Fashion & Lifestyle

कम बजट में डिज़ाइनर सूट कैसे बनाए?

डिज़ाइनर कपड़े पहनने की इच्छा हर शक्स की होती है, लेकिन जेब का ध्यान रखते हुए हम हर वक़्त डिज़ाइनर कपड़े नहीं पहन सकते हैं। लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि आपको हर बार डिज़ाइनर सूट पहनने के लिए लाखों और हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है तो? आपको लगेगा ये तो बिलकुल असंभव है। लेकिन हम आपसे यह कहेंगे कि ये बिलकुल संभव हो सकता है अगर आप कुछ चीजों का खास ख्याल रखें तो।

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप बेहद ही कम खर्चे में अपने लिए एक बेहतरीन डिज़ाइनर सूट बनवा सकती हैं। ये ऐसे टिप्स हैं जिन्हें दिल्ली में बैठी नीता भी आजमा सकती हैं और महाराष्ट्र के किसी गाँव में बैठी हुई शीला भी। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं डिज़ाइनर सूट तैयार करने के कुछ बेहद ही आसान लेकिन काम के टिप्स।

1. Beautiful Neck Design

अगर आपने अपने सूट के लिए पहले ही कपड़ा खरीद कर रख लिया है और अब आप उसे डिज़ाइनर लूक देना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले उसके नेक डिज़ाइन को शानदार बनाना होगा। क्योंकि सूट में सबसे पहले ध्यान उसके नेक पर ही जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप नेक डिज़ाइन ऐसा बनवाएँ जो आपको पहनने में आसानी हो। नेक डिज़ाइन के लिए आप कुछ प्लेन बटन या फिर किसी लेस का भी प्रयोग कर सकती हैं। आपके फ़ैब्रिक पर निर्भर करता है कि आपको क्या इस्तेमाल करना है। प्रिंटेड फ़ैब्रिक हो तो प्लेन बटन और अगर प्लेन फ़ैब्रिक है तो लेस का प्रयोग। प्रिंटेड के संग प्रिंटेड चीजें आपको डिज़ाइनर लूक नहीं देंगी। एक संतुलित लूक ही आपको सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. White Fabric And Lace Work

डिज़ाइनर सूट बनवाने का यह सबसे आसान शॉर्ट कट है। प्लेन व्हाइट फ़ैब्रिक खरीदते समय आप उस पर पैसे लगाएँ। मतलब एक अच्छी क्वालिटी का व्हाइट फ़ैब्रिक लें और उस पर अपने पसंद के रंग की लेस का प्रयोग करें। सलवार के लिए आप प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कीजिए। ध्यान दीजिएगा कि सलवार पर आपको बहुत ज्यादा डिज़ाइन नहीं देना है, आपके सूट का मुख्य आकर्षण यहाँ कुर्ती ही है, और अंत तक भी वही रहनी चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Different Cut Style In Kurti

रवीना द्वारा पहना गया यह सूट आप भी अपने लिए बेहद ही आसानी से बनवा सकती हैं। इस सूट को बनाने के लिए आपको अतिरिक्त फ़ैब्रिक की आवश्यकता जरूर होगी। प्रिंटेड फ़ैब्रिक आपको आराम से मार्केट में मिल जाएंगे। छोटे प्रिंट का इस्तेमाल कीजिए, बड़े प्रिंट इस डिज़ाइन के लिए बेहतरीन नहीं लगेंगे। नेकलाइन बनवाते समय ध्यान दें कि इसके आस पास किसी कारीगरी वाले कपड़े से पैच वर्क हो लेकिन ये वर्क किसी और रंग का न हो वरना ये बहुत ही अजीब दिखाई देगा। इस सूट की सलवार बेहद ही सिम्पल है। बस कुर्ती बनवाने में थोड़ी सी मेहनत लगेगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Floral Patch Work

प्लेन फ़ैब्रिक के संग आप फ्लोरल पैच वर्क को आजमा कर भी अपने लिए एक सुंदर और डिज़ाइनर सूट बनवा सकती हैं। फ्लोरल लेस और पैच वर्क बड़ी ही आसानी से मार्केट में उपलब्ध होते हैं। बस आपको इनके कलर कॉम्बिनेशन पर थोड़ा सा ध्यान देना है। फूलों के रंग में बहुत ज्यादा विभिन्नता नहीं होनी चाहिए। बड़े फूल इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Bottom Design

