डिज़ाइनर कपड़े पहनने की इच्छा हर शक्स की होती है, लेकिन जेब का ध्यान रखते हुए हम हर वक़्त डिज़ाइनर कपड़े नहीं पहन सकते हैं। लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि आपको हर बार डिज़ाइनर सूट पहनने के लिए लाखों और हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है तो? आपको लगेगा ये तो बिलकुल असंभव है। लेकिन हम आपसे यह कहेंगे कि ये बिलकुल संभव हो सकता है अगर आप कुछ चीजों का खास ख्याल रखें तो।
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप बेहद ही कम खर्चे में अपने लिए एक बेहतरीन डिज़ाइनर सूट बनवा सकती हैं। ये ऐसे टिप्स हैं जिन्हें दिल्ली में बैठी नीता भी आजमा सकती हैं और महाराष्ट्र के किसी गाँव में बैठी हुई शीला भी। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं डिज़ाइनर सूट तैयार करने के कुछ बेहद ही आसान लेकिन काम के टिप्स।
अगर आपने अपने सूट के लिए पहले ही कपड़ा खरीद कर रख लिया है और अब आप उसे डिज़ाइनर लूक देना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले उसके नेक डिज़ाइन को शानदार बनाना होगा। क्योंकि सूट में सबसे पहले ध्यान उसके नेक पर ही जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप नेक डिज़ाइन ऐसा बनवाएँ जो आपको पहनने में आसानी हो। नेक डिज़ाइन के लिए आप कुछ प्लेन बटन या फिर किसी लेस का भी प्रयोग कर सकती हैं। आपके फ़ैब्रिक पर निर्भर करता है कि आपको क्या इस्तेमाल करना है। प्रिंटेड फ़ैब्रिक हो तो प्लेन बटन और अगर प्लेन फ़ैब्रिक है तो लेस का प्रयोग। प्रिंटेड के संग प्रिंटेड चीजें आपको डिज़ाइनर लूक नहीं देंगी। एक संतुलित लूक ही आपको सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करेगा।
डिज़ाइनर सूट बनवाने का यह सबसे आसान शॉर्ट कट है। प्लेन व्हाइट फ़ैब्रिक खरीदते समय आप उस पर पैसे लगाएँ। मतलब एक अच्छी क्वालिटी का व्हाइट फ़ैब्रिक लें और उस पर अपने पसंद के रंग की लेस का प्रयोग करें। सलवार के लिए आप प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कीजिए। ध्यान दीजिएगा कि सलवार पर आपको बहुत ज्यादा डिज़ाइन नहीं देना है, आपके सूट का मुख्य आकर्षण यहाँ कुर्ती ही है, और अंत तक भी वही रहनी चाहिए।
रवीना द्वारा पहना गया यह सूट आप भी अपने लिए बेहद ही आसानी से बनवा सकती हैं। इस सूट को बनाने के लिए आपको अतिरिक्त फ़ैब्रिक की आवश्यकता जरूर होगी। प्रिंटेड फ़ैब्रिक आपको आराम से मार्केट में मिल जाएंगे। छोटे प्रिंट का इस्तेमाल कीजिए, बड़े प्रिंट इस डिज़ाइन के लिए बेहतरीन नहीं लगेंगे। नेकलाइन बनवाते समय ध्यान दें कि इसके आस पास किसी कारीगरी वाले कपड़े से पैच वर्क हो लेकिन ये वर्क किसी और रंग का न हो वरना ये बहुत ही अजीब दिखाई देगा। इस सूट की सलवार बेहद ही सिम्पल है। बस कुर्ती बनवाने में थोड़ी सी मेहनत लगेगी।
प्लेन फ़ैब्रिक के संग आप फ्लोरल पैच वर्क को आजमा कर भी अपने लिए एक सुंदर और डिज़ाइनर सूट बनवा सकती हैं। फ्लोरल लेस और पैच वर्क बड़ी ही आसानी से मार्केट में उपलब्ध होते हैं। बस आपको इनके कलर कॉम्बिनेशन पर थोड़ा सा ध्यान देना है। फूलों के रंग में बहुत ज्यादा विभिन्नता नहीं होनी चाहिए। बड़े फूल इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं।
