्लैमेटरी गुण होते हैं और एंटीऑक्सिडेंट्स की प्रचूरता होती है। गुलाबजल से त्वचा को ताज़गी और गुलाबों की ख़ुशबू मिलती है। वैसे तो इस रिमूवर को हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ड्राई स्किन पर यह काफ़ी अच्छे रिज़ल्ट देता है। आप चाहें तो इस रिमूवर को ज़्यादा मात्रा में तैयार करके काँच की बोतल में भरकर स्टोर भी कर सकती हैं।
दूध
आप चाहें तो सिर्फ़ दूध का इस्तेमाल करके भी अपना मेकअप साफ़ कर सकती हैं। इसके लिए थोड़ा दूध लें। अगर दूध कच्चा हो तो ज़्यादा अच्छा रिज़ल्ट मिलेगा। इसमें कॉटन का साफ़ कपड़ा अच्छी तरह भिंगोएँ और इसे फ़ेस वाइप की तरह इस्तेमाल करते हुए चेहरा साफ़ करें। हेवी मेकअप हटाने के लिए आप दूध में एक चम्मच ऑल्मंड ऑयल भी मिला सकती हैं।
शहद और बेकिंग सोडा
शहद और बेकिंग सोडा से बना क्लींजर एक्सफोलीएटिंग स्क्रब और मेकअप रिमूवर दोनों के रूप में काम करता है। इसके लिए कॉटन के साफ़ कपड़े पर एक से दो चम्मच शहद रखें। अब इसपर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क दें। अब हल्के हाथों से इस कपड़े को चेहरे पर घुमाते हुए स्क्रब करें और थोड़ी देर बाद चेहरा धोकर साफ़ कर लें। आप चाहें तो चेहरा साफ़ करने के लिए फ़ेस वॉश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन ऐसा करने से आपकी त्वचा को शहद का पूरा फ़ायदा नहीं मिल पाएगा। इसलिए बेहतर है आप गुनगुने पानी में कपड़ा भिंगोकर चेहरा साफ़ करें जिससे आपको मेकअप साफ़ करने के बाद भी रातभर शहद का पोषण मिल सके।
प्रातिक्रिया दे