कभी-कभी कुर्ती के डिज़ाइन को छोड़कर आपको अपनी सलवार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन ध्यान रखिए कि जब सलवार को डिज़ाइनर बना रही हैं तो संतुलन बनाए रखने के लिए कुर्ती पर ज्यादा कलाकारी न हो। सलवार के लिए आप वेल्वेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपको रिच लूक देगी। मोती या पैच वर्क से से सिम्पल सलवार को भी डिज़ाइनर सलवार में बदला जा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. White Lace

व्हाइट लेस तो आपको अपने संग हमेशा ही रखना है। आप किसी भी प्लेन फ़ैब्रिक पर इसका इस्तेमाल कर डिज़ाइनर कुर्ती और सलवार दोनों ही बना सकती हैं। इस लेस की चौड़ाई अधिक न रखें। नेकलाइन और आस्तीन पर इस लेस को लगवाकर आप अपनी पुरानी कुर्ती को भी न्यू लूक दे सकती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Ankle Length Pant

अगर आप डिज़ाइनर परिधान के संग ही मॉडर्न आउटफिट पहनने की इच्छा रखती हैं तो एंकल लेंथ पैंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। यह आपके सिम्पल प्रिंटेड सूट को भी स्टाइलिश बना देगी। कुर्ती के कट को नॉर्मल तरीके से थोड़ा हटकट बना लें और साथ में एक एंकल पैंट पहन लें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Cross Cut

अगर आप बहुत ज्यादा कारीगरी ओर मोती वर्क में विश्वास नहीं रखती या फिर आपको ये लगता है कि इस तरह की कारीगरी आपके दर्जी द्वारा नहीं हो पाएगी तो आपको इस कट को अपना दोस्त बना लेना चाहिए। ये कट आराम से किसी भी टेलर द्वारा बनाया जा सकता है। किसी भी फ़ैब्रिक और प्रिंट के संग बन जाने वाला यह कट आपको डिज़ाइनर सूट वाला फील देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Use of Net Fabric

अगर आप नेट का सही इस्तेमाल करती हैं तो यह आपको बेहद ही शानदार गेटअप देने की क्षमता रखता है। नेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर रंग में उपलब्ध है और प्लेन के संग यह आपको डिज़ाइन में भी आसानी से मिल जाएगा। तो बस आपको अपने कुर्ती के फ़ैब्रिक को देखकर यह तय करना है कि आपको प्लेन नेट की आवश्यकता है या फिर डिज़ाइनर नेट की। वैसे अगर आप यह तय नहीं कर पा रही हैं तो प्लेन नेट एक सुरक्षित विकल्प है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Shiny Fabric

इस वक़्त सबसे ज्यादा मेटलीक और शाइनी फ़ैब्रिक का चलन है। तो अगर आप अपने लिए एक ऐसा फ़ैब्रिक खोज लें जिसमें हल्की ही चमक हो तो ये आपको डिज़ाइनर सूट बनवाने में मदद कर सकता है। दो सिम्पल रंगों को मिलाकर एक बेहद ही प्यारा ड्रेस बनाया जा सकता है। सिम्पल सी डायमंड लेस से इसके फ्रंट को अधिक सुंदर बनाया गया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Tassel Work

लटकन वर्क अगर खूबसूरती से किया जाए तो यह आपके लूक में चार चाँद लगा सकता है। विचित्र कट वाली कुर्तियों के संग लटकन वर्क जोरदार दिखाई देता है। अपने कुर्ती के फ़ैब्रिक से किसी भी गहरे रंग को चुनकर आप इस लटकन का रंग चुन सकती हैं। सिम्पल धागे वाले लटकन बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं, मोती वाले लटकन का प्रयोग करने से यहाँ आपको बचना चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Suit With Belt

सिंगल फ़ैब्रिक से अगर डिज़ाइनर सूट बनवाना हो तो आपको उसके संग एक बेल्ट भी बनवाना पड़ेगा। इस बेल्ट को बनाने के लिए आपको अपने सूट के कलर को थोड़ा ध्यान से देखना होगा। आपके फ़ैब्रिक में से किसी एक कलर को चुन कर आप अपने लिए बेल्ट बनवा लें। या तो मार्केट से ही उस रंग का बेल्ट खरीद लें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago