प्लास्टिक ने हमारे पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाया है, इससे तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन इस प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने के लिए बुनियादी तौर पर कैसे बदलाव लाया जाए? इसे लेकर काफी असमंजस है। दुनियाभर में हर कोई प्लास्टिक से परेशान है। चाहे इंसान हो या समुद्र, पेड़-पौधे और पहाड़ इन सभी को प्लास्टिक की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में कई देशों में प्लास्टिक पर पाबंदी को लेकर जोर शोर से मांगें भी उठ रही है।
कई देशों ने तो प्लास्टिक पर भी पाबंदी लगाई है। भारत में भी प्लास्टिक की पाबंदी को लेकर काफी मांगे उठ रही है जिस वजह से सरकार और कई संगठन भी इस क्षेत्र में पहल कर रहें हैं। अगर आप और हम भी थोड़ी कोशिश करें तो हम प्लास्टिक का निस्तारण कर सकते हैं और अपने पर्यावरण की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
इसीलिए इस महत्वपूर्ण कदम को उठाने में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पुराने अखबारों की मदद से डस्टबिन बना सकतीं हैं। इस तरह के बैग का इस्तेमाल आप छोटे-मोटे सामानों को रखने या फिर कचरा फेंकने के लिए इस्तेमाल कर सकतीं हैं। इस डस्टबिन को बनाने के लिए ना तो आपको ज्यादा सामग्रियों की आवश्यकता है, न हीं इसमें आपका ज्यादा समय लगेगा। आप 1 मिनट के अंदर भी इस डस्टबिन को तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे बनाना है।
इस कूड़ेदान को बनाने के लिए आपको सिर्फ एक अखबार की आवश्यकता है। जैसा कि आप जानते हैं आजकल मार्केट में दो तरह के अखबार पाए जाते हैं। एक अखबार वह होता है जो कि साधारण कागज से बनाया जाता है। जबकि दूसरे प्रकार के अखबार में ग्लौसी पेपर से बने अखबार पाए जाते हैं। अगर आप थोड़ा मजबूत डस्टबिन बनाना चाहतीं हैं तो इसके लिए दो अखबार का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप ग्लौसी पेपर वाले अखबार से भी मजबूत डस्टबिन बना सकतीं हैं। इस डस्टबिन बैग को बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
इसके बाद अखबार के एक कोने को पकड़ें और उसे इस प्रकार से मोड़े कि एक त्रिभुज बन जाए ।
अब अखबार को पलट दें और इसके नीचे की ओर से बचे हुए भाग को मोड़ दें।
अब मोड़े गए हिस्से को पकड़ कर ऊपर की तरफ मोड़ दें। इसी तरह अखबार के दूसरे सिरे को भी मोड़ दें।
अब इस पेपर बैग के आगे के हिस्से में निकले किनारों को आप अच्छे से मोड़कर अन्य हिस्सों के अंदर दबा दें। इस तरह से हमारा पेपर बैग तैयार है।
अगर आप चाहते हैं कि यह पेपर बैग ना खुले तो ऐसे में आप इसमें सेलो टेप या फिर स्टेपल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो सहेलियों, यह था पेपर बैग बनाने का आसान तरीका। इस तरह के पेपर बैग में आप अपनी जरूरत के कई सामानों को रख सकती हैं। इसके अलावा किचन से निकलने वाले सूखे कचरे को भी आप इस बैग में रख सकतीं हैं। अगर आप आकार में थोड़ा बड़ा बैग बनाना चाहतीं हैं तो दो अखबारों को आपस में जोड़ दें। इस तरह से आप पुराने अखबार के इस्तेमाल से पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…