कभी-कभी कुर्ती के डिज़ाइन को छोड़कर आपको अपनी सलवार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन ध्यान रखिए कि जब सलवार को डिज़ाइनर बना रही हैं तो संतुलन बनाए रखने के लिए कुर्ती पर ज्यादा कलाकारी न हो। सलवार के लिए आप वेल्वेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपको रिच लूक देगी। मोती या पैच वर्क से से सिम्पल सलवार को भी डिज़ाइनर सलवार में बदला जा सकता है।
व्हाइट लेस तो आपको अपने संग हमेशा ही रखना है। आप किसी भी प्लेन फ़ैब्रिक पर इसका इस्तेमाल कर डिज़ाइनर कुर्ती और सलवार दोनों ही बना सकती हैं। इस लेस की चौड़ाई अधिक न रखें। नेकलाइन और आस्तीन पर इस लेस को लगवाकर आप अपनी पुरानी कुर्ती को भी न्यू लूक दे सकती है।
अगर आप डिज़ाइनर परिधान के संग ही मॉडर्न आउटफिट पहनने की इच्छा रखती हैं तो एंकल लेंथ पैंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। यह आपके सिम्पल प्रिंटेड सूट को भी स्टाइलिश बना देगी। कुर्ती के कट को नॉर्मल तरीके से थोड़ा हटकट बना लें और साथ में एक एंकल पैंट पहन लें।
अगर आप बहुत ज्यादा कारीगरी ओर मोती वर्क में विश्वास नहीं रखती या फिर आपको ये लगता है कि इस तरह की कारीगरी आपके दर्जी द्वारा नहीं हो पाएगी तो आपको इस कट को अपना दोस्त बना लेना चाहिए। ये कट आराम से किसी भी टेलर द्वारा बनाया जा सकता है। किसी भी फ़ैब्रिक और प्रिंट के संग बन जाने वाला यह कट आपको डिज़ाइनर सूट वाला फील देगा।
अगर आप नेट का सही इस्तेमाल करती हैं तो यह आपको बेहद ही शानदार गेटअप देने की क्षमता रखता है। नेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर रंग में उपलब्ध है और प्लेन के संग यह आपको डिज़ाइन में भी आसानी से मिल जाएगा। तो बस आपको अपने कुर्ती के फ़ैब्रिक को देखकर यह तय करना है कि आपको प्लेन नेट की आवश्यकता है या फिर डिज़ाइनर नेट की। वैसे अगर आप यह तय नहीं कर पा रही हैं तो प्लेन नेट एक सुरक्षित विकल्प है।
इस वक़्त सबसे ज्यादा मेटलीक और शाइनी फ़ैब्रिक का चलन है। तो अगर आप अपने लिए एक ऐसा फ़ैब्रिक खोज लें जिसमें हल्की ही चमक हो तो ये आपको डिज़ाइनर सूट बनवाने में मदद कर सकता है। दो सिम्पल रंगों को मिलाकर एक बेहद ही प्यारा ड्रेस बनाया जा सकता है। सिम्पल सी डायमंड लेस से इसके फ्रंट को अधिक सुंदर बनाया गया है।
लटकन वर्क अगर खूबसूरती से किया जाए तो यह आपके लूक में चार चाँद लगा सकता है। विचित्र कट वाली कुर्तियों के संग लटकन वर्क जोरदार दिखाई देता है। अपने कुर्ती के फ़ैब्रिक से किसी भी गहरे रंग को चुनकर आप इस लटकन का रंग चुन सकती हैं। सिम्पल धागे वाले लटकन बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं, मोती वाले लटकन का प्रयोग करने से यहाँ आपको बचना चाहिए।
सिंगल फ़ैब्रिक से अगर डिज़ाइनर सूट बनवाना हो तो आपको उसके संग एक बेल्ट भी बनवाना पड़ेगा। इस बेल्ट को बनाने के लिए आपको अपने सूट के कलर को थोड़ा ध्यान से देखना होगा। आपके फ़ैब्रिक में से किसी एक कलर को चुन कर आप अपने लिए बेल्ट बनवा लें। या तो मार्केट से ही उस रंग का बेल्ट खरीद लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…