Personal Care

घर पर हर्बल हेयर केयर कलर बनाने के पाँच तरीके

बालों का असमय सफेद होना आजकल आम बात हो गई है। प्रदूषण और टेंशन बालों के असमय सफेद होने का मुख्य कारण है। काले बाल प्रत्येक महिला की पसंद होते हैं। बाल सफेद होने पर बालों को कलर करने के लिए कैमीकल डाई का प्रयोग करते हैं। यह बालों को काला तो कर देता है लेकिन यह बालों के साथ-साथ त्वचा को भी बहुत नुकसान पंहुचाता है। डाई में पाया जाने वाला कैमीकल अमोनिया बालों को बहुत नुकसान पहुँचाता है। इससे बचने के लिए बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने से बालों को नुकसान नहीं होता। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं। चेहरे और बालों की सारी सुन्दरता का राज आपके किचन में ही छुपा है। तो देर किस बात की। चलिए ढूंढते हैं, रसोई से बाल कलर करने के नेचुरल एवं अचूक उपाय।

1. रेड वाइन कलर/बरगंडी कलर

बालों को तेज लाल रंगने के लिए चुकन्दर प्रयोग में लाया जाता है। इसके लिए चार से पांच चुकन्दर को धो लें। अब इसके छोटे छोटे टुकड़े करके इसे ब्लेंडर में पीस लें। पेस्ट को छान लें। इस फाइन पेस्ट में एक चम्मच शहद मिला लें। अब इसे बालों में लगाकर चार से पांच घंटे लगे रहने दें। सूख जाने पर धो लें। ध्यान दें इसे पहले से शैम्पू किए बालों में ही लगायें। बालों को शैम्पू करें, कन्डीशनिंग नहीं। कन्डीशनिंग चुकन्दर का पेस्ट लगाकर धोने के बाद करें। यह भी ध्यान दें कि इस हर्बल हेयर कलर को लगाने के बाद सल्फेट फ्री कार्बोनिक शैम्पू से ही बालों को धोयें। सीधी सनलाइट से दूर रहें।
बालों को अच्छी तरह कवर करके ही धूप में जायें। जिनके बाल रूखे हों वो इस कलर में नारियल तेल मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।

2. ब्लैक कलर

बालों में ब्लैक कलर लाने के लिए आँवले का प्रयोग करें। इसके लिए एक कप ताजा हिना पेस्ट, तीन छोटे चम्मच आँवला पावडर, एक छोटा चम्मच कॉफी पावडर ले लें। इन सबको एक बाउल में चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें। बालों में चमक और शाइन लाने के लिए इसमें तीन चम्मच एलोवेरा जैल मिलाया जा सकता है। इस तैयार पैक को बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।एक घंटे बाद बालों को धो लें। यह उपाय सप्ताह में एक बार करना चाहिए।

3. कॉफी कलर

कॉफी बालों में कलर करने का असरदार उपाय है। अगर आप अपने बालों को नया और फ्रेश लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए कॉफी का इस्तेमाल करें। इसके लिए एसप्रैसो कॉफी को माइल्ड कंडीशनर में लगाकर बालों पर लगायें। फिर बालों को अच्छी तरह धो लें।
यह कलर पन्द्रह से बीस दिन तक बालों पर रहता है। यह सप्ताह में एक बार करती रहें।

4. काले बालों के लिए कड़ी पत्ता का प्रयोग

बालों को काला करने के लिए कड़ी पत्ता भी अच्छा उपाय है। इसके लिए एक पेन या कढ़ाई लें। अब इसमें दो कप नारियल तेल डाल लें। इसमें एक मुट्ठी कड़ी पत्ते को डालकर तब तक गर्म करें जब तक तेल चटक न जाये। अब इस तेल को ठंडा होने पर शीशी में भर लें। बालों को धोने से पहले इसे बालों में लगायें। फिर बाल धो दें। कुछ ही दिनों में बाल काले होने लगेंगे।

कड़ी पत्ता+दही
मुट्ठी भर कड़ी पत्ते को आधा कप दही में डालकर मिक्सी में पीस लें। फिर इसे बालों पर लगाकर आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दे। इसके बाद बाल धो लें। यह बाल काले करने का अच्छा उपाय है।

5. चौलाई की पत्तियाँ

बालों को काला करने के लिए चौलाई की पत्तियों को उबालकर इसका उबला हुआ पानी बालों पर लगायें। बालों को सूखने दें। इसके बाद साफ पानी से बाल धो लें। यह सप्ताह में दो बार करें।
बालों को नेचुरल ब्लैक करने का यह असरदार उपाय है।

डॉ.उपमा शर्मा